Google कैलेंडर आपको समय प्रबंधन में कैसे मदद करता है

How Google Calendar helps you in time management.

एक कहावत है कि "जो व्यक्ति समय की कद्र करता है, लोग उसकी कद्र करते हैं", यही कारण है कि सभी सफल इंसान टाइम मैनेजमेंट पर विशेष जोर देते हैं। किसी भी इंसान की सफलता उसकी प्रोडक्टिविटी पर निर्भर करती है और प्रोडक्टिविटी को सही करने का सबसे अच्छा तरीका टाइम मैनेजमेंट है। लेकिन कई लोग अपने टाइम को सही तरीके से मैनेज नहीं कर पाते। इसका सीधा नतीजा उनके काम पर पड़ता है।

गूगल कैलेंडर (Google Calendar) समय प्रबंधन (टाइम मैनेजमेंट) के लिए एक बेहतरीन टूल है। हम सभी ने अपने मोबाइल में Google Calendar तो देखा ही होगा. ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल सिर्फ तारीख और किसी खास कार्यक्रम को देखने के लिए ही करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Google Calendar की मदद से आप अपना समय बहुत अच्छे से मैनेज कर सकते हैं?

आज हम आपको बता रहे हैं कि Google कैलेंडर आपके समय प्रबंधन में कैसे मदद कर सकता है –

गूगल कैलेंडर

पहले लोग अपनी मीटिंग्स और ज़रूरी इवेंट्स को डायरी में लिखकर रखते थे। लेकिन कई बार वो या तो इसे लिखकर भूल जाते थे या जिस पेज पर लिखा होता था, वो कहीं मिस हो जाता था।

आज ऐसे कई टूल्स हैं, जिनके द्वारा हम मीटिंग्स और ज़रूरी इवेंट्स को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। गूगल कैलेंडर एक ऐसा ही टूल है, जिसमें हम दिनभर की टू डू लिस्ट, अपनी मीटिंग्स और ज़रूरी इवेंट्स को ट्रैक करके उसे आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

टाइम मैनेजमेंट के लिए गूगल कैलेंडर की इन टिप्स का करें इस्तेमाल.

गूगल कैलेंडर सिर्फ तारीख देखने के लिए नहीं है, बल्कि इसमें आप इन चीज़ों का इस्तेमाल कर अपना टाइम मैनेज करके अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं -

टास्क क्रिएट करना :

आप अपने दिन के वर्किंग ऑवर को मैनेज करने के लिए गूगल कैलेंडर में टास्क क्रिएट कर सकते हैं। गूगल कैलेंडर की सबसे अच्छी बात यह होती है कि आप इसमें किसी स्पेसिफिक तारीख में किसी भी टाइम के हिसाब से अपने टास्क क्रिएट कर सकते हैं। यदि आपका कैलेंडर आपके मोबाइल के साथ सिंक है, तो आप चाहे कहीं भी हो, उस टाइम पर आपके पास संबंधित टास्क का रिमाइंडर आ जाएगा।

प्रायोरिटी और डेडलाइन सेट करना :

जब आप अपने दिनभर के टास्क क्रिएट कर लें। उसके बाद ज़रूरी होता है कि आप अपने सभी टास्क के अकॉर्डिंग अपनी प्रायोरिटी सेट कर लें। जब आपके पास टास्क ज्यादा हों, तब कई बार इंसान स्ट्रेस में होता है। उससे बचने का सबसे अच्छा तरीका होता है प्रायोरिटी सेट करना। प्रायोरिटी और डेडलाइन सेट करके आप अपनी प्रोडक्टिविटी को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं।

अपने काम को मैनेज और प्रोग्रेस ट्रैक करना :

गूगल कैलेंडर आपके काम को मैनेज करने और आपकी डेली प्रोग्रेस को ट्रैक करने का सबसे अच्छा टूल है। हर टास्क के पूरा होने पर आप उस टास्क को कम्प्लीटेड मार्क कर सकते हैं। ऐसा करने पर आप रोज यह देख सकते हैं कि क्या आपका कोई काम अधूरा तो नहीं रह गया है। जब इस तरह से आप अपने काम को ट्रैक करते हैं, तो आपकी सफलता के चान्सेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं।

किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं :

आप गूगल कैलेंडर को अपनी किसी भी डिवाइस से सिंक कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद आप चाहे ऑफिस में हो या ना हो, आप किसी भी समय, किसी भी जगह से इसे एक्सेस कर सकते हैं।

Google Calendar एक ऐसा टूल है, जिसका उपयोग करके कोई भी व्यक्ति अपने काम को बहुत अच्छे से प्रबंधित कर सकता है और अपने जीवन में लगातार सफलता प्राप्त कर सकता है।


Share Now
Share Now