भविष्य में काम आने वाली कुछ महत्वपूर्ण स्किल्स
जीवन में शिक्षा के साथ साथ नई नई स्किल्स सीखना भी ज़रूरी है। एक नई स्किल आपके करियर ग्रोथ के नए रास्ते खोल देती है और आप सफलता की सीढियाँ चढ़ने लगते हैं। एक समय था जब इंग्लिश स्पीकिंग को एक महत्वपूर्ण स्किल माना जाता था। आज तेजी से बदलती दुनिया में इंग्लिश के साथ ही कुछ और भी नई नई स्किल्स आ चुकी हैं, जिन्हें सीखकर आप न सिर्फ अपने फ्यूचर को सिक्योर कर सकते हैं, बल्कि अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।
आज के लेख में हम आपको बताएँगे कुछ ऐसी ही टॉप स्किल्स के बारे में, जिन्हें सीखना आपके फ्यूचर के लिए बहुत अच्छा हो सकता है।
- सेल्स: जब भी हम सेल्स की बात करते हैं, तो हमें ऐसा लगता है कि हम सिर्फ किसी प्रोडक्ट को बेचने पर फोकस कर रहे हैं, लेकिन सेल्स इससे कहीं बढ़कर है। जब आप इंटरव्यू के लिए जाते हैं, तो वहां आप इंटरव्यूअर को अपनी स्किल्स बेचते हैं। सेल्स एक आर्ट है, जिसका इस्तेमाल आप जीवन के हर एक क्षेत्र में कर सकते हैं, चाहे आप प्रोडक्ट के बिज़नेस में हो या सर्विस के बिज़नेस में, चाहे आप इंटरव्यू देने जा रहे हों या व्यक्तिगत कार्य से, सेल्स को सीखकर आप जीवन में सफल हो सकते हैं।
- डिजिटल आर्ट्स: यदि आपको पेंटिंग बनाना अच्छा लगता है और रंगों को कागज पर बिखेरकर आप एक अच्छी पेंटिंग बना सकते हैं, तो यकीन मानिये कि आप जीवन में बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हैं। बस आपको करना ये है कि पेंट ब्रश की जगह पेंट टूल को चलाना सीखना है, इसे सीखने के लिए आपको यूट्यूब पर फ्री वीडियोस भी मिल जाएंगे। यदि आप डिजिटल आर्ट बनाना सीख लेते हैं, तो आप लोगो डिजाइनिंग, इमेज डिजाइनिंग जैसे कई काम करके कमाई कर सकते हैं। यह स्किल होने पर या तो आप किसी बड़ी कंपनी में जॉब कर सकते हैं, खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं या फ्रीलांसिंग करके भी अच्छा ख़ासा बैंक बैलेंस बना सकते हैं।
- कंटेंट राइटिंग: फ्यूचर के हिसाब से आज कंटेंट राइटिंग एक मुख्य स्किल के रूप में उभरकर आ रहा है। यदि आप एक अच्छे लेखक हैं, तो आपके सामने कई अवसर आ जाते हैं। आज कम्पनियां अपनी वेबसाइट पर विशेष ध्यान देती हैं तथा किसी भी वेबसाइट का बेस उसका कंटेंट ही होता है। यदि आप कंटेंट राइटर के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आप वेबसाइट कंटेंट, टेक्निकल कंटेंट, फाइनेंशियल कंटेंट आदि कई प्रकार के कंटेंट लिखकर अपना करियर बना सकते हैं। इसके साथ ही यदि आप रिसर्च आधारित कंटेंट लिख सकते हैं, तो आप प्रोजेक्ट के रूप में लेखकों को उनकी बुक लिखने में भी हेल्प कर सकते हैं।
- यूट्यूब चैनल: आज आप यूट्यूब में डिफरेंट कैटेगरीज में कई सारी चैनल्स देखते होंगे। क्या आप जानते हैं कि कई यूट्यूबर की कमाई लाखों में होती है। यदि आपको भी लगता है कि आपके पास किसी स्पेशल केटेगरी की जानकारी है और आप लोगों को उस बारे में बता सकते हैं, तो आप भी लाखों में कमा सकते हैं। शुरुआत करने के लिए आप एक अच्छे कैमरे वाला मोबाइल इस्तेमाल कर अपने वीडियो रिकॉर्ड करके अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं तथा यूट्यूब के बारे में कुछ बेसिक जानकारी इकठ्ठा कर आप अपने चैनल को ग्रो कर सकते हैं।
- वॉइस ओवर: यदि आपको लगता है कि आपकी वॉइस यूनिक है और आप शब्दों को इमोशन के साथ प्रेजेंट कर सकते हैं, तो आप अपनी आवाज से लाखों रुपये कमा सकते हैं। दूसरी भाषा की फिल्मों को डब करना हो या कार्टून कैरेक्टर्स को अपनी आवाज देना हो ऐसे कई सारे काम हैं, जिनमें आप अपनी आवाज देकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
हर व्यक्ति अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहता है और अगर आप अपने शौक को ही कमाई का जरिया बना लें तो आप सफलता के नए झंडे गाड़ सकते हैं। ये कुछ ऐसी स्किल्स हैं, जिन्हें सीखकर आप ना सिर्फ अपना फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं, बल्कि लाखों में कमाई भी कर सकते हैं। इसके अलावा और भी कई स्किल्स हैं, जो फ्यूचर में अच्छी कमाई का जरिया बन सकती हैं।
इस लेख के बारे में अपने विचार कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं तथा आपके अनुसार इनमें से कौन सी स्किल आपके काम आ सकती है, हमें कमेंट में ज़रूर बताएं।