गांव में बिज़नेस कैसे शुरू करें: Best Village Business Ideas 2025
भारत को गांवों का देश कहा जाता रहा है लेकिन समय के साथ अब भारत के ये गांव भी मॉडर्न तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। गांव के ज़्यादातर युवा आज के समय में पढ़ने लिखने के बाद शहर में एक अच्छी जॉब करना चाहते हैं। इसके साथ ही कुछ युवा ऐसे भी हैं जो गांव में रहकर अपना ही कुछ Business करने की इच्छा रखते हैं।
Business करने के लिए सिर्फ़ शहर में ही नहीं बल्कि गांव में भी बहुत सारे Business Options होते हैं जिनसे एक अच्छी कमाई भी की जाती है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि साल 2025 में वो कौन से Business Ideas हैं जो गांव में एक बेहतरीन बिजनेस साबित हो सकते हैं। चलिए जानते हैं वो Business क्या हैं और आप उन्हें किस तरह से शुरू कर सकते हैं।
You May Read Also:
5 लाख रुपये के अंदर शुरू करने के लिए बेस्ट बिजनेस आइडियाज
2025 में, कम निवेश में गांव में हिट होंगे ये बिजनेस Village Business Ideas
2025 में गांव में चलने वाले सफल बिजनेस आइडिया:
- हैंडीक्राफ्ट्स और हैंडलूम बिजनेस
- उर्वरक और बीज भंडार
- अनाज खरीद बिक्री बिज़नेस
- डेयरी केंद्र
- किराना स्टोर
- मेडिकल स्टोर
- पोल्ट्री फार्मिंग
- टेलरिंग शॉप
- इंटरनेट सेवाएं
- आटा चक्की
- कोचिंग सेंटर
- डायग्नॉस्टिक सेंटर
- सोलर पावर सर्विस सेंटर
- होममेड फूड प्रोडक्ट्स बिजनेस
- परिवहन सेवा
अगर आप गांव में कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो ऊपर दिए गए सभी बिजनेस आइडियाज आपके काम आ सकते हैं। आइए गांव में चल रहे इन सफल बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
-
हैंडीक्राफ्ट्स और हैंडलूम बिजनेस (Handicrafts and Handloom Business)
-
हर गांव और शहर की अपनी कोई खास कला ज़रूर होती है। उसी पारंपरिक कला के शिल्प और कढ़ाई बुनाई के प्रोडक्ट्स को बनाकर बिजनेस आसानी से शुरू किया जा सकता है। सबसे पहले ये तय करें आप अपने बिजनेस के लिए किस तरह कौन सा प्रोडक्ट को बनाना चाहते हैं। इन प्रोडक्ट्स में मिट्टी के खिलौने, जूट के बैग, बांस की टोकरियां, साड़ियां, दुपट्टे और चादरें भी हो सकती हैं।
हैंडीक्राफ्ट्स के इस बिजनेस के लिए आपको MSME के तौर पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इससे आपको बहुत सी सरकारी योजनाओं के तहत सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा। अपने घर से ही आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट्स जैसे एमेजॉन, फ्लिपकार्ट पर भी इन प्रोडक्ट्स को आप बहुत आसानी से बेच सकते हैं।
-
उर्वरक और बीज भंडार :
गाँवों में कई लोग आजीविका के लिए खेती पर निर्भर करते हैं, अब यदि खेती है, तो उसके लिए बीज, उर्वरक और खेती से जुड़ी अन्य चीजों की ज़रूरत तो पड़ेगी ही। इसके लिए आप ग्रामीण क्षेत्र में खाद एवं बीज भंडार की दुकान खोल सकते हैं।
वैसे तो आप 1 से 2 लाख के इन्वेस्टमेंट के साथ अपनी यह दुकान खोल सकते हैं, लेकिन अगर आप कम से कम 5 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो आप इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ लाइसेंस भी लेने होंगे। यदि आप इसे सही तरीके से करते हैं, तो आप 20 से 25% तक का मुनाफा कमा सकते हैं।
You May Read Also:
-
अनाज खरीद बिक्री बिज़नेस :
जब भी फसल पककर तैयार हो जाती है, तब किसान अपनी फसल को उचित दाम पर बेचना चाहते हैं और इसके लिए वे अनाज मंडियों का रुख करते हैं। यदि आप आर्थिक रूप से मजबूत हैं और थोड़ा ज्यादा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस हो सकता है। इसके लिए आपको अपनी स्थानीय निकाय से गुमास्ता करवाना होगा और साथ ही फ़ूड लाइसेंस भी लेना होगा। इसके अलावा आपको एक गोदाम की भी आवश्यकता होगी, जहाँ आप अनाज को सही तरीके से स्टोर करके रख सकें।
-
डेयरी केंद्र (Dairy ):
गाँवों में खेती के साथ-साथ लोग पशुपालन भी करते हैं। जिन किसानों के पास ज्यादा पशु होते हैं, वे उनका दूध निकालकर आसपास के डेयरी केंद्रों पर बेचते हैं। ये डेयरी केंद्र किसानों से दूध खरीदकर आगे किसी दूध डेयरी से जुड़ी कंपनी जैसे अमूल या मदर डेयरी को बेचते हैं। यह बिज़नेस आप बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं, इसके अलावा सरकार इस बिज़नेस के लिए लोन और सब्सिडी भी उपलब्ध करवाती है।
-
किराना स्टोर :
किराना का बिज़नेस एक एवरग्रीन बिज़नेस होता है। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं, तो आप एक छोटा और मध्यम आकार का किराना स्टोर खोल सकते हैं। किराना स्टोर छोटा हो, मध्यम हो या बड़ा, इसका निश्चय आप अपने गाँव की जनसँख्या के हिसाब से कर सकते हैं। यदि आपका गाँव आसपास के गाँवों में बड़ा है तो आप वहां एक बड़ा और थोक किराना स्टोर भी खोल सकते हैं। गाँवों में किराना स्टोर खोलना आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है।
-
मेडिकल स्टोर (Medical Store) :
यदि आपने बी फार्मा किया हुआ है, तो आप मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं। आजकल गाँवों में भी लोग दवाइयों का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं, ऐसे में यदि आप ग्रामीण कस्बे में मेडिकल स्टोर खोलते हैं, तो आपकी कामयाबी के ज्यादा चान्सेस हैं। इसके लिए आपको किसी एक गाँव का चयन करना होगा, जो थोड़ा बड़ा हो और आसपास के गाँवों के लोग भी आसानी से वहां पहुँच सकते हों।
You May Read Also:
- पोल्ट्री फार्मिंग (Poultry Farm):
गाँव में बिज़नेस करने के लिए मुर्गी पालन एक अच्छा बिज़नेस आईडिया है। आप अपनी खेती की ज़मीन में से थोड़ा सा हिस्सा इसके लिए रख सकते हैं। आजकल कई सारी कंपनियां भी इस काम में आपकी मदद कर सकती हैं।
ये कंपनियां आपको मुर्गी पालन करने के लिए ट्रेनिंग भी देती हैं और जब आपके पास मुर्गे- मुर्गियों की संख्या बढ़ जाती है, तो ये आपके पास से इन्हें कलेक्ट भी कर लेती हैं। आपको मुर्गे- मुर्गियों के लिए दाने पानी का इंतज़ाम करना होगा और यह भी ध्यान रखना होगा कि इन्हें कोई बीमारी ना हो जाए। आपको कुत्ते बिल्लियों से इनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा।
-
टेलरिंग शॉप (Tailoring Shop) :
अगर आप में अच्छे कपड़े सिलने का हुनर है, तो आप गाँव में टेलरिंग शॉप भी खोल सकते हैं। आज भी कई लोग अपने हिसाब से कपड़े सिलवाकर पहनना पसंद करते हैं। इसके लिए आपको कपड़ों के अलग-अलग तरह के स्टाइल और ट्रेंड में चल रहे फैशन के बारे में अपडेट रहना होगा, ताकि आपके ग्राहक आपसे हमेशा खुश रहें।
- इंटरनेट सेवाएं (Internet Services):
आज गांवों में भी शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ने के कारण गाँव के बच्चों को भी आज इंटरनेट सेवाओं की ज़रूरत पड़ती है। चाहे एनुअल एग्जाम और यूनिवर्सिटी एग्जाम का फॉर्म भरना हो या किसी गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई करना हो, गाँव में अगर आप एक इंटरनेट शॉप शुरू करते हैं, तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको एक अच्छा कंप्यूटर सिस्टम और एक अच्छे हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की ज़रूरत होगी। बीएसएनएल और अन्य प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां लीज्ड इंटरनेट कनेक्शन प्रोवाइड करवाती हैं। इसके अलावा कई कंपनियां एयर फाइबर के जरिए वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस भी प्रोवाइड कर रही हैं।
You May Read Also:
Small Business Idea:- 5 हजार में शुरू करें ये शानदार बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
-
आटा चक्की (Flour Mill) :
पहले के समय में गाँव के हर घर में हाथ से चलने वाली आटा चक्की हुआ करती थी, लेकिन आज गाँवों में आटा चक्की का बिज़नेस करना लाभदायक हो सकता है। इस आटा चक्की में आप गेहूं, बेसन या किसी भी अनाज का आटा पीस सकते हैं, इसके लिए आप एक मोटर वाली आटा चक्की खरीद सकते हैं जो 1 या 2 होर्सपावर की होती है।
-
कोचिंग सेंटर (Coaching Centre):
एक समय था, जब गाँव के लोग पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते थे, लेकिन अब गाँवों में भी लोग चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़ें। ऐसे में अगर आप शिक्षित हैं और लगभग सभी विषयों की अच्छी नॉलेज रखते हैं, तो आप भी अपने गाँव में कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं। इससे आप ना सिर्फ बहुत कम इन्वेस्टमेंट में अच्छी कमाई कर सकते हैं, बल्कि अपने गाँव में इज्जत भी कमा सकते हैं।
-
डायग्नॉस्टिक सेंटर (Diagnostic Centre) :
गांव के इलाकों में बड़े हॉस्पिटल्स आस पास मौजूद नहीं होते हैं। ऐसे में हर छोटे टेस्ट के लिए बड़े हॉस्पिटल जाना लोगों के लिए काफी महंगा और असुविधाजनक होता है। इसीलिए गांव में एक डायग्नॉस्टिक सेंटर खोलना काफ़ी अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है।
डायग्नॉस्टिक सेंटर खोलने के लिए सबसे पहले आपको स्वास्थ्य विभाग की ओर से लाइसेंस लेने की ज़रूरत होती है। आपको अपनी लेबोरेटरी भी खोलनी होगी जिसके लिए आपको National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories से लाइसेंस लेना होगा। अपने सेंटर के लिए एक अच्छी लोकेशन चुनें जहां मेडिकल स्टोर या फिर कोई क्लिनिक मौजूद हो।
-
सोलर पावर सर्विस सेंटर (Solar Power Service Centre)
गांव के इलाकों में शहर के मुकाबले बिजली सप्लाई कम होती है, जिसकी वजह से वहां के लोगों को कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में सोलर पॉवर सर्विस सेंटर खोलना एक टिकाऊ बिजनेस आइडिया है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले एक अच्छी जगह ढूंढे। किसी बड़ी सोलर कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप भारत सरकार की कई सारी बिजनेस योजनाओं के तहत सब्सिडी भी हासिल कर सकते हैं।
-
होममेड फूड प्रोडक्ट्स बिजनेस (Homemade Food Products Business)
खाने पीने के सामान जैसे अचार, पापड़, चटनी और मुरब्बा जैसी चीजों की मांग गांव से लेकर शहर तक रहती है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में इन होममेड फूड प्रोडक्ट्स का बिजनेस शुरू करना काफी फायदेमंद बिजनेस हो सकता है। गांव की महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए भी ये बिजनेस काफी बेहतर है। इस बिजनेस को वो घर बैठे शुरू कर सकती हैं और घर से इसे चला भी सकती हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) की तरफ से फूड लाइसेंस लेने की ज़रूरत होती है। इस तरह के बिजनेस के लिए प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन योजना और MSME योजनाओं के तहत कई तरह की सब्सिडी भी सरकार की तरफ से दी जाती है।
-
परिवहन सेवा बिजनेस (Transportation Service Business) :
ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसपोर्टेशन सर्विस एक सफल बिजनेस साबित हो सकता है। ये बिजनेस वहां के लोगों और खुद उस बिजनेसमैन दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। गांव से शहरों तक की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए ये बिजनेस बहुत ज़रूरी है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको ये तय करना होगा कि आप यात्री सेवा शुरू करना चाहते हैं या फिर गुड्स ट्रांसपोर्ट शुरू करना चाहते हैं। उन क्षेत्रों का पता करें जहां इस सर्विस की सबसे ज्यादा ज़रूरत हैं। इसके बाद अपनी सर्विस के हिसाब से रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस से लाइसेंस हासिल करके आप अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
और भी पढ़े: New Business Ideas in Hindi
आमतौर पर यह माना जाता है कि बिज़नेस सिर्फ शहरों में ही चलते हैं लेकिन आज शहरों के साथ-साथ गांवों में भी लोग बिज़नेस करने लगे हैं। इसके साथ ही अब सरकार भी बिज़नेस शुरू करने के लिए कई तरह की नई-नई योजनाएं चला रही है। अगर आप भी गाँव में अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, तो ये बिज़नेस आइडियाज आपके लिए बड़े काम के हो सकते हैं।
अगर आप भी Business में Low Sales की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो ये Article आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा अगर आप Business में किसी भी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं और एक एक्सपर्ट सलाह चाहते हैं तो Leadership Funnel Program के इस लिंक पर क्लिक करके अभी हमसे संपर्क करें।