हर साल कई स्टार्टअप बिजनेस की शुरुआत होती है, उनमें से कुछ बिजनेस कुछ महीनों बाद ही फेल हो जाते हैं तो कुछ सफलता के नए आयाम गढ़ते हैं. आपने सक्सेसफुल व्यापार की केस स्टडी को तो जरूर पढ़ा होगा, लेकिन क्या आपने असफल व्यापार के पीछे के कारणों को जानने की कभी कोशिश की है? जब भी कभी स्मॉल बिजनेस स्टार्टअप प्लान (Small Business Startup Plan) फेल होगा उसके पीछे सबसे बड़ा और पहला कारण होगा बजट और बिजनेस में होने वाला नेगेटिव कैश फ्लो.
आपके पास भी नए स्टार्टअप बिजनेस के लिए कोई अच्छा बिजनेस प्लान (Startup Plan for New Business) हो सकता है, लेकिन उसे सफल बनाने के लिए आपको बिजनेस लांच से पहले ही कुछ महत्वपूर्ण फाइनेंशियल टिप्स के बारे में जरूर जान लेना चाहिए क्योंकि अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग के बिना स्टार्टअप बिजनेस को चला पाना बेहद मुश्किल काम होता है और उसकी सफलता की गारंटी भी कम होती है. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे फाइनेंशियल टिप्स बताने जा रहें हैं, जो आपको एक बेहतर आंत्रप्रेन्योर के रूप में स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे.
1. कैश फ्लो को समझें और व्यवस्थित बनाएं रखें (Manage Your Cash Flow & Try to Understand it)
अधिकतर आंत्रप्रेन्योर स्टार्टअप बिजनेस के लिए अच्छा बिजनेस मॉडल तो बनाने में सफलता पा लेते हैं लेकिन बिजनेस में सबसे महत्वपूर्ण बिंदु, यानि कि कैश फ्लो को समझने में भूल कर जाते हैं जब्कि यही बिंदु बिजनेस की सबसे अहम कड़ी होता है. बिजनेस में हर एक छोटी और बड़ी ट्रांजेक्शन्स का आपको लेखा-जोखा रखना चाहिए. कब और किसे, कितना भुगतान करना है या फिर कहाँ से और कितना भुगतान आपको होना है? इन सभी बातों का आपके पास डेटा होना चाहिए, जिस पर आपकी पैनी नज़र होनी चाहिए.
अगर आप कैश फ्लो को समझने में ही भूल कर जाते हैं तो चाहे कितना भी अच्छा स्टार्टअप बिजनेस प्लान (Best Startup Business Plan) क्यों न हो, उसे ग्रोथ दिलाकर आगे बढ़ाना आपके लिए बेहद मुश्किल काम हो सकता है.
2. खर्चों को करें मॉनिटर (Track Your all Expenses or Spending)
स्टार्टअप बिजनेस की शुरुआत में कई बड़े खर्चे होते हैं. ऑफिस सेटअप से लेकर टीम को हॉयर करने तक में आपको अच्छी पूंजी का निवेश करना होगा. यहाँ पर इन सभी को अच्छी तरह से मैनेज करने के लिए आपको एक अकाउंटेंट की तलाश करनी चाहिए, इसके साथ ही एक अच्छे अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग भी आपको करना चाहिए. अकाउंटेंट अपने स्किल्स और अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से आपके उन सभी खर्चों को मैनेज करके रखता है, जो बिजनेस की शुरुआत में किए जाते हैं.
इतना ही नहीं अगर इन सभी को आप अच्छी तरह से मॉनिटर करते हैं और मैनेज करते हैं तो इनकम टैक्स का भुगतान करते समय भी आपको इसकी मदद मिलती है. जब आपके पास सारा डेटा उपलब्ध होता है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होती है. इसलिए बिजनेस की शुरुआत से ही आपको इन सभी को मॉनिटर करना चाहिए.
3. शुरुआत में रखें खर्चों पर नियंत्रण (Limit Your Expenses in the Beginning)
स्टार्टअप बिजनेस की शुरुआत की एक खास बात यह होती है कि आपके हाथ में सभी चीजों का नियंत्रण होता है. आप शुरुआत से ही उन्हें व्यवस्थित करके चल सकते हैं. ठीक उसी तरह से आपको अपने खर्चों को भी व्यवस्थित करना होगा. बिजनेस की शुरुआत में आप ऐसा कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर समझे तो आपको स्टार्टिंग में ही किसी बड़े ऑफिस को खरीदने के बजाय पहले किसी अच्छी लोकेशन पर रेंट पर ऑफिस लेना ज्यादा सही रहेगा. बिजनेस की बढ़ती ग्रोथ के साथ आप बाद में ऑफिस को खरीदने का विचार कर सकते हैं.
कई दूसरे स्टार्टअप होते हैं, जो इसी तरह की गलती करते हैं और बाद में बिजनेस फेल होने के रूप में उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. आपको बस उन्हीं गलतियों से बच कर अपने स्टार्टअप बिजनेस (Best Small Business to Start) को सफल बनाने के लिए काम करना है.
4. फाइनेंशियल गोल का करें निर्माण (Make Your Financial Goal)
किसी भी टास्क का अगर लक्ष्य निर्धारित करके चलते हैं तो उसमें जल्दी और प्रभावी सफलता मिलती है. यही बात स्टार्टअप बिजनेस के लिए भी लागू होती है. शुरुआत में ही मिलियन डॉलर का बिजनेस स्थापित करने का विचार करने के बजाय आपको कुछ छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धानित करने चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए काम करना चाहिए. आप कुछ साप्ताहिक या कुछ महीने के फाइनेंशियल गोल सेट कर सकते हैं और फिर उन्हें मॉनिटर कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर उनमें बदलाव कर सकते हैं और फिर उन्हें अचीव करने के काम पर लग सकते हैं. इस तरह से जब आप फाइनेंशियल प्लानिंग करते हैं तो आप बिजनेस को आगे बढ़ाने के कई गुर सीखते हैं और भविष्य में बिजनेस में काम आने वाली कई अहम बातों का अनुभव भी करते हैं.
बिजनेस मॉडल चाहे कैसे भी हो लेकिन अगर फाइनेंशियल प्लानिंग अच्छी नहीं है तो उसे डूबने से नहीं बचाया जा सकता है. लेकिन अगर फाइनेंशियल प्लानिंग पर शुरुआत में ही अच्छी तरह से ध्यान दिया जाए तो आपकी आधी दिक्कते पहले ही खत्म हो जाएंगी और आपके बिजनेस आइडिया को सफलता जरूर मिल जाएगी. इसलिए बिजनेस की शुरुआत में ही आपको फाइनेंशियल एक्सपर्ट की मदद से एक अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग का निर्माण करना चाहिए.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर बिज़नेस को शुरुआत से समझने के लिए किसी बिज़नेस कोर्स की मदद चाहते हैं तो आपको Entrepreneurship Course का चयन जरूर करना चाहिए. जहाँ पर आपको बिज़नेस इंडस्ट्री से जुड़े बड़े उद्यमियों से बिज़नेस की बारीकियों को सीखने का अवसर मिलता है.