सरकार ने बदला निर्यात से जुड़ा यह नियम, एक्सपोर्ट इंसेंटिव पर पड़ेगा असर

बिजनेस

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने निर्यात लाभ से जुड़ा एक अहम फैसला लिया है. इसके मुताबिक मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट्स फ्रॉम इंडिया स्कीम (एमईआईएस) के तहत उपलब्‍ध कुल लाभों की उच्‍चतम सीमा लागू की गई है. विदेश व्यापार निदेशालय (डीजीएफटी) द्वारा जारी की गई एक अधिसूचना में कहा गया है कि इस योजना के तहत किसी आईईसी धारक को दिए जाने वाला कुल लाभ 1 सितंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक की अवधि के दौरान किए गए निर्यातों के प्रति आईईसी पर 2 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगा.

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने यह भी सूचित किया है कि कोई भी आईईसी धारक जिसने 1 सितंबर 2020 से पहले एक वर्ष की अवधि के दौरान कोई निर्यात नहीं किया है या एक सितंबर या उसके बाद नई आईईसी प्राप्‍त की है, वे के तहत कोई भी दावा प्रस्तुत करने के लिए हकदार नहीं होंगे. उपरोक्‍त उच्‍चतम सीमा अधोमुखी संशोधन के अधीन होगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस अवधि के दौरान एमईआईएस के तहत कुल दावा राशि सरकार द्वारा निर्धारित 5000 करोड़ रुपये के निर्धारित आवंटन से अधिक न हो.

यह अनुमान लगाया गया है कि निर्यातकों के एमईआईएस के तहत 98 प्रतिशत दावों पर इन परिवर्तनों से कोई असर नहीं पड़ेगा. ऐसे अप्रभावित निर्यातक, जो अपने उत्पादों के मूल्य निर्धारण में पहले ही एमईआईएस में भाग ले चुके हैं, उन्हें भी किसी परिवर्तन या अनिश्चितता का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्‍योंकि न तो उनके उत्‍पादों की कवरेज और न ही एमईआईएसकी दरों में कोई बदलाव होगा. एमईआईएसकी अंतिम तिथि को चार महीने की अग्रिम सूचना भविष्य में मूल्य निर्धारण निर्णयों के लिए निश्चितता प्रदान करती है.

Share Now

Related Articles

CII Poll के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर में भारतीय कंपनियों का प्रदर्शन रहा ठीक

Beauty Business: हर तरह के ब्यूटी बिजनेस में होगी तेजी से ग्रोथ, फॉलो करें ये टिप्स

भारत के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक निर्यात, FDI में भी हुई बंपर बढ़ोतरी

इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर, बुनियादी क्षेत्रों के उत्पादन में 16.8% की वृद्धि, जानें किस सेक्टर में हुआ कितना ग्रोथ

Startup Strategies: स्टार्टअप बिज़नेस में ये रणनीतियाँ सबसे ज्यादा कमाल करती हैं और बिज़नेस को ग्रोथ दिलाती हैं

यूपी के 31 हजार से ज्यादा MSME इकाइयों को मिला 2505 करोड़ का सहारा

MSME Loan: कोरोना संकट में देश के इन बैंकों ने एमएसएमई को दिया दिल खोलकर लोन, बीओएम शीर्ष पर

Economy: भारत के आठ बुनियादी उद्योगों में तेज हुई रिकवरी, उत्पादन में 56% की जबरदस्त उछाल दर्ज

Share Now