कबाड़ से जुड़े स्टार्टअप्स से सीखें कबाड़ का व्यापार करने के तरीके
कबाड़ का नाम सुनते ही हम सभी के मन में सबसे पहले घर में रखा पुराना सामान, उस सामान को ठेले पर लेने आते कबाड़ीवाले का चित्र बनता है। क्या आपने कभी सोचा है कि कोई पढ़ा लिखा व्यक्ति भी कबाड़ का व्यापार कर सकता है? आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आज कई ऐसे पढ़े लिखे युवा हैं, जो कबाड़ का व्यापार कर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं।
दिल्ली में 2017 में शुभम जायसवाल ने MBA करने के बाद "thekabadi. com" शुरू किया। उसी तरह भोपाल के 2 इंजीनियर दोस्तों ने "The Kabadiwala" स्टार्टअप शुरू किया, जिसका अब सालाना टर्नओवर 10 करोड़ से ज्यादा है।
आज इन स्टार्टअप्स से सीखिए कैसे करें कबाड़ का व्यापार और कैसे बनायें इसे करोड़ों की कंपनी
- कोई भी काम छोटा नहीं होता: ऊपर बताये गए सभी स्टार्टअप्स की शुरुआत में इनके फाउंडर्स को कुछ सवालों का सामना करना पड़ता था। जैसे इतनी पढ़ाई करने के बाद कबाड़ जैसा छोटा काम क्यों कर रहे हो, जीवन में बड़ी सोच रखो। यदि आप भी कबाड़ का व्यापार करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको शर्म छोड़नी होगी और ऐसे सवालों के लिए तैयार रहना होगा।
- कितनी जगह की आवश्यकता: आपको कितनी जगह की आवश्यकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना बड़ा व्यापार करना चाहते हैं। यदि आप बड़े स्तर पर व्यापार करना चाहते हैं, तो आपको थोड़ी ज्यादा जगह की आवश्यकता होगी। इसके लिए आपके पास इतनी जगह होनी चाहिए, जहाँ कबाड़ को लाने, ले जाने के लिए लोडिंग वाहन आसानी से आ-जा सके।
- लोकेशन: हर व्यापार की तरह इस व्यापार में भी लोकेशन बहुत मायने रखती है। आपका व्यापार ऐसी जगह पर होना चाहिए, जहाँ लोगों के लिए पहुंचना आसान हो तथा आवागमन के लिए पक्की सड़क हो।
- दस्तावेज: कबाड़ के व्यापार के लिए सबसे ज़रूरी होता है जीएसटी रजिस्ट्रेशन। जब आपका व्यापार बड़े स्तर का हो जाता है, तब जीएसटी रजिस्ट्रेशन आवश्यक होता है।
- कबाड़ का निपटान: कबाड़ का कई तरह से उपयोग किया जा सकता है। कबाड़ को आप रीसाइक्लिंग सेंटर में बेच कर वहां से मुनाफा कमा सकते हैं। ये रीसाइक्लिंग सेंटर आपसे कबाड़ लेकर उसे कई तरीके से यूज़ कर सकते हैं। इसके अलावा आप कबाड़ में प्राप्त हुई वस्तुओं को रिडिज़ाइन कर सकते हैं, आपने कई शहरों में देखा होगा कि स्थानीय नगर निकाय शहर की सुंदरता के लिए पुराने टायरों और कबाड़ की अन्य वस्तुओं से कुर्सियां और अन्य कलात्मक चीजें लगा देते हैं। आप किसी क्रिएटिव व्यक्ति को हायर कर कबाड़ से यह काम करके भी मुनाफा कमा सकते हैं।
- मुनाफा: किसी भी व्यापार को शुरू करने के पीछे सबसे बड़ा मकसद होता है मुनाफा कमाना। आप इसके मुनाफे के बारे में इस बात से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि भोपाल के "The Kabadiwala" ने साल 2019 में 10 करोड़ का टर्नओवर किया था। आप कबाड़ को रीसाइक्लिंग सेंटर को बेचकर, कबाड़ की चीज़ों से क्रिएटिव डिज़ाइन बनाकर मुनाफा कमा सकते हैं। इसके अलावा गीले कचरे से खाद बनाकर उससे भी मुनाफा कमा सकते हैं।
किसी भी व्यापार को शुरू करने के लिए आपको पहले उस व्यापार के बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना ज़रूरी होता है। यदि आप भी कबाड़ का व्यापार करना चाहते हैं, तो पहले इसके बारे में सारी जानकारी जैसे किस प्रकार से आप कबाड़ इकठ्ठा करेंगे, उस कबाड़ को बेचने के लिए आपके आसपास मौजूद रीसाइक्लिंग सेंटर की जानकारी आदि सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
आपको कबाड़ के व्यापार से जुड़ा हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, इसके अलावा आप और किस बिज़नेस के बारे में जानकारी चाहते हैं, हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये। यदि आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Anybody Can Earn का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।