कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाले 5 Business Ideas
आज के समय में हर कोई चाहता है कि वो अपना खुद का बिज़नेस करे। हर बिज़नेसमैन का यही लक्ष्य होता है कि वो कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सके। लेकिन बहुत से लोगों को यह समझ नहीं आता कि कौन सा बिज़नेस किया जाए जिसमें पैसा भी कम लगे और प्रोफिट भी ज्यादा हो। आज बाजार में कई ऐसे ऑप्शन मौजूद है जिसमें कम लागत के साथ बिज़नेस शुरू किया जा सकता है। अपने हुनर के अनुसार आज महिला पुरुष दोनों ही कई तरह के बिज़नेस शुरू कर सकते हैं जिसमें सिलाई कढ़ाई बुनाई से लेकर अन्य प्रकार के कई बिजनेस शामिल हैं । हर व्यक्ति अपने जीवन के एक निश्चित समय के बाद उस दौर मे आता है जब वह पैसा कमाने के लिए एक बिज़नेस शुरू करने की सोचता है। अगर आप भी एक नया काम या बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं लेकिन आपके पास सही आईडिया नहीं है तो आज के इस लेख में हम आपको कुछ बिज़नेस आइडिया बताएंगे जिनकी मदद से आप भी कम लागत के साथ अपना बिज़नेस (Business) शुरू कर सकते हैं साथ ही हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
बेकरी का बिज़नेस (Bakery Business)
आज के समय में बेकरी बिज़नेस सबसे अच्छा बिज़नेस ऑप्शन बन कर सामने आया है । इस बिज़नेस में अच्छा मुनाफा कमाने की अपार संभवानाएं हैं। इस बिज़नस को आप दो तरीकों से शुरू कर सकते हैं । पहला अपना शॉप खोल कर और दूसरा बेकरी प्रोडक्ट का उत्पादन करके। अगर आप बेकरी शॉप खोल रहे हैं तो आपको माल दूसरी जगह से मंगाना पड़ेगा जिसमे आप कम से कम 10 से 15 हजार लगाकर ये बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। अगर आप खुद मैन्युफैक्चरिंग करना चाह रहे हैं तो भी आपको एक जगह की ज़ररूत होगी। इसकी शुरुआत आप घर से भी कर सकते हैं। लेकिन यहां पर इतनी जगह होनी चाहिए जहां आप मशीन को इंस्टॉल करके थोडा बहुत रॉ मटेरियल भी रख पाएं। इसके बाद आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं। किसी भी बिज़नेस को कम समय में बढ़ाने के लिए सही मेंटर की जरूरत होती है |इसके लिए आप बिज़नेस कोच (Business Coach) की मदद ले सकते है।
फर्टीलाइजर और बीज का बिज़नेस (Fertilizer and seed business)
आज के समय में इंसान चाहे तो कहीं से भी अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकता है। बस जरूरत है तो आस-पास जरूरत के सामान की डिमांड देखने की। खेती के लिए किसानों को खाद और बीज की जरूरत पड़ती ही है ऐसे में वह चाहते हैं कि पास की दुकान पर ही उनकी जरूरत का सामान मिल जाए। लेकिन हर गांव में यह सुविधा नहीं होती है। आप आस-पास भी कोई फर्टीलाइजर और सीड स्टोर खोल सकते हैं। गांव के अलावा आज शहर में भी होम गार्डन का कंसेप्ट बहुत प्रचलित है। इसके लिए आप फैन्सी गमले, पौधों के बीज आदि बेच कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इस बिज़नेस की शुरुआत आप छोटी लागत से कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
टिफिन सर्विस का बिज़नेस (Tiffin Service Business)
टिफिन सर्विस शहरी क्षेत्रों में किए जाने वाला सबसे फेमस बिज़नेस हैं। आज के समय में बहुत से युवा अच्छी नौकरी और पढ़ाई की तलाश में अपने घर से दूर रहते हैं। जिसके कारण उन्हें घर का बना अच्छा खाना नहीं मिल पाता। ऐसे में वो फास्ट फूड और स्ट्रीट फूड जैसे बाहरी खाने को खाकर अपना गुजारा करते हैं। लेकिन ऐसे में अगर उन्हें घर का खाना मिल जाए तो फिर क्या कहने! इसके लिए ज्यादातर युवा आज टिफिन सर्विस यानी घर के बने खाने की तलाश में रहते हैं। यदि आपको भी लगता है कि आप अच्छा खाना पका लेते हैं और लोगों को सही समय पर खाना उपलब्ध करा सकते हैं तो आपको टिफिन सर्विस में अपनी किस्मत जरूर अजमानी चाहिए। टिफिन बिज़नेस को आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं और हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।
हैंडक्राफ्ट सेलर (Handcraft seller)
एक समय था जब लोग हाथ से बनी वस्तुओं को पिछड़ा और ओल्ड स्कूल स्टाइल कहते थे। लेकिन आज के दौर में मायने बदल गये हैं। आज लोग हैंडक्राफ्ट्स से संबंधित प्रोडक्ट्स को बेहद पसंद कर रहे हैं।आप अलग अलग प्रकार की धातुओं से बने बर्तन,पेंटिंग,लकड़ी के बर्त ,कालीन,शॉल,मिटटी के बर्तन आदि जैसे अनेक प्रोडक्ट्स को तैयार करके हैंडक्राफ्ट्स का स्माल बिजनेस शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज बहुत से लोगों को अपने घर में साजो-सज्जा का सामान रखने का शौक होता है।इसके अलावा हैंडक्राफ्ट्स प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के तहत कई योजनाएं है जिसके आप सरकार से भी मदद ले सकते हैं और अपना बिज़नेस शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
सिलाई का बिज़नेस (Sewing business)
सिलाई के बिज़नेस को भी महिला और पुरूष दोनों घर बैठे ही शुरू कर सकते हैं । इस बिज़नेस को कम लागत में अच्छी कमाई के लिए शुरू किया जा सकता है। आज हर कोई डिज़ाइनर कपड़े पहनना चाहता है। अगर आपके अंदर सिलाई करने का हुनर है तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं । कुछ समय में अच्छा सेटअप होने के बाद आप बड़े-बड़े डिज़ाइनर और कंपनी के साथ भी टाई-अप कर सकते हैं। किसी बड़ी कंपनी के साथ काम कैसे किया जा सकता है इसके लिए आप बिज़नेस ट्रेनर (Business Trainer) की मदद ले सकते हैं । यह तगड़ी कमाई करने का एक अच्छा विकल्प है।
यदि आप अपना खुद का बिजनेस करने का मन बना रहे हैं तो यह कुछ कम लागत वाले बिज़नेस आइडिया आपको अच्छी कमाई करा सकते हैं जिससे आप अपने करियर को एक नई दिशा दे सकते हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं|