चंद दिनों में महापर्व दीपावली खुशियों का गुलदस्ता लेकर आ रही है. यह त्यौहार भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम देशों में भी पूरे हर्षोल्लास एवं परंपरागत तरीके से मनाया जाता है. इस अवसर पर सभी लोग अपने घरों को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाते हैं. आप चाहें तो इस महोत्सव को और भी ज्यादा रंगीन बना सकते हैं, अगर सजावटी सामानों का बिजनेस आप स्वयं शुरू करें. आपकी थोड़ी-सी रुचि आपके घर को खुशियों से भर देगी. ऐसी ही कुछ टिप्स हम आपको बताते हैं, इनका इस्तेमाल कर लाखों रूपये कमाएं और धूमधाम से दीपावली की खुशियां मनाएं.

घर पर बनायें सजावटी आयटमः

पांच दिनों का पर्व होने के कारण दिवाली में सजावट के सामानों की खूब मांग होती है. अगर आप सजावट के सामान बनाने और बेचने का मन बना चुके हैं तो बाजार से कुछ चीजें होल सेल में खरीद लें जैसे गोंद, विभिन्न रंगों के मोती, कुंदन, रंग-बिरंगे पेपर्स. अब तय कर लें कि आप क्या-क्या बना सकते हैं. आप सजावट की उन सारी चीजों को बनाना शुरु कर दें.

सजावटी वस्तुओं के कारोबार के लिए पंजीकरण:

अगर आप सजावटी सामानों का बिजनेस घर से शुरु कर रहे हैं तो इसके लिए किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती है. अलबत्ता अगर आप व्यवसाय के लिए दुकान शुरु करना चाहते हैं तो आपको अपने क्षेत्र के नगर निगम से अनुमति लेनी होगी. लेकिन शुरुआती व्यवसाय के लिए यह करना उचित नहीं होगा. आप घर से ही इसका व्यवसाय शुरु करें, जब कुछ पैसे आ जायें तो दुकान ले सकते हैं.

व्यवसाय के लिए आवश्यक निवेशः

इस व्यवसाय में बहुत ज्यादा पूंजी की जरूरत नहीं होती है. शुरुआत में इसमें दस हजार रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इसमें कच्चा माल और अन्य छोटे मोटे खर्च शामिल हैं. हालांकि व्यवसाय शुरु करने के स्थान और कच्चे माल की उपलब्धता के आधार पर पूंजी में थोड़ी बहुत इजाफा या कमी हो सकती है.
कितने लाभ की संभावनाः
लाभ का प्रत्यक्ष संबंध आपके माल की मांग पर निर्भर करता है. अगर आपके सामान की गुणवत्ता अच्छी है और कीमत वाजिब है तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. एक अनुमान के मुताबिक अगर सब कुछ सही है तो आप प्रतिमाह 50 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके माल की क्वालिटी, ग्राहकी तथा व्यवसाय की जगह व्यवसाय के अनुकूल हो.
इस बिजनेस से संबंधित कुछ टिप्स:
* डेकोरेशन वाली वस्तुएं बनाने के लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं. यहां पर आपको लेटेस्ट डिजाइनें और उसे बनाने की सरल विधि मालूम पड़ जाएगी.
* आपको आपकी बनाई वस्तु का प्रचार-प्रसार बहुत अच्छी तरह से करना चाहिए.
* आप अपनी बनाई हुई चीज को लोगों तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग भी कर सकते हैं. इस तरह आपकी वस्तु बड़ी संख्या में ग्राहकों तक पहुंच सकती है. इससे आपको दुगुना मुनाफा मिल सकता है.
* आप इस बात के लिए तैयार रहें कि आपको दर्शकों की पसंद के अनुरूप डिजाइनें भी तैयार करनी पड़ सकती है.
* अपने काम को कड़ी मेहनत तथा ईमानदारी से पूरा करें.
* अपना माल बेचने के लिए आप फेसबुक, इंस्ट्राग्राम इत्यादि का प्रयोग भी कर सकते हैं.
* मुनाफे को दुगुना-तिगुना करने के लिए अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बेचने की पूरी कोशिश करें.