Loan Guarantor बनने से पहले ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो पड़ सकता है पछताना

आज के इस दौर में बिज़नस शुरू करने या फिर अन्य कोई बड़े खर्च के लिए लोग लोन लेते है. कई बार हम हमारे दोस्तों या रिश्तेदारों के लिए Loan Guarantor बन जाते हैं. लेकिन Guarantor का मतलब सिर्फ एक कागज पर दस्तख़त करना नहीं होता, बल्कि हमारी लोन लेने की क्षमता कम हो जाती है और लोन लेने वाला व्यक्ति अगर समय पर अपना लोन नहीं चुकाता तो बैंक Guarantor से भी कर्ज वसूली कर सकता है. इसलिए लोन Guarantor बनने से पहले कुछ अहम बातों पर ध्यान देना जरुरी है.

सबसे पहले बैंक द्वारा लोन देते वक़्त कर्ज़दार की पूरी तहकीकात की जाती है. लोन के लिए आवेदन करने से पहले हमें बैंक वालों को इस बात का भरोसा दिलाना होता है कि वह कर्ज समय से चुका देंगे. हालांकि बैंक ग्राहक की बातों पर भरोसा करने के लिए उनके Credit Score और उनकी Annual Income को भी देखता है.

बैंक उस वक़्त एक लोन गारंटर की मांग भी करता है जब बैंक को लगने लगता है कि लोन लेने वाले व्यक्ति की Financial Condition कमज़ोर है, ताकि वह जो पैसे उधार दे रहे हैं उसे आसानी से वसूल किया जा सके. मगर जिस राशि के लिए आप गारंटी दे रहे हैं वह आपकी Credit Report में बकाए के रूप में दिखाई देगी, इससे आपकी लोन लेने की क्षमता पर भी असर पड़ता है.

गारंटर की प्रॉपर्टी हो सकती है नीलाम

यदि लोन लेने वाला शख्स समय पर बैंक से लिया हुआ लोन नहीं चुका रहा है, तो ऐसे में बैंक अपना बकाया पैसा वसूल करने के लिए गारंटर से संपर्क करता है. यदि इसके बाद Guarantor भी पैसे नहीं देता है तो लोन कंपनी अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए उनकी प्रॉपर्टी नीलाम करवाकर अपने पैसे वसूल कर सकती है. इसके अलावा अगर आपको भविष्य में खुद के लिए किसी तरह का लोन चाहिए होगा तो इसमें दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि जिस पैसे के लिए आपने गांरटी दी थी वह आपकी Credit Report में बकाया के रूप में दिखाई देने लगता है.

ऐसा उस वक्त होता है जब आप लोन लेते समय गारंटी के साथ तय की गई शर्तों को पूरा नहीं करते. जब बैंक आपसे लोन का पैसा EMI के रूप में देने के लिए कहता है लेकिन आपके पास चुकाने के लिए पैसे नहीं होते और आप मना कर देते हैं.

एक से ज्यादा गारंटर बनवाएं-

आप जिस दोस्त के लिए लोन के गारंटर बन रहे हैं उससे एक से ज्यादा गारंटर रखने की बात कहे, ऐसे में आप अपने दोस्त की दिक्कत के वक्त मदद भी कर सकेंगे और साथ ही अगर आप कोई लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी क्रेडिट रिपोर्ट भी बेहतर होगी. इसके साथ ही लोन के गारंटर बनने से पहले इस बात का पूरा ध्यान रखें की आपके दोस्त और रिश्तेदार की आर्थिक स्थिति अच्छी हो,ताकि समय से लोन लिए हुए राशि के पैसे को आसानी से लौटा सकें.

गारंटर बनते समय ऐसे करें जांच पड़ताल:

किसी भी व्यक्ति का गारंटर बनते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें की आप उस व्यक्ति को पहले से जानते हों और उसकी आर्थिक स्थिति के बारे में अच्छे से पता हो. ताकि लोन गारंटर बनने के बाद आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

Share Now

Related Articles

स्टार्टअप के लिए लोन चाहिए? इस एक लेख में सब जानिए

इन 5 तरीकों को अपनाकर जल्दी खत्म करें अपना बिज़नेस लोन

बिज़नेस शुरू करने के लिए भारत सरकार दे रही है करोड़ों का लोन

बिज़नेस लोन लेते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान

Business Loan Schemes: कर्ज गारंटी स्कीम और ECLGS के विस्तार को केंद्र से मिली हरी झंडी, यहां जानें सब कुछ

Business Loan: उद्योग शुरु करने के लिए बिना कुछ गिरवी रखे पायें 2 करोड़ तक का लोन, जानें भारत सरकार का बिजनेस लोन प्लान

MUDRA Yojana: बिजनेस के लिए मुद्रा योजना के तहत लोन लेकर 28 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संवारा अपना भविष्य

MUDRA Yojana: करोड़ों लोग ले चुके हैं इस सरकारी स्कीम का फायदा, आप भी बिना पैसों के शुरू कर सकते हैं खुद का बिजनेस

Share Now