धनतेरस से पहले सोने के दाम में आई गिरावट, 50,425 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ गोल्ड

Gold

आज वैश्विक स्तर पर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई. एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.15 फीसदी गिरकर 50,425 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी वायदा 0.35 फीसदी घटकर 62,832 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इससे पहले मंगलवार सोने का वायदा भाव 836 रुपये बढ़कर 50,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. गोल्ड पर त्योहारी मांग का असर दिख रहा है. गोल्ड और सिल्वर के दामों में उतार चढ़ाव जारी है. शुक्रवार 13 नवंबर को धनतेरस है. इस दिन सोना और चांदी खरीदना शुभ माना जाता है.

मुंबई में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 50,730 रुपये है. वहीं कोलकाता में ग्राहक 52,530 रुपये में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना खरीद सकेंगे. दिल्ली में ग्राहकों को 24 कैरेट 10-ग्राम सोने के लिए 53,610 रुपये की कीमत चुकानी होगी. चेन्नई के लोगों को बुधवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना खरीदने के लिए 52,020 रुपये खर्च करने होंगे.

इससे पहले अमेरिका में स्पॉट गोल्ड सोमवार को 4.6 प्रतिशत गिर गया था. अमेरिकी मेडिसिन कंपनी फाइजर ने कोरोना वायरस वैक्सीन के तीसरे क्लीनिकल ट्रायल के सफल रहने की घोषणा की. इस खबर के बाद निवेशकों ने ऐसे स्टॉक्स में निवेश करना शुरू किया जो इकोनॉमिक ग्रोथ से लिंक्ड हैं.

अमेरिकी स्वास्थ्य सचिव एलेक्स अजार ने मंगलवार को कहा कि अगर फाइजर इंक की तरफ से कोविड-19 वैक्‍सीन ट्रायल के शुरुआती सकारात्‍मक आंकड़ें हेल्‍थ रेगुलेटर को दिए जाते हैं तो फिर दिसंबर से अमेरिकी नागरिकों को वैक्‍सीन दी जाने लगेगी.

Share Now

Related Articles

Gold Price: सोने-चांदी में खरीदारी बढ़ने से इस सप्ताह गुलजार रह सकता है सर्राफा बाजार

दिवाली 2020 शुभ मुहूर्त: त्योहार के इस मौके पर दुकान, ऑफिस और फैक्ट्री का करें शुभारंभ, जानिए कौन सी तिथियां है बहुत शुभ

धनतेरस से पहले सोने के दाम में आई गिरावट, 50,425 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ गोल्ड

दिवाली और धनतेरस पर है गोल्ड खरीदने का प्लान? जानें कहां तक जा सकता है सोने का भाव

Gold Rate Today: सोने की कीमत 198 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़ीं, 51,108 रुपए पर पहुंचा भाव

दिवाली की खुशियों को करें डबल, घर बैठे करें छोटा-मोटा व्यवसाय और कमाएं लाखों रुपये

Profitable Diwali Business: इस दिवाली ये बिजनेस आपको बना सकता है मालामाल, ऐसे करें शुरू

Festive Season 2020: त्योहारों ने जगाई बाजार की उम्मीदें, इस फेस्टिव सीजन अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Share Now