MSME Funding Schemes 2025: छोटे व्यवसायों के लिए सरकार की नई स्कीम्स और सब्सिडी
Micro, Small and Medium Enterprises (MSMEs) को भारत की अर्थव्यवस्था का एक आधार माना जाता है। ये भारत की कुल बिजनेसेज का लगभग 95% हिस्सा बनाते हैं। ये करोड़ों लोगों को रोजगार देते हैं और भारत के export और GDP में भी अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन MSMEs के सामने फंडिंग की समस्या हमेशा से रही है। यह MSMEs के लिए बहुत बड़ी समस्या है। जरूरत भर पैसे ना होने के कारण बहुत सारे छोटे उद्योगों के पास आइडियाज और प्रोडक्ट्स होते हुए भी वो आगे नहीं बढ़ पाते हैं। बैंक से लोन लेने में परेशानियाँ, ज्यादा ब्याज और गारंटी ये सभी बहुत परेशान करते हैं।
इन्हीं समस्याओं को देखते हुए सरकार MSMEs को आगे बढ़ाने के लिए हर साल नई Funding Schemes लाती हैं। 2025 में भी सरकार ने भी कई सारी schemes और नीतियाँ शुरू की हैं जो छोटे उद्योगों के लिए नए अवसर लेकर आया है।
You May Read Also:
MSME Schemes To Get Easy Loan: एमएसएमई स्कीम्स जो बिजनेस के लिए दिलाती हैं अच्छा लोन
क्यों जरूरी है MSMEs Funding ?
MSMEs को नए प्रोडक्ट लॉन्च करने, मशीनरी खरीदने या फिर अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए Capital की जरूरत होती है। शुरुआत में नए Startups और Innovative Business Ideas को मार्केट में टिकने के लिए फंडिंग की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। MSMEs को technology, Digitalization और Modern devices की बहुत ज्यादा जरुरत होती है जिससे वो ग्लोबल मार्केट में भी टक्कर दे सकें।
2025 की नई सरकारी स्कीम्स
-
MSMEs Credit Guarantee Fund 2.0 -
सरकार ने 2025 में पुराने Credit Guarantee Fund को modify करते हुए उसको और ज्यादा मजबूत किया है। इस योजना के अंतर्गत छोटे उद्योगों को Collateral free यानी बैंक से बिना गारंटी के लोन लेना आसान हो जाएगा। इस योजना में छोटे बिजनेस को 10 करोड़ रुपये तक का लोन गारंटी का सपोर्ट मिलेगा। लोन प्रोसेसिंग आसान होगी और इससे छोटे बिजनेसमैन की बैंक पर निर्भरता बढ़ेगी।
You May Read Also:
MSME Startup In India: इन सरकारी योजनाओं से दें अपने बिज़नेस को ग्रोथ
-
Green MSME Funding Scheme -
यह scheme Sustainability और Green Energy को बढ़ावा देती है। जो MSMEs Solar Power, रीसाइक्लिंग, EV components और ग्रीन प्रोडक्ट्स बनाते हैं उन्हें सस्ता लोन मिलेगा। Interest Rate नॉर्मल Interest Rate से 2% कम होगी। यह scheme फ्यूचर को ग्रीन मार्केट से जोड़ सकती है।
-
Digital MSME Growth Scheme -
सरकार ने 2025 में MSMEs के Digitalization पर ध्यान देते हुए यह Scheme निकाली है। इस Scheme के तहत ERP Software, E-commerce प्लेटफॉर्म, Cyber Security और Digital Payment Infrastructure के लिए फंडिंग मिलेगी। छोटे बिजनेस अपने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन Marketplace पर बिना किसी परेशानी के बेच पाएंगे। सरकार इस पर 50% तक सब्सिडी दे रही है।
-
Mahila Udyamita Protsahan Yojana -
इस योजना का उद्देश्य Entrepreneurship में महिलाओं को बढ़ावा देना है और आर्थिक विकास में उनके योगदान को बढ़ाना है। इस योजना के तहत महिलाओं को आसान शर्तों पर 2 करोड़ रुपये तक का बिजनेस लोन मिलेगा। Interest Rate कम होगा और Payment Period बाकी के लोन से लंबी होगी।
You May Read Also:
एमएसएमई सेक्टर के लिए बैंकों ने खोला खजाना, कोरोना काल में दिए 1.5 लाख करोड़ के आसान लोन
-
Export Promotion Funding Scheme -
इस योजना का उद्देश्य ग्लोबल मार्केट में भारत की MSMEs को मजबूत करना है। इस योजना के तहत Export करने वाले छोटे उद्योगों को Working Capital और Trading Finance मिलेगा। Export पर लगने वाले Tax और Charges पर सरकार सब्सिडी देगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा Textile, Handicraft, Auto Component, और Food Processing को मिलेगा।
MSMEs के लिए इन स्कीम्स के फायदे -
इन स्कीम्स के सहारे कैश फ्लो बना रहेगा, बिजनेस चलाने के लिए जरूरी कैश की परेशानी दूर होगी। नई मशीनरी और डिजिटल टूल्स यूज करना आसान होगा। MSMEs की पहुँच ग्लोबल मार्केट तक होगी, उन्हें ग्लोबल exposure मिलेगा। बिजनेस बढ़ने से रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे। ग्रीन MSME से पर्यावरण और बिजनेस दोनों को फायदा होगा, सस्टेनेबल ग्रोथ बढ़ेगा।
You May Read Also:
महिलाएं भी बन सकती हैं सफल MSME, लेकिन कैसे, जानिए विस्तार में
चुनौतियाँ -
ये स्कीम्स बहुत फायदेमंद और मदद करते हैं, लेकिन MSMEs के लिए कुछ दूसरी चुनौतियाँ भी हैं। जैसे-
कई बार ऐसा भी होता है कि लोगों को या छोटे उद्योगों को इन स्कीम्स के बारे में पता ही नहीं होता या फिर पूरी जानकारी नहीं होती। बैंक और NBFC का काम भी ज्यादा paperwork वाला होता है, जिससे लोन लेने का प्रोसेस मुश्किल बन जाता है। Digitalization तो बहुत अच्छी है पर डिजिटल टूल्स सबको जल्दी समझ नहीं आती, Digitalization और नई मशीनरी को यूज करने के लिए ट्रेनिंग की जरूरत होती है। विदेशी कंपनियों से कॉम्पिटिशन बिल्कुल भी आसान नहीं है।
निष्कर्ष (Conclusion) -
सरकार ने 2025 में कई सारी नई स्कीम्स निकाली हैं जैसे- Credit Guarantee, Digital Support, Green Energy, Women Entrepreneurship, Export Promotion । इन सभी स्कीम्स का उद्देश्य MSMEs को आसान और सस्ता लोन, MSMEs को ग्लोबल मार्केट तक पहुँचाना, Digitalization, महिलाओं को Entrepreneurship में आगे बढ़ाना है। ये सभी स्कीम्स MSMEs को बहुत तेजी से आगे बढ़ने में मदद करेंगे। अगर MSMEs इन स्कीम्स की पूरी जानकारी लेकर इनका सही तरीके से यूज करें तो भारत की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान कर सकेंगे और आने वाले समय में “Make in India” और “Atmanirbhar Bharat” के मिशन को पूरा करने में भी बहुत बड़ा योगदान देंगे।
अगर आप भी Business में Low Sales की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो ये Article आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा अगर आप Business में किसी भी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं और एक एक्सपर्ट सलाह चाहते हैं तो Leadership Funnel Program के इस लिंक पर क्लिक करके अभी हमसे संपर्क करें।