Effective Communication Skills से कैसे बदल सकती है आपके करियर और बिज़नेस की दिशा? 

आपके बात करने का अंदाज ही सामने वाले व्यक्ति को आपसे जोड़ सकता है और आपसे अलग भी कर सकता है। इसीलिए बहुत ज़रूरी है कि आप Effective Communication Skills को सीखें। ये समझें कि ये Skills किस तरह से ना सिर्फ़ आपकी डेली लाइफ को बेहतर बनाएंगे बल्कि आपके Business और करियर की ग्रोथ में भी बहुत अहम भूमिका निभाती हैं।

Business में अपने ग्राहकों पर अपना प्रभाव बनाने के लिए Effective Communication Skills हमेशा आपके काम आती हैं। आज इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि Good Communication Skills क्या होती हैं और उन्हें किस तरह से और बेहतर बना सकते हैं?

You May Read Also:

सफल उद्यमी बनने के लिए बेहतर कम्युनिकेशन स्किल्स हैं जरूरी

क्या है प्रभावी संचार (what is Effective Communication):

जब कोई व्यक्ति अपनी बात कहते समय अच्छे और प्रभावी शब्दों का चयन करता है और बड़ी ही खूसूरती के साथ अपने वाक्यों को पूरा करता है, उसे प्रभावी संचार कहा जाता है. प्रभावी संचार में स्पीकर की बात प्रवाभी होने के साथ ही अर्थ पूर्ण भी होती है. अच्छा संचार किसी भी क्षेत्र में कामयाबी का रास्ता बनाता है. अगर आप अपनी बात बड़े प्रभावी ढंग से कहने में निपुण हैं तो यकिन मानिए आप अपनी वाणी से हर किसी को न सिर्फ प्रभावित कर पाते हैं बल्कि लाखों लोगों के बीच अपनी छवि का निर्माण भी कर लेते हैं.

You May Read Also:

Public Speaking Skills निखारें 5 टिप्स

कैसे मिलती है करियर में सफलता:

वैसे तो संचार कई तरह के होते हैं, लेकिन बिज़नेस या फिर आपके करियर में लिखित और मौखिक संचार (Written & Verbal Communication) का सबसे ज्यादा महत्व होता है. यें दोनों ही किस्म के संचार आपके व्यवसायिक करियर में अहम भूमिका निभाते हैं. जितने प्रभावी तरीके से अपने कलीग या साथी कर्मचारियों को आप काम की ब्रीफ देंगे उतनी ही प्रभावी छवि का निर्माण आप उनके बीच कर पाएंगे.  एक स्टडी के अनुसार एक प्रभावी वक्ता या स्पीकर किसी भी कंपनी को बखूबी संचालित करता है. यही कारण भी है कि अच्छी स्पीकिंग  स्किल्स (Speaking Skills) वाले व्यक्ति की हर जगह पर ज्यादा मांग होती है.

You May Read Also:

बिज़नेस ग्रोथ के लिए अपनाएं ये Communication Frameworks

किन बातों का रखें ध्यान:

कम्युनिकेशन में आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान भी रखना होगा. हमेशा याद रखें कि किसी भी ऐसे शब्दों को अपने संचार में शामिल नहीं करना चाहिए जो किसी को हानि पहुंचाए.  ऐसी शब्दावली जो किसी व्यक्ति विशेष को प्रभावित करने के बजाय उन्हें भ्रमित करे, ऐसे वाक्यों को अपने संचार में बिलकुल भी शामिल न करें.

अगर आप भी Business में Low Sales की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो ये Article आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा अगर आप Business में किसी भी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं और एक एक्सपर्ट सलाह चाहते हैं तो Leadership Funnel Program के इस लिंक पर क्लिक करके अभी हमसे संपर्क करें।

Share Now
Share Now