इन 5 बातों का ध्यान रखकर आप भी YouTube के जरिए कमा सकते हैं करोड़ों रूपये
आज के समय में अधिकांश लोग परिवार चलाने के लिए 9 से 6 की जॉब तो कर रहे है लेकिन वो अपनी इस नौकरी से संतुष्ट नहीं हैं। इससे तंग आ कर अधिकांश युवा अपना खुद का कुछ काम शूरू करना चाहते हैं। अपने खुद के बॉस बनना चाहते हैं। इसके लिए काफी लोग यूट्यूब की ओर रूख कर रहे हैं और वो अपनी रूचि का काम कर के आज अपनी पहचान बनाते हुए अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। लेकिन यूट्यूब वीडियो बनाते वक़्त आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है जिसकी मदद से आप अपने यूट्यूब पर जल्दी ग्रो करते हुए करोड़ों रूपये कमा सकते हैं।
अगर आप भी यूट्यूब से कमाई करना चाहते हैं तो आज का लेख आपके लिए है। आइए जानते हैं कि किन 5 बातों का ध्यान रखकर आप भी करोड़ों रूपये कमा सकते हैं।
सही कैटेगरी का चुनाव करें
यूट्यूब पर चैनल शुरू करना जितना आसान है उसे सही तरीके से चलाना उतना ही मुश्किल। आप किसी भी चैनल की शुरुआत तो 2 मिनट से भी कम समय में कर सकते हैं। लेकिन उस पर लंबे समय तक काम करना इतना आसान नहीं है। इसी का नतीजा है कि यूट्यूब पर लोग चैनल तो शुरू कर देते है लेकिन जल्द ही उसे बंद कर के बैठ जाते हैं। इससे बचने के लिए आप चैनल शुरू करने से पहले अपने चैनल के लिए सही सब्जेक्ट का चुनाव करें। यानि की आप किस टॉपिक पर वीडियो बनाएंगे इसके बारे में आपको पता होना चाहिए। ये नहीं कि आप किसी की देखादेखी कोई भी चैनल शुरू कर दें या फिर किसी भी तरह की वीडियो अपलोड करने लगें। आप यात्रा, व्लॉगिंग, ऑर्गेनिक खेती, पढ़ाई, पेंटिंग, मूर्तिकला जैसी किसी भी कैटेगिरी पर चैनल बना सकते है। बशर्ते आपकी उस कैटेगरी में रूचि और अच्छी पकड़ हो।
सही संसाधन का इस्तेमाल करें
कैटेगरी का चुनाव करने के बाद अब बारी आती है वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल में आने वाले संसाधनों की। क्योंकि आपने अभी-अभी चैनल शुरू किया है तो जाहिर सी बात है आपको कुछ संसाधनों की ज़रूरत पड़ेगी जैसे कि लाईट्स, अच्छी क्वालिटी की वीडियो के लिए ठीक-ठाक मोबाइल या कैमरा, ट्राईपोड, माईक, एडिटिंग सॉफ्टवेयर आदि। ये कुछ बुनियादी ज़रूरत की चीज़ें है जो की चैनल बनाते वक़्त काम आती ही हैं। शुरुआती समय में आप कुछ संसाधनों का सब्सटिट्यूड इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे की कैमरे की जगह अच्छी क्वालीटी के फोन, बाहर की रौशनी का प्रयोग कर सकते हैं, महंगे माइक की जगह फोन का माइक इत्यादि के ज़रिए आप अच्छी वीडियो बना सकते हैं।
रेगुलर वीडियो करें अपलोड
यूटूयब से अच्छी कमाई करने के लिए आपको रेगुलर अपनी वीडियो पोस्ट करनी होगी। वीडियो अपलोड करते वक़्त ध्यान रखें कि उसका आइडिया अच्छा हो और लोगों को पसंद आने वाला है। आपका आइडिया बाकी लोगों से किसी न किसी तरह से अलग ज़रूर होना चाहिए। साथ ही कोशिश करें कि वीडियो में कुछ भी अन्य वीडियो से क्रॉप किया हुआ नहीं होना चाहिए। आपका यूनिक कंटेंट ही आपकी ज्यादा इनकम में मदद करेगा। टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स पर खास ध्यान दें, क्योंकि इनसे ही युट्यूब की रीच बढ़ती है। ये वीडियो आप जीमेल आईडी से चैनल बनाकर आसानी से अपलोड कर सकते हैं। आपको अपने वीडियो को मोनेटाइज करने के लिए हफ्ते में एक वीडियो तो अपलोड करनी ही होगी। ज्यादा वीडियो डालने से आपके चैनल के टोटल व्यूज़ लगातार बढ़ता रहेगा। आपकी कमाई तब ही शुरू होगी, जब आप यूट्यूब के 'मॉनेटाइजेशन' प्रोग्राम के लिए अप्लाई करेंगे। आप अपनी वीडियो के लिए एसइओ भी कर सकते हैं। बस एक बात का ध्यान रखें, इसके लिए आपको लगातार मेहनत करने की ज़रूरत है।
व्यूज़ बढ़ाने की कोशिश करें
यूट्यूब पर अपनी वीडियो अपलोड करने के बाद सबसे ज्यादा ध्यान उसके व्यूज़ बढ़ाने पर करें। आज मार्केट में यूट्यूब पर हर रोज लाखों वीडियो अपलोड हो रहे हैं, इसलिए आपको अपने वीडियो के व्यूज़ बढ़ाने के लिए कुछ यूनिक करना ज़रूरी है। इसलिए आप सोशल मीडिया, पर्सनल मार्केंटिग के जरिए इसका प्रचार कर सकते हैं और वीडियो पर व्यूज़ ला सकते हैं। जैसे आपके चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ते जाएंगे और वीडियो पर व्यूज़, लाइक्स बढ़ते जाएंगे तो आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी। व्यूज़ बढ़ाने के लिए आप अपनी वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर पोस्ट कर सकते हैं, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर कर सकते हैं। एक बार जब आपकी वीडियो पर अच्छे व्यूज़ आने लग जाएंगे तो आपकी इनकम आनी भी शुरू हो जाएगी।
सोशल मीडिया के जरिए करें प्रमोट
अपनी वीडियो को केवल अपलोड करने से ही आपका काम नहीं चलेगा। आपको उसके लिए प्रमोशन भी करना होगा। इसलिए जब भी आप यूट्यूब चैनल बनाएं तो उसके साथ ही सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर आदि पर भी एक पेज बना लें। साथ ही इस फेसबुक पेज के लाइक्स बढ़ाने का प्रयास करें। आपके फेसबुक पेज के लाइक्स आपके व्यूज़ बढ़ाने में मदद करेंगे। सोशल मीडिया पर अपने यूट्यूब वीडियो का लिंक पोस्ट करते रहें। इससे लोगों को आपसे जुड़ने में मदद मिलेगी।
इन 5 तरीकों की मदद से आप अपने यूट्यूब वीडियो को वायरल कर सकते हैं और करोड़ों की कमाई कर सकते हैं। आप इन बातों का ध्यान रख अपने चैनल को भी आगे ले जा सकते हैं और मार्केट की भीड़ में उसे खास पहचान दिला सकते हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं।
इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच (Business Coach) का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।