इन 5 तरीकों को अपनाकर ऑनलाइन प्रेजेंस से बढ़ाएं अपना बिजनेस
आज के समय में हर कोई इंटरनेट का उपयोग कर रहा है। cnbctv18 की रिपोर्ट के अनुसार भारत इंटरनेट का यूज़ करने के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है। यही कारण है कि आज अधिकांश बिज़नेस भी इंटरनेट के ज़रिये पर अपनी पहुँच बढ़ा रहे हैं।
आपने ध्यान दिया होगा कि आप दिनभर में ई कॉमर्स, फ़ूड डिलीवरी जैसी ना जाने कितनी वेबसाइट्स या ऐप का यूज़ करते होंगे। आज हम आपको बता रहे हैं 5 तरीके जिन्हें अपनाकर आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लेकर जा सकते हैं और उससे अच्छा लाभ भी कमा सकते हैं –
क्या है डिजिटल मार्केटिंग? (What is Digital Marketing?)
पहले कंपनियां अपनी मार्केटिंग करने के लिए पोस्टर, टेम्पलेट, होर्डिंग्स और भी कई विभिन्न तरीके अपनाकर अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग करती थी। जब कंपनियां इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल की सहायता से अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को लोगों तक पहुंचाते हैं, तो उसे डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग करने के 5 तरीके
ऑनलाइन एडवरटाइजिंग करना
आपने कई बार देखा होगा कि आप किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का या इंटरनेट पर किसी वेबसाइट का यूज़ कर रहे हों, तब आपको किसी ना किसी कंपनी का ऐड दिखाई दे रहा होगा। इसी को ऑनलाइन एडवरटाइजिंग कहते हैं। कई सारी वेबसाइट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ऐड को प्रमोट करते हैं। इसके लिए हमें अच्छे से क्रिएटिव और कंटेंट के साथ इसे किसी वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना ऐड पोस्ट करना होगा।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ जुड़ना
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स आपके बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाने में आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। जिन लोगों की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैन फॉलोइंग अच्छी होती है, ऐसे लोगों को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स कहा जाता है। इसके लिए आपको ऐसे लोगों का चयन कर उन्हें कुछ अमाउंट देना होगा। इसके बाद वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आपके प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में पोस्ट करते हैं। ऐसा करने से आपके प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार भी होता है और कई लोग उसे यूज़ भी करते हैं।
खुद की वेबसाइट बनाना
आज कई ऐसे स्टार्टअप्स हैं, जो अपनी वेबसाइट बनाकर उसके द्वारा ही अपना प्रोडक्ट या सर्विस बेच रहे हैं। यदि आप भी अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं, तो आपको अपनी कंपनी, प्रोडक्ट और सर्विसेज के हिसाब से कंटेंट बनाकर उसके अनुरूप इमेज का चयन करना होगा। उसके बाद वेबसाइट बनाकर इसका ठीक से एसईओ करना होगा। इन सभी कार्यों के लिए आप किसी विशेषज्ञ जैसे वेबसाइट डेवलपर या एसईओ विशेषज्ञ की सहायता ले सकते हैं।
बिजनेस लिस्टिंग साइट का उपयोग करना
अपनी वेबसाइट बनाने के साथ ही आप विभिन्न बिज़नेस लिस्टिंग साइट्स जैसे indiamart. com, tradeindia. com आदि पर अपने बिज़नेस की जानकारी डालकर अधिक लोगों तक अपनी पहुँच बना सकते हैं। ऐसी वेबसाइट्स पर आप फ्री में लिस्टिंग कर सकते हैं, अतः बिना निवेश के आप ऑनलाइन बिज़नेस को बढ़ावा दे सकते हैं।
ईमेल मार्केटिंग करना
जब कोई बिज़नेस अपने कस्टमर्स के साथ व्यक्तिगत रूप से जुड़ता है, तब उस बिज़नेस के ग्रोथ करने के अवसर ज्यादा होते हैं। आज के डिजिटल ज़माने में ग्राहकों से व्यक्तिगत रूप से जुड़ने का सबसे सस्ता तरीका है ईमेल मार्केटिंग। इसके द्वारा आप ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज की जानकारी दे सकते हैं और उनकी शिकायतों का समाधान भी कर सकते हैं।
पहले के समय में मार्केटिंग के कई तरीके हुआ करते थे, लेकिन आज के डिजिटल ज़माने में डिजिटल मार्केटिंग सबसे अच्छा और किफायती तरीका है। आज हर बिज़नेस के लिए डिजिटल मार्केटिंग करना ज़रूरी है। अतः ये तरीके अपनाकर आप भी अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लेकर अच्छा लाभ भी कमा सकते हैं।
आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Anybody Can Earn का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।