Economy: भारत के आठ बुनियादी उद्योगों में तेज हुई रिकवरी, उत्पादन में 56% की जबरदस्त उछाल दर्ज

Economy

Index of Eight Core Industries for April 2021: कोविड-19 महामारी से जारी जंग के बीच देश के कोर सेक्टर के प्रदर्शन में बढ़िया सुधार दिख रहा है. देश के आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अप्रैल 2021 में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 56.1 प्रतिशत बढ़ा है. इस साल मार्च में आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 11.4 प्रतिशत थी. चौथी तिमाही में अनुमान से बेहतर हो सकती है देश की GDP; विदेशी इन्वेस्टर्स जमकर कर रहे निवेश

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘अप्रैल 2021 में यह उच्च वृद्धि दर काफी हद तक अप्रैल 2020 में निम्न तुलनात्मक आधार प्रभाव के कारण है. पिछले साल कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण सभी क्षेत्रों में औद्योगिक उत्पादन तेजी से घटा था.’’

अप्रैल 2021 में संयुक्त आईसीआई 126.7 पर रहा जिसमें अप्रैल 2020 की तुलना में 56.1 प्रतिशत (Provisional) की बढ़त दर्ज की गई. संक्रामक कोविड-19 की दूसरी लहर आने के कारण मार्च 2021 की तुलना में अप्रैल 2021 में आईसीआई द्वारा दर्ज किए गए आठ प्रमुख उद्योगों के माह-दर-माह उत्पादन में 15.1 प्रतिशत (Provisional) की गिरावट दर्ज की गई है.

अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2021 में प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों, इस्पात, सीमेंट और बिजली उत्पादन में क्रमश: 25 प्रतिशत, 30.9 प्रतिशत, 400 प्रतिशत, 548.8 प्रतिशत और 38.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि अप्रैल 2020 में इनमें क्रमश: 19.9 प्रतिशत, 24.2 प्रतिशत, 82.8 प्रतिशत, 85.2 प्रतिशत और 22.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी थी.

बयान के मुताबिक समीक्षाधीन माह के दौरान कोयला और उर्वरक खंड में भी वृद्धि दर्ज की गई. हालांकि, कच्चे तेल का उत्पादन अप्रैल में 2.1 प्रतिशत गिरा जबकि पिछले इसी माह में यह 6.4 प्रतिशत घटा था.

उल्लेखनीय है कि उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के आर्थिक सलाहकार कार्यालय ने अप्रैल 2021 के लिए आठ कोर उद्योगों का सूचकांक जारी किया है. आईसीआई चयनित आठ प्रमुख उद्योगों- कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्‍पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली- में संयुक्त और व्यक्तिगत उत्पादन का आकलन करता है. औद्योगिक उत्‍पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल वस्तुओं के कुल भारांक (वेटेज) का 40.27 प्रतिशत हिस्सा आठ कोर उद्योगों में ही निहित होता है.

Share Now

Related Articles

औद्योगिक उत्पादन में आया 29.3 फीसदी का जबरदस्त उछाल, जानें किस सेक्‍टर में हुई कितनी ग्रोथ

CII Poll के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर में भारतीय कंपनियों का प्रदर्शन रहा ठीक

Beauty Business: हर तरह के ब्यूटी बिजनेस में होगी तेजी से ग्रोथ, फॉलो करें ये टिप्स

भारत के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक निर्यात, FDI में भी हुई बंपर बढ़ोतरी

इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर, बुनियादी क्षेत्रों के उत्पादन में 16.8% की वृद्धि, जानें किस सेक्टर में हुआ कितना ग्रोथ

Startup Strategies: स्टार्टअप बिज़नेस में ये रणनीतियाँ सबसे ज्यादा कमाल करती हैं और बिज़नेस को ग्रोथ दिलाती हैं

यूपी के 31 हजार से ज्यादा MSME इकाइयों को मिला 2505 करोड़ का सहारा

भारत नए अवसरों की खोज में लगातार कर रहा है प्रगति, वैश्विक निर्यात बाजार में जुटायी बढ़त

Share Now