Career Tips: बदलते समय के साथ नई स्किल्स सीखते रहना क्यों है जरूरी
आज हर इंसान चाहता है कि वह अपने जीवन में लगातार तरक्की करता रहे और इसके लिए वह हर संभव प्रयास करता है। जितने भी सफल लोग होते हैं, वे सभी अपने जीवन में कोई ना कोई स्किल सीखते रहते हैं।
लेकिन ऐसा क्यों? सफल होने के लिए नई स्किल सीखने की ज़रूरत क्यों होती है?
नई स्किल सीखने से पहले हम मार्केट की रिसर्च करते हैं और जो मन को भाता है, जो बाजार चाहता है, उसका कॉम्बिनेशन जब बन जाता है, तो इंसान सफलता की सीढियाँ चढ़ जाता है। नई स्किल्स सीखना हमारे करियर के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।
आज जानिये बदलते समय के साथ नई स्किल सीखने की ज़रूरत क्यों है –
- सेंस ऑफ अचीवमेंट :
जब भी हम कोई नई स्किल सीखते हैं, तो उससे हमारा IQ लेवल बढ़ता है। नई स्किल सीखकर हम किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार होते हैं और हमारे लिए करियर में नए-नए मौकों के दरवाजे खुलते हैं। इस तरह से हमें एक उपलब्धि का अहसास होता है, जिससे हमारी ओवरऑल पर्सनालिटी इम्प्रूव होती है।
- लगातार ग्रोथ :
कोई भी कंपनी ऐसे इंसान को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है, जिसके पास एक्सपीरियंस के साथ-साथ कुछ स्किल्स भी हों। जब भी आप कोई नई स्किल सीखते हैं, तो यह आपके करियर में ग्रोथ के नए दरवाजे खोलती है। इससे आप अपनी नौकरी के साथ-साथ पैसिव इनकम भी कमा सकते हैं।
यदि आप ऐसी ही कोई नई स्किल सीखकर अपने करियर में सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ना चाहते हैं, तो डॉ. विवेक बिंद्रा Bada Business और GLA यूनिवर्सिटी के साथ Billionaire's Blueprint कोर्स लेकर आ रहे हैं। इस कोर्स से आप अपनी स्किल्स अपडेट करके काफी कुछ नई चीजें सीख सकते हैं और अपनी इनकम को तेजी से बढ़ा सकते हैं।
- नेटवर्किंग :
इंसान चाहे किसी भी फील्ड में हो, उसे आगे बढ़ने के लिए अपने क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ नेटवर्किंग करना ज़रूरी है। जब हम कोई नई स्किल सीखते हैं, तो उसे सीखने के लिए या तो ऑफलाइन या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को जॉइन करते हैं। उस समय हम उस फील्ड से जुड़े नए-नए लोगों से जुड़ते हैं, जिससे हमारा नेटवर्क बढ़ता है और हमारे लिए बिज़नेस और जॉब से जुड़े कई रास्ते खुलते हैं।
- आत्मविश्वास में बढ़ोतरी :
किसी भी काम को करने के लिए हमारे अंदर आत्मविश्वास होना बहुत ज़रूरी होता है। कोई नई स्किल सीखने पर हमारा ब्रेन और ज्यादा एक्टिवेट होता है। नई स्किल सीखकर हम अपने आत्मविश्वास में बढ़ोतरी कर सकते हैं। यह आत्मविश्वास हमारे करियर ग्रोथ के लिए बहुत ज़रूरी होता है।
- मोटिवेशन :
हमें रोज़ाना काम करने के लिए किसी ना किसी मोटिवेशन की ज़रूरत होती है। जब हम कोई नई स्किल सीखते हैं, तो यह हमें रोज़ाना काम करने के लिए और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए मोटिवेट करता है।
यदि इन पॉइंट्स को देखें, तो हम समझ पाएंगे कि नई स्किल्स सीखना कैसे हमारे करियर की ग्रोथ में सहायता देता है और हमारी ओवरऑल पर्सनालिटी को इम्प्रूव करता है।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा और आप कौन-कौन सी स्किल्स सीखने के लिए प्रयास करते हैं, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के Free "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।