किसी भी व्यक्ति के द्वारा अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना जीवन में सबसे अच्छे निर्णयों में से एक हो सकता है लेकिन यह कुछ कठिन परिस्थितियों और निर्णयों को भी जन्म दे सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप सफल बिज़नेसमैन के जीवन की कुछ बातें सीख कर उसे अपने बिज़नेस में लागू कर के सफलता हासिल कर सकें । आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं वर्जिन ग्रुप के फाउंडर रिचर्ड ब्रैनसन की  5 रणनीतियां जिनकी मदद से आप भी अपने बिज़नेस (Business) को सफल बना सकते हैं।

1. लंबे समय की बनाएं योजनाएं (Make long term plans)

किसी भी बिज़नेस को सही से चलाने के लिए आपके पास लंबे समय की  योजना होनी चाहिए। अगर आप लंबे समय की योजना बनाने में फेल होते हैं तो इससे आपके बिज़नेस की सफलता पर बहुत फर्क पड़ सकता है। सर ब्रैनसन इसके लिए सलाह देते हैं कि किसी भी कंपनी को सुचारू रूप से चलाने के लिए आपको लक्ष्य का निर्धारण करना होगा। इसी के लिए आपकी टीम काम करेगी जिसे हासिल करने में कई बाधाएँ आएंगी जिनकी आप कल्पना नहीं कर सकते हैं। लेकिन शुरुआत से ही लक्ष्य को हासिल करने के लिए अगर रोडमैप हो तो निर्णय लेने पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है। यदि आपके पास एक साफ नज़रिया है कि आप अपने बिज़नेस को अगले 10 सालों बाद कहाँ तक ले जाएंगे, उसकी क्या स्थिति रहेगी, तो उसी के अनुरूप योजना बनाएं कि आप इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं। लंबे समय की योजनाएं आपके बिज़नेस को आगे ले जानें में बहुत मदद करेंगी। लंबे समय के लिए योजना बनाने के लिए आप चाहे तो बिज़नेस कोच (Business Coach) की मदद ले सकते हैं।

2. एक अच्छी टीम को करें तैयार (Build a good team)

किसी भी कंपनी की सफलता में उसकी टीम की अहम भूमिका होती है। सर रिचर्ड ब्रैनसन का कहना है कि जिन लोगों के साथ आप काम कर रहे हैं उनमें निवेश करना और उन पर जिम्मेदारी से भरोसा करना एक सफल बिज़नेस बनाने का महत्वपूर्ण पहलू है। इसके लिए आप अपनी टीम के लोगों को Business Trainer से ट्रेनिंग दिलवा सकते हैं। अगर आप अपने टीम मेंबर को अपनी भूमिका निभाने और उसके साथ चलने की इज़ाजत नहीं देते हैं तो होनहार लोगों को अपनी टीम में शामिल करने का कोई मतलब नहीं है। आप होनहार लोगों को उनके अनुसार काम करने दें। रिचर्ड ब्रैनसन कहते हैं कि अपने 40 वर्षों के बिज़नेस में मैंने वर्जिन ग्रुप की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों को चलाने के लिए एक शानदार टीम को इकट्ठा किया है जिसके कारण मैं अपना 80 प्रतिशत समय वर्जिन यूनाइट के साथ काम करने के लिए फ्री लगा सकता हूं। ब्रैनसन कहते हैं, एक अच्छा संरक्षक होने से आपको दूसरों की गलतियों से सीखने में मदद मिल सकती है।

3. ग्राहक की तरह सोचना करें शुरू (Start Thinking Like a Customer)

सर रिचर्ड ब्रैनसन के फॉर्मूले में ग्राहकों की बड़ी संख्या है। वो कहते हैं कि अपने बिज़नेस को सफल बनाने के लिए ग्राहकों के नज़रिए को समझना बहुत ज़रूरी है क्योंकि ग्राहक ही कंपनी की सफलता और असफलता को तय करते हैं। इसलिए प्रोडक्ट को मार्केट में लाने के लिए ग्राहकों के फीडबैक, उनके रिव्यू पर ज़रूर ध्यान दें। वो क्या चाहते हैं, क्या सोचते हैं इसके लिए ग्राउंड लेवल पर जाकर सर्वे करें। तभी आप अपने बिज़नेस के लिए सही मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बना सकते हैं।

4. विज्ञापन पर करें काम (Work on Advertisement)

सर ब्रैनसन कहते हैं कि किसी भी कंपनी या बिज़नेस को सफल बनाने के लिए सही विज्ञापन का सहारा लेना चाहिए तभी आप अपने प्रोडक्ट का प्रचार-प्रसार कर सकते हैं। विज्ञापन से ही आप अपने प्रोडक्ट को लोगों तक लेकर  जाते हैं। सर ब्रैनसन की सफलता के मंत्र जानने के लिए आप डॉ विवेक बिंद्रा जी की ये विडियो देख सकते है।

5. सोशल मीडिया बढ़ा सकता है सेल्स (Social Media Can Increase Sales)

सर रिचर्ड ब्रैनसन वर्जिन के सोशल मीडिया के उपयोग को इस तरह बताते हैं कि "हमें स्वस्थ मनोरंजन के साथ सोशल मीडिया से संपर्क बनाना ज़रूरी है।" इनका मानना है कि सोशल मीडिया के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ सकते हैं। इसलिए कंपनी को सफल बनाने के लिए सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करना चाहिए। आपके बिज़नेस को आगे ले जाने के लिए सोशल मीडिया किस प्रकार मदद कर सकता है इसके लिए आज बाजार में कई तरह  Business Coach for Entrepreneurs मौजूद है जिनके मार्गदर्शन में आप अपने बिज़नेस को सफलता के मुकाम तक ले जा सकते हैं।

ब्रैनसन ग्राहकों को आकर्षित करने में निडर होने की संस्कृति स्थापित करने का प्रयास करते हैं। वो कहते हैं कि जीवन में जोखिम लें। यह खुद को परखने का सबसे अच्छा तरीका है। सर रिचर्ड ब्रैनसन की यह स्ट्रेटेजी आपको भी जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त कराने  में मदद करेगी जिसके जरिए आप भी अपने बिज़नेस को आगे ले जा सकते हैं और सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको  PSC (Problem Solving Course)  का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।