February 2021 Shubh Muhurat: दुकान, ऑफिस, फैक्ट्री शुरू करने के लिए फरवरी की ये तिथियां सर्वोत्तम, जानिए शुभ मुहूर्त
February 2021 Shubh Muhurat for Business: हर व्यक्ति चाहता है कि जब वह कोई नया कार्य शुरू करे तो उसमें सफल हो. उस अमुक कार्य में उसे भरपूर कामयाबी मिले. मेहनत और लगन के साथ शुरु किये गए अपने कार्यों से वह मान-सम्मान के साथ ज्यादा से ज्यादा आय अर्जित करे. उसका कार्यक्षेत्र शुभता और समृद्धि से फलीभूत रहे. इसमें ज्योतिष शास्त्र बहुत अहम भूमिका निभाता है. हमारे ज्योतिषाचार्य ग्रह-नक्षत्र एवं जातक की कुंडली आदि का अध्ययन कर शुभ मुहूर्त निकालते हैं. Online Business Promotion Tips: ऐसे करें बिज़नेस को ऑनलाइन प्रोमोट
हिंदू धर्म में मान्यता है कि इस तरह शुभ घड़ी एवं शुभ मुहूर्त में शुरु किये गये कार्य में किसी तरह के विघ्न आने की संभावना लगभग नहीं होती है, साथ ही अच्छे लाभ एवं शुभता प्राप्त होने की संभावना ज्यादा रहती है. अगर आप फरवरी 2021 में कोई नया व्यवसाय, फैक्टरी, दुकान, ऑफिस इत्यादि शुरु करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि इस माह में शुभ मुहूर्त की शुरुआत 14 फरवरी यानी वेलेंटाइंस डे (Valentine Day) से हो रही है. आइये जानें इस फरवरी माह में किस तिथि और समय में आप नया व्यवसाय, दुकान, कार्यालय अथवा फैक्टरी का शुभारंभ कर सकते हैं.
14 फरवरी 2021 (रविवार)
07.31 AM से 08.57 AM तक
10.22 AM से 06.27 PM तक
18 फरवरी 2021 (गुरुवार)
10.06 AM से 11.41 AM तक
01.37 PM से 06.12 PM तक
19 फरवरी 2021 (शुक्रवार)
07.07 AM से 11.37 AM तक
25 फरवरी 2021 (गुरुवार)
03.24 PM से 05.44 PM तक
27 फरवरी 2021 (शनिवार)
01.01 PM से 07.54 PM तक
28 फरवरी 2021 (रविवार)
07.18 AM से 11.02 AM तक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए साल के दूसरे महीने में कई शुभ मुहूर्त हैं. ऐसे में आप अपनी सुविधा के मुताबिक तिथि चुनकर बिजनेस से संबंधित मंगल कार्य को पूरा कर सकते है.