Time Management Strategy से करें बिज़नेस में ग्रोथ

Time Management Strategy से करें बिज़नेस में ग्रोथ

किसी भी बिज़नेस स्टार्टअप को शूरू करने से पहले हर कोई यही चाहता है कि उसका स्टार्टअप दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की करे। हर कोई चाहता है कि वो अपने बिज़नेस को बड़ी सफलता दिला सके। बिजनेस वर्ल्ड में सफलतापूर्वक जमे रहने के लिए छोटे बिजनेस से लेकर बड़े ब्रांड तक अलग-अलग स्ट्रेटजी को फॉलो करते हैं। कभी मार्केटिंग तो कभी सेल्स, अलग-अलग स्ट्रेटेजी को अपनाकर वो अपने बिज़नेस को सफलता दिलाना चाहता हैं। लेकिन कई बार टाइम मैनेजमेंट स्ट्रेटेजी को अनदेखा कर दिया जाता है। जिसकी वजह से कई बिज़नेस जल्दी ही बंद हो जाते है। टाइम मैनेजमेंट स्ट्रेटेजी वो स्ट्रेटेजी है जिसकी मदद से किसी भी बिज़नेस को सफलता दिलाई जा सकती है। इसकी कमी के कारण बड़े से बड़े बिज़नेस भी ठप हो जाते हैं। यदि आपकी बिजनेस प्लानिंग सही है तब भी आप बिना टाइम मैनेजमेंट स्ट्रेटेजी के आगे नहीं बढ़ सकते हैं। बिज़नेस में आ रही ऐसे ही समस्याओं के लिए आप बिज़नेस ट्रेनर( Business Trainer) की मदद ले सकते है। अपने करियर में सफलता पाने के लिए मेहनत के साथ-साथ टाइम मैनेजमेंट भी जरूरी है। अगर आप भी अपने बिज़नेस में ग्रोथ चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके ही लिए है जिसमें हम आपको कुछ स्टेप्स बताएंगें जिसकी मदद से आप अपने बिज़नेस में अच्छी ग्रोथ पा सकेंगे।

लक्ष्य करें निर्धारित (set target)

अगर आप अपनी जिंदगी में कुछ अलग पहचान बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना एक लक्ष्य तय करना होगा। आप अपने बिज़नेस (Business) का गोल भी सेट कर सकते हैं जिसको पाने के लिए जरूरी है कि आप में जोश बना रहना चाहिए। अपना लक्ष्य तय करने के बाद उस लक्ष्य को प्राथमिकता देते हुए उसे हासिल करने के लिए भरपूर कोशिश करनी चाहिए। लक्ष्य निर्धारित होने से आप भटकेंगे नहीं और सही दिशा में काम करेंगे।

निर्धारित समय पर पूरा करें हर काम (complete all the work on time)

बिज़नेस में बड़ी सफलता पाने के लिए आपको हर रोज अपने काम की लिस्ट बनानी चाहिए। लिस्ट में लिखे कामों के सामने प्राथमिकता के आधार पर 1 से दस तक नंबर डालें। दिन की शुरुआत में ही 1 नंबर के काम निपटा लें। उसके बाद क्रमश: सभी काम को खत्म करें। एक बात ध्यान रखें कि हमेशा लिस्ट में उतने ही काम लिखें जिन्हें आप एक दिन में पूरा कर सकें। इसके लिए आप टाइम मैनेजमेंट टूल्स का उपयोग भी कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल, कैलेंडर या चार्ट की मदद से अपना काम समय पर निपटा सकते हैं। इसके चलते आप अपने बिज़नेस में अच्छी ग्रोथ कर सकते हैं। इस तरह के अन्य सुझावों के लिए आप बिज़नेस कोच (Business Coach for Entrepreneurs) की मदद ले सकते हैं।

 काम की डेडलाइन करें सेट (set work deadlines)

हर काम के लिए न केवल समय तय करें बल्कि तय समय में उसे निपटाने की कोशिश करें। अगर कोई काम तय समय में पूरा नहीं हो पाता तो अगले काम की डेडलाइन आगे न खिसकाएं। थोड़ा फास्ट काम करके दोनों कामों की डेडलाइन मेन्टेन करें। स्पीड मेन्टेन करना और व्यवस्थित रहना भी टाइम मैनज़मेंट का हिस्सा है। धीमी गति से काम करने और अव्यवस्थित रहने पर न सिर्फ समय बर्बाद होता है बल्कि इससे आपकी पूरी रूटीन ही खराब हो जाती है जिसके कारण आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में असमर्थ हो जाते है। टाइम मैनेजमेंट स्ट्रेटेजी के बारे में और जानने के लिए आप मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा जी की ये वीडियो देख सकते हैं।



खुद को शांत रखें (keep yourself calm)

बिज़नेस में टाईम मैनेजमेंट स्ट्रेटेजी बनाने के लिए केवल काम ही काम न करते रहें। काम के बीच में छोटे-छोटे ब्रेक लें और इस दौरान वॉट्सएप मैसेज, ईमेल आदि का ज़वाब देने के अलावा महत्वपूर्ण लोगों से फोन पर बात करें। इससे आप फ्रेश फील करेंगे। शांत मन से किया काम ज्यादा अच्छा होता है। कई बार टाइम मैनेजमेंट के एक से बढ़कर एक तरीके अपनाने के बाद भी ज़रूरी काम समय से पूरे नहीं हो पाते। ऐसे में खुद को शांत रखें और दिन भर की गतिविधियों को एनालाइस करें कि कौन से नॉन प्रोडक्टिव काम पूरे दिन में आपने किए। अगले दिन उन कामों से बचने की कोशिश करें। इससे आप सिर्फ जरूरी कामों पर ही अपना समय खर्च करने की कला सीख जाएंगे। कई बार ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं जिससे लोग हताश हो जाते हैं और अपना काम धंधा बंद कर देते हैं। ऐसे समय में आपकी मदद Motivational coach  कर सकते है।

आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने में यह टाईम मैनेजमेंट स्ट्रेटेजी बहुत काम आ सकती हैं। इसकी मदद से आप अपने समय का सही उपयोग कर पाएंगे। आप समझ पाएंगे कि कहां आपको कितना टाईम लगाना है और किस कार्य को किस प्रकार से करना है। सही टाईम मैनेजमेंट करके आप अपने बिज़नेस को तो बड़ी सफलता दिला ही सकते हैं साथ ही खुद को भी एक बेहतर व्यक्तित्व के रूप में दूसरों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको   PSC (Problem Solving Course)  का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।

Share Now
Share Now