Industry 4.0: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए सरकार की एक और अनोखी पहल
नई दिल्ली: भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं. इसी क्रम में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में आयातकों और निर्यातकों की सहूलियत के लिए डीजीएफटी (विदेश व्यापार महानिदेशालय) का व्यापार सुविधा मोबाइल ऐप लॉन्च किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऐप लांच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत बार व्यापार से संबंधित सरल प्रक्रिया भी बोझिल हो जाती है और वहीं सुविधा एक बटन के स्पर्श के साथ उपलब्ध है. मोबाइल ऐप के साथ हम व्यापार को आसान करना सुनिश्चित करेंगे और उसका अंतरराष्ट्रीय व्यापार में तेजी से विकास होगा. हम कागज रहित, स्वचालित प्रसंस्करण प्रणाली, कारोबारियों के लिए सरल प्रक्रिया, विभागों के बीच डाटा का आदान-प्रदान कर डिजिटल भुगतानों और उसकी स्वीकृति की ओर बढ़ना चाहते हैं. 15 राज्यों ने पूरी की ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ सुधार प्रक्रिया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के बाद की दुनिया में तकनीक-सक्षम प्रशासन भारत के विकास और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि एकल-खिड़की प्रणाली दृष्टिकोण ने भारत में सेवाओं को तकनीकी के जरिए पहुंचाने में सक्षम बनाया है. इसने अंतिम पायदान पर बैठे लाभार्थी को स्थान आधारित बाधाओं से मुक्त कर दिया है और उसके लिए व्यापार करना आसान कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी में प्रगति अर्थव्यवस्था को विकसित करने और प्रतिस्पर्धी वैश्विक बाजार में भारतीय कंपनियों को मजबूत करने में मदद करती है.
डीजीएफटी की पहल की सराहना करते हुए गोयल ने कहा कि नया व्यापार सुविधा ऐप सही दिशा में एक कदम है क्योंकि यह विभिन्न व्यापार संबंधी प्रक्रियाओं और पूछताछ के लिए आसान ओमनी-चैनल का एक बटन से उपयोग प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि यह वास्तव में प्रधानमंत्री के विजन न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन को साकार करता है. डीजीएफटी बिजनेस के लिए ई-सर्टिफिकेट जारी करने, दस्तावेजों को मान्य करने के लिए क्यूआर स्कैन प्रक्रिया कर, एक सच्चा नेतृत्व प्रदान कर रहा है.
यह आयात और निर्यात संबंधित प्रक्रियाओं के लिए लेनदेन की लागत और समय को कम करेगा और पारदर्शिता को बढ़ाएगा. उन्होंने कहा कि व्यापार सुविधा मोबाइल ऐप आत्मनिर्भर भारत के विचार का प्रतीक है. यह पारंपरिक सोच में बदलाव का प्रतीक है साथ ही गवर्नेंस को आसान, किफायती और सुलभ बनाता है.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि व्यापार सुविधा ऐप उद्योग 4.0 के लिए तैयार है, यह निम्न सेवाएं प्रदान करता हैः
- रियल-टाइम व्यापार नीतियों की जानकारी, सूचनाएं, आवेदन स्थिति की जानकारी, ट्रैकिंग सहायता अनुरोध
- वस्तुओं के आधार पर निर्यात-आयात नीति और उनके आंकड़ों का अन्वेषण. आईईसी पोर्टफोलियो को ट्रैक करना
- एआई-आधारित 24 घंटे व्यापार संबंधित प्रश्नों के लिए सहायता देना
- डीजीएफटी सेवाएं सभी के लिए सुलभ है
- आपका ट्रेड डैशबोर्ड किसी भी समय और कहीं भी सुलभ है
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'मोबाइल' भारत एमएसएमई और विदेशी कंपनियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार के अवसर बनाता है. इसके जरिए भारतीय कंपनियों को गुणवत्ता के प्रति सचेत करेगा और वह लागत के स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनेंगे. इसके अलावा, यह 2025 तक 1 लाख करोड़ डॉलर के निर्यात और 5 लाख करोड़ डॉलर की जीडीपी बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगा.
डीजीएफटी का नया मोबाइल ऐप निर्यातकों और आयातकों की आसानी के लिए निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान करता है-
- रियल टाइम व्यापार नीति अपडेट करना और अन्य सूचनाएं उपलब्ध कराना
- कहीं भी, किस भी समय आपका ट्रेड डैशबोर्ड
- डीजीएफटी द्वारा ऐप में दी गई सभी सेवाओं की पहुंच
- वस्तुओं के आधार पर निर्यात-आयात नीति और आंकड़ों का अन्वेषण
- व्यापार संबंधित जानकारी के लिए 24 घंटे ऑनलाइन सुविधा
- अपने आईईसी पोर्टफोलियो को ट्रैक करें - आईईसी, आवेदन, मंजूरी
- आवेदन पर वास्तविक समय पर अलर्ट
- रियल टाइम में सहायता अनुरोधों पर कार्रवाई और उन पर नजर रखना
- व्यापार नोटिस, सार्वजनिक नोटिस आसानी से साझा करना.
यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. ऐप को डीजीएफटी की वेबसाइट (https://dgft.gov.in) से डाउनलोड किया जा सकेगा. इसे डीजीएफटी के निर्देश के आधार पर टीएसएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विस) ने विकसित किया है.