बिज़नेसमैन का परिवार ही बिज़नेस कर सकता है, वो दिन अब पुराने हो चले हैं. आज के दौर में अगर आप हुनरमंद हैं और अपनी तरक्की के लिए मेहनत करने में भरोसा रखते हैं तो आप भी एक सफल बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं और उसे ऊंचे मुकाम तक भी पहुंचा सकते हैं. आज हम मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़े ऐसे बिज़नेस (Manufacturing Business Ideas) के बारे में आपको बताने वाले हैं, जिन्हें आप शुरू कर सकते हैं और सफलता पा सकते हैं. भारत में इन मैन्यूफैक्चरिंग बिज़नेस (Manufacturing Business Ideas in India) की आने वाले दिनों में काफी डिमांड होने वाली है.

ऑर्गेनिक सोप (Organic Soap): कोरोना (Covid 19) काल ने लोगों को कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से दूरी बनाना सिखा दिया है. अब लोग कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के बजाय नैच्युरल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स (Natural & Organic Products) का उपयोग करना ज्यादा सही समझते हैं. अगर आप किसी बिज़नेस की शुरुआत का मन बना रहे हैं तो हैंडमेड या ऑर्गेनिक सोप मैन्यूफैक्चरिंग बिज़नेस का शुभारंभ आपके लिए सबसे बेहतर बिज़नेस में से एक हो सकता है. ऑर्गेनिक सोप मैन्यूफैक्चरिंग के लिए आपको कच्चा माल और कुछ मशीनों की आवश्यकता होगी, लेकिन अगर आप हैंडमेड साबुन बनाना जानते हैं तो यह सोने पर सुहागा जैसी बात होगी. इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको तीन से चार लाख रुपयों की आवश्यकता होगी, लेकिन सही रणनीतियों और अच्छे बिज़नेस मॉडल को अपना कर चलाया गया बिज़नेस आपको इसमें बड़ी सफलता भी जरूर दिलाएगा. स्मॉल स्तर पर शुरू किया गया सॉप मैन्यूफैक्चरिंग बिज़नेस (Small Manufacturing Business) आपके लिए लाखों की आमदनी का रास्ता खोल सकता है.

मोबाईल एस्सैसिरिज़ (Mobile Accessories) : पुरी दुनिया को यूजर के सामने एक स्क्रिन पर लेकर आने वाला मोबाईल फोन हर एक इंसान की पहली  जरूरत में से एक है. मोबाईल से जुड़े दूसरे पार्ट्स जैसे कि, टैंपर्ड (Tempered), मोबाईल कवर (Mobile Covers) और दूसरी जरूरी चीज़ों के प्रोडक्शन का व्यापार भी शुरू किया जा सकता है. इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए चार से पांच लाख रुपयों की जरूरत होती है. इस बिज़नेस से आप लाखों की इनकम कमा सकते हैं.

होम मेड चॉकलेट कुकिज़ बिज़नेस (Home Made Chocolate & Cookies): हर छोटी-बड़ी खुशियों को मिठास से भरने वाली चॉकलेट हर किसी घर की पहली पसंद होती है. आजकल बाजार की मिठाईयों से ज्यादा मांग हाथ से बनी चॉकलेट और कुकिज़ की होने लगी है. अगर आप चॉकलेट और कुकिज़ को बनाना जानते हैं या फिर इस बिज़नेस को शुरू करने की रूचि रखते हैं तो यह बिज़नेस भी आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा.

हैंडमेड आईटम (Handmade Items): भारतीय कला को दुनिया भर में काफी सराहा जाता है. भारतीय आभूषण से लेकर भारतीय वेशभूषा तक की दुनिया भर में अच्छी डिमांड होती है. अगर आप भारतीय कला और संस्कृति को देश के हर कोने के साथ ही दुनिया भर में पहुंचाना चाहते हैं तो आपके लिए हाथ से बने भारतीय आभूषण या वस्तुओं को बनाने का व्यापार (Best Manufacturing Business) सबसे सही व्यापार में से एक है.

यें कुछ ऐसे बिज़नेस हैं जिनका शुभारंभ आप कम पैसों में कर सकते हैं और हर महीनें लाखों की कमाई कर सकते हैं. बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें।