महिलाओं के लिए 5 Best Freelancing Jobs

महिलाओं के लिए 5 Best Freelancing Jobs

आज के समय में हर किसी का सपना है कि वो अपना खुद का बॉस बन सके. एक समय के बाद महिलाओं के लिए ये बहुत जरूरी हो जाता है कि वो कुछ ऐसा काम कर सकें जिसमें वो खुद की मालिक हों. जिसके लिए आज बाजार में कई तरह के ऑप्शन है जिसे अपना कर लोग अपनी जीविका चलाते है. इसी में से एक हैं फ्रीलांसिंग. यानि की आप अपने तरीके से किसी के लिए कोई काम कर सकते है. इसमें न तो ऑफिस जाने का कोई झंझट होता है ना ही 9 से 6 बजे तक की शिफ्ट. फ्रीलांसिंग में बस एक शर्त होती है कि आपको टार्गेटिड काम एक तय समय में खत्म करना होता है. इसके लिए कोई आपको बाध्य नहीं करता कि आप काम कैसे करें. सुबह दोपहर शाम या रात आप अपनी सुविधा के अनुसार अपना काम कर सकते हैं.

इस महिला दिवस पर हम आपको बताएंगे ऐसे ही 5 बेस्ट फ्रीलांसिंग जॉब्स ऑप्शन जिसे अपना कर आप अपनी खुद की मालिक बन सकती हैं. आप बिज़नेस कोच (Business Motivational Speaker in India) की भी मदद ले सकते है.  तो आइए जानते है कि कौन से है वो 5 बेस्ट फ्रीलांसिंग जॉब्स ऑप्शन.

1. कंटेंट राइटिंग

कोरोना काल के बाद समय एकदम तेजी से बदला है. जिसके परिणाम स्वरूप बाजार में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं. एक ओर जहां लोगों ने अपनी जॉब्स गंवाईं, तो वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने बाजार की जरूरतों को समझा और आपदा को अवसर में तब्दील कर दिया. इसी कड़ी में कंटेंट राइटिंग एक ऐसा ऑप्शन उभर कर सामने आया है जो घरेलू महिलाओं के लिए भी काफी मददगार साबित हुयी है. इसमें आप पूरी तरह से अपने खुद के बॉस होते हैं. कोरोनाकाल में नौकरी गंवाने के बाद कई लोगों ने अपने स्टार्ट-अप शुरू किये. उस स्टार्टअप के लिए ये बेहद जरूरी हो जाता है कि लोग स्टार्ट-अप को पहचानें. इसके लिए किसी भी कंपनी के बारे में बताने के लिए प्रोफेशनल कंटेंट क्रिएटर्स की जरूरत पड़ती है. यहीं कारण है कि यह एक ऐसा करियर सेक्टर था जो लगातार चमकता रहा.  कंटेंट राइटिंग एक ऐसा सेक्टर है जिसमें आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते है.  इस करियर की पहली जरूरत यह है कि आपकी भाषा कर पकड़ अच्छी हो.

2. इवेंट प्लानर

आज के इस भागदौड़ भरे समय में किसी के भी पास समय नहीं हैं. हर कोई समय के अभाव से जुझ रहा है. ऐसे में घर-ऑफिस में होने वाले कार्यक्रम के लिए प्लानिंग करना और समय निकालना काफी कठिन हो जाता है. तब एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत होती है जो इन कार्यक्रम की सारी तैयारी की प्लानिंग कर दें. ऐसे में इवेंट प्लानर के रूप में महिलाएं इस जॉब आप्शन को चुन सकती हैं. महिलाएं स्वभाव से संगठित होती है और चीजों को व्यवस्थित करने में माहिर होती है. इसमें आपको बस एक बात का ध्यान रखना है कि आपको इवेंट के हर एक पहलू का ध्यान रखना होगा. इवेंट की लोकेशन से लेकर सजावट तक की प्लानिंग, नाश्ते से लेकर खाने तक की प्लानिंग, संगीत, फोटोग्राफर और इस तरह की और भी पहलुओं का ध्यान रखना पड़ता है. कॉर्पोरेट पार्टी, सम्मेलन, सेमिनार, थीम पार्टी, संगीत कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के लिए इवेंट प्लानर्स की काफी डिमांड है.

3. मेकअप आर्टिस्ट

आज हर कोई दूसरे के सामने खुद को अच्छा प्रजेन्ट करने पर ध्यान देता है. ऐसे में एक मेकअप आर्टिस्ट ही सजने संवरने में मददगार साबित होता है. आप चाहे तो बतौर फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट इन लोगों की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको मेकअप की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. क्लाइंट की जरूरतों के अनुसार आपको उनकी जरूरत को पूरा करना पड़ेगा. इस काम के लिए आप इवेंट प्लानर की मदद भी ले सकते है क्योंकि इन प्लानर्स को क्लाइंट की मेकअप की जिम्मेदारियों को संभालना पड़ता है और आप उनकी जरूरतों को पूरा कर सकते है. एक फ्रीलांसिंग आर्टिस्ट के रूप में आपको  शादी-पार्टियों के अलावा फैशन इवेंट्स और प्रीमिर रेड कार्पेट इवेंट्स में भी एक्सपर्ट मेकअप आर्टिस्ट की जरूरत होती है. अच्छे ऑर्डर मिलेंगे. अपने मेकअप कौशल को बेहतर बनाने के लिए नए मेकअप ट्रेंड, तकनीक और संसाधनों के बारे में अपडेट रहें. आप मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कोर्स भी कर सकते हैं.

4. होम मेड फूड डिलीवरी

होम मेड फूड डिलीवरी पिछले कुछ समय में काफी अच्छा करियर ऑप्शन बन कर उभरा है. आज हर किसी के पास किसी न किसी कारण से समय की कमी है. चाहे वो ऑफिस में दिन भर की थकान के बाद का कारण हो या फिर पढ़ाई के बाद की थकान हो. ऐसे में खाना बनाना एक सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है. अगर आपको खाना बनाने का शौक है और आप ऐसे लोगों की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं तो आपको होम मेड फूड डिलीवरी का ऑप्शन जरूर चुनना चाहिए. ऐसे लोगों के लिए आप जादुई जिन्न की तरह मदद कर सकते है. क्योंकि होम मेड फूड डिलीवर करने से लोग घर बैठे बिना किसी होटल रेस्टोरेंट में गए घर के खाने का मजा ले सकते हैं. इस करियर ऑप्शन के लिए आपको चाहिए कि आप खाना बनाने पर तो फोकस तो करें ही, साथ ही अपनी खुद की वेबसाइट बना कर सोशल मीडिया की दुनिया में घर-घर तक पहुंच सकते हैं.

5. ऑनलाइन ट्यूटर

हर किसी के अंदर कोई न कोई खासियत जरूर होती है. आपको अपने अंदर की उसी खासियत को पहचानने की जरूरत है. चाहे वो भाषा का ज्ञान हो या खाना बनाने का, नृत्य-संगीत हो या तकनीक आप अपने ज्ञान के अनुसार इच्छुक लोगों को ऑनलाइन ही सिखा सकते  है. आज के डिजिटल युग में हर कोई सीखने के लिए इंटरनेट का सहारा लेता है. इंटरनेट के माध्यम से आपको कोई भी लेक्चर की विडियो अपलोड करनी होगी जिसे आपके छात्र खाली समय में देख सकते हैं जिसके बदले आप उनसे कुछ रूपये बतौर फीस ले सकते है या उन्हें सब्सक्रिप्शन दे सकते हैं.  एक फ्रीलांसिंग ऑनलाइन ट्यूटर होने का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि आप अपने शिक्षण समय को अपनी मौजूदा दिनचर्या के अनुसार ढाल सकते हैं.

इन फ्रीलांसिंग बिजनेस आइडिया में अपनी किस्मत आजमा कर आप अपने खुद के बॉस बन सकते हैं. फ्रीलांसिंग का किसी भी बिज़नेस में आपके व्यवहार, कार्य कौशल की बहुत महत्वता होती है. फ्रीलांस बिजनेस आइडिया के लिए आज मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा की ये विडियो भी देख सकते हैं.



लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किसी कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको BCP Bada Business (Business Coaching Program) का चुनाव जरूर करना चाहिए. जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.

Share Now
Share Now