नई दिल्ली: भारतीय अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे कोरोना वायरस महामारी के कहर से उबर रही है. इसके साफ संकेत देश के निर्यात और आयात में बढ़ोतरी से मिल रहे है. केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक बीते साल दिसंबर महीने में वस्तुओं का व्यापार बढ़ा है. दिसंबर 2020 में 27.15 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात हुआ, दिसंबर 2019 में हुए 27.11 अरब अमेरिकी डॉलर के निर्यात की तुलना में 0.14 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि को दर्शाता है. वहीं, दिसंबर 2020 में 42.59 अरब अमेरिकी डॉलर (3,13,407.53 करोड़ रुपये) का आयात हुआ जो दिसंबर, 2019 में 39.59 अरब अमेरिकी डॉलर (2,81,880.86 करोड़ रुपये) के मुकाबले डॉलर के लिहाज से 7.56 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और रुपये के लिहाज से भी 11.18 प्रतिशत कम है. कोरोना काल में जानिए कैसा है देश के 8 कोर उद्योगों का हाल

अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार रुपये के लिहाज से दिसंबर में निर्यात 1,99,770.58 करोड़ रुपये का हुआ वहीं दिसंबर, 2019 में निर्यात 1,92,984.47 करोड़ रुपये का हुआ जो 3.52 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि को दर्शाता है. अप्रैल-दिसंबर 2020-21 में कुल मिलाकर 258.27 अरब अमेरिकी डॉलर (19,22,790.49 करोड़ रुपये) का आयात हुआ, अप्रैल-दिसंबर 2019-20 में हुए आयात 364.18 अरब अमेरिकी डॉलर (25,62,539.91 करोड़ रुपये) रहा, दोनों वित्तीय वर्ष की तुलना में डॉलर के लिहाज से 29.08 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है और रुपये की दृष्टि से 24.97 प्रतिशत नकारात्मक वृद्धि हुई.

प्रमुख वस्तुओं/वस्तु समूह जिन्होंने दिसंबर, 2019 की तुलना में दिसंबर, 2020 के दौरान सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है उनमें अन्य अनाज (278.23%), तेल भोजन (196.92%), लौह अयस्क (69.26%), अनाज से बने और विविध प्रसंस्कृत वस्तुएँ (47.14%), जूट निर्मित फ्लोर कवरिंग (21.93%), हस्तशिल्प उत्कृष्टता सहित हाथ से बने कालीन (21.78%), कालीन (21.17%), सिरेमिक उत्पाद और कांच के बने पदार्थ (19.56%), औषध और फार्मास्यूटिकल्स (17.47%), मसाले (17.3%), इलेक्ट्रॉनिक सामान (16.31%), फल और सब्जियाँ (14.88) %), कार्बनिक और अकार्बनिक रसायन (10.79%), चावल (10.76%), मीका, कोयला और अन्य अयस्क, प्रसंस्कृत खनिजों (10.76%), कपास यार्न / फैब्स सहित खनिज / निर्मित अप, हैंडलूम उत्पाद आदि (10.35) %), मांस, डेयरी और पोल्ट्री उत्पाद (6.8%), रत्न और आभूषण (6.75%), चाय (4.51%) और इंजीनियरिंग सामान (0.3%) शामिल है.

प्रमुख वस्तुओं / वस्तु समूह जिन्होंने दिसंबर, 2019 की तुलना में दिसंबर, 2020 के दौरान नकारात्मक वृद्धि दर्ज की है उनमें पेट्रोलियम उत्पाद (-35.35%), तिलहन (-31.62%), चमड़ा और चमड़े से बने उत्पाद (-17.73%), कॉफी (-16.38%), सभी वस्त्रों का आरएमजी (-15.05%), मानव निर्मित यार्न / फैब / मेड-अप आदि (-14.56%), समुद्री उत्पाद (-14.25%), काजू (-12.04%), प्लास्टिक और लिनोलियम (-7.25%) और तम्बाकू (-4.91%) शामिल है.

वहीं, अप्रैल-दिसंबर 2020-21 की अवधि के लिए निर्यात का संचयी मूल्य 200.80 बिलियन अमेरिकी डॉलर (14,95,705.96 करोड़ रुपये) रहा जो अप्रैल-दिसंबर 2019-20 की अवधि के दौरान 238.27 बिलियन अमेरिकी डॉलर (16,77,370.97 करोड़ रुपये) का था. इस अवधि के दौरान डॉलर के संदर्भ में 15.73 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि और रुपये के संदर्भ में 10.83 की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई.

दिसंबर 2020 में गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न और आभूषण निर्यात मूल्य 22.22 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा जबकि दिसंबर  2019 में यह 21.06 बिलियन डॉलर था और इसमें 5.50 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई थी. अप्रैल-दिसंबर 2020-21 में गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न और आभूषणों के निर्यात 166.33 बिलियन अमेरिकी डॉलर का था जो 2019-20 में इसी अवधि के लिए 178.15 बिलियन डॉलर का था. इस तरह से इसमें 6.63 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई.