World Entrepreneurs' Day 2020: दूसरों को जागरूक कर उद्यमिता, इनोवेशन और नेतृत्व का मनाए जश्न
एक उद्यमी बेरोजगारी के मुद्दों को हल करके और उद्यमिता के बारे में जागरूकता पैदा करके देश की अर्थव्यवस्था को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. शुक्रवार को विश्व उद्यमी दिवस (World Entrepreneurs' Day 2020) है. यह दिन उद्यमियों के बुलंद हौसले को सलाम करता है, जो हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं ताकि देश की वित्तीय स्थिति को बढ़ावा देने के लिए कुछ नया करते रहते हैं जिससे देश आगे बढ़ सके.
हम सभी जानते हैं कि इस समय भारत कोरोना वायरस (Coronavirus) से प्रभावित है और देश की आर्थिक स्थिति ने पिछले कुछ महीनों में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. हालांकि, भारतीय उद्यमी इस वित्तीय अस्थिरता का सामना करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. ये उद्यमी न केवल अपने लेटेस्ट इनोवेशन के साथ भारत की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ा रहे हैं, बल्कि अपने नेतृत्व कौशल (Leadership skills) के माध्यम से जागरूकता भी फैला रहे हैं. विश्व उद्यमी दिवस 2020 इन मेहनती उद्यमियों को भारत के व्यापार क्षेत्र को आगे बढ़ाने की उनकी सभी कोशिशों को सम्मानित करने के लिए है.
यह विशेष दिन फाउंडर, मैनेजर्स, प्रोड्यूसर्स, कॉन्ट्रैक्टर्स, उद्योगपति, इनोवेटर्स, एडमिनिस्ट्रेटर और डिजाइनर्स को समर्पित है. वैश्विक उद्यमिता विकास संस्थान (Global Entrepreneurship Development Institute) के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में भारत उद्यमिता विकास में 137 देशों में से 68 वें स्थान पर है.
उद्यमियों को सफलता के लिए वैश्विक बाजार में अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए 3 Cs की आवश्यकता होती है, Capital, Courage and Conviction यानी पूंजी, साहस और दृढ़ विश्वास. यह कहा जाता है कि एक उद्यम और उद्यमियों के इनोवेशन के बिना, उत्पादकता में वृद्धि और नई नौकरियां अकल्पनीय हैं. विश्व उद्यमी दिवस 2020 के माध्यम से, कांफ्रेंस, वर्कशॉप्स और मीटिंग्स जैसे इवेंट्स से लीडरशीप, इनोवेशन, क्रिएटिविटी, डिजाइन, उद्यमशीलता और अन्य संबंधित विषयों के बारे में जागरूकता फैल सकती है.