MSME Loan: कोरोना संकट में देश के इन बैंकों ने एमएसएमई को दिया दिल खोलकर लोन, बीओएम शीर्ष पर

बिजनेस लोन

कोविड-19 महामारी से देश के हर उद्योग पर असर पड़ा है. खासकर देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र बार-बार लगाए गए लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. पाबंदियों की वजह से कार्यबल से लेकर कच्चे माल की कीमतों तक तमाम चीजों की वजह से एमएसएमई के अस्तित्व पर चुनौती पैदा होती रही. लेकिन इस संकट की घड़ी में एमएसएमई का बैंकों ने आर्थिक मोर्चे पर खूब साथ दिया. MSME Loans: कोरोना संकट से जूझ रहे उद्यमों को राहत पहुंचाने के लिए रिजर्व बैंक ने लिया बड़ा फैसला

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) खुदरा और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को दिए जाने वाले रिण में वृद्धि के लिहाज से वित्तीय वर्ष 2020-21 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सबसे ऊपर रहा. पुणे के इस बैंक ने 2020-21 में एमएसएमई रिण में 35 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्शायी. बैंक ने क्षेत्र की इकाइयों के लिए इस अवधि में 23,133 करोड़ रुपए के रिण प्रदान किए.

चेन्नई का इंडियन बैंक दूसरे स्थान पर रहा. उसने 15.22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ एमएमएमई क्षेत्र को कुल 70,180 करोड़ रुपए का कर्ज दिया. खुदरा क्षेत्र के कर्ज के मामले में बीओएम ने करीब 25.61 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जो देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से भी ज्यादा रही. एसबीआई ने इस खंड में 16.47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.

खुदरा क्षेत्र को दिए जाने वाले कुल रिण में एसबीआई ने राशि के हिसाब से बीओएम से 30 गुना ज्यादा रिण प्रदान किया. बीओएम ने इस खंड में कुल 28,651 करोड़ रुपए का रिण दिया जबकि एसबीआई ने 8.70 लाख करोड़ का रिण प्रदान किया. आंकड़े के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा खुदरा क्षेत्र को दिए जाने वाले रिण में 14.35 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी और उसने कुल 1.20 लाख करोड़ का रिण प्रदान किया.

उल्लेखनीय है कि एमएसएमई क्षेत्र देश में कुल रोजगार में करीब 30 प्रतिशत का योगदान देता है और भारत की कुल जीडीपी में भी उसका इससे कुछ अधिक का योगदान है.

Share Now

Related Articles

एमएसएमई सेक्टर के सामने आने वाली परेशानियों को भी आपको जरूर जान लेना चाहिए

MSME Business से मिलने वाले फायदों को आपको जरूर जानना चाहिए

MSME Schemes To Get Easy Loan: एमएसएमई स्कीम्स जो बिजनेस के लिए दिलाती हैं अच्छा लोन

CII Poll के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर में भारतीय कंपनियों का प्रदर्शन रहा ठीक

Beauty Business: हर तरह के ब्यूटी बिजनेस में होगी तेजी से ग्रोथ, फॉलो करें ये टिप्स

टेक्सटाइल सेक्टर में MSME और छोटे उद्यमियों को समर्थन देने के लिए विशेष मॉडल विकसित करने की तैयारी

भारत के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक निर्यात, FDI में भी हुई बंपर बढ़ोतरी

इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर, बुनियादी क्षेत्रों के उत्पादन में 16.8% की वृद्धि, जानें किस सेक्टर में हुआ कितना ग्रोथ

Share Now