क्या आप 2021 में नया स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं? लेकिन आपके पास तकनीकी कौशल कम है इसलिए आपको यह मुश्किल लग रहा है? तो यह आर्टिकल आपके लिए है. सबसे पहले अपना हौंसला बनाए रखें, क्यों कि यहां हम आपके लिए कुछ गैर-तकनीकी स्टार्टअप (Non Tech Startup) लेकर आए हैं. आज के समय में टेक्नोलॉजी का विस्तार बड़ी तेज गति से हो रहा है. हर व्यवसाय अब टेक्नोलॉजी के साथ ग्रोथ कर रहा है. ऐसे में उन लोगों के लिए मुश्किल है जिनके अंदर बिजनेस का हुनर तो है लेकिन वे कम तकनीकी कौशल के चलते बिजनेस की शुरुआत करने से घबराते हैं. घर से बिजनेस करने का बना रहे हैं प्लान? इस तरह से करें शुरुआत.

अगर आप भी इन में से एक हैं तो घबराइये नहीं ऐसे कई गैर-तकनीकी स्टार्टअप आइडियाज हैं जिनके साथ आप अपनी उद्यमशीलता की यात्रा शुरू कर सकते हैं. हम यहां आपके लिए कुछ बेस्ट गैर-तकनीकी स्टार्टअप आइडियाज लेकर आए हैं.

इंटीरियर डेकोरेटर

भारत में बहुत से लोग अपने घर, ऑफिस और अन्य स्थानों को बेहद सुंदर और आकर्षित बनाना चाहते हैं. इसलिए इंटीरियर डेकोरेटर के तौर पर बिजनेस की शुरुआत करना एक बेहद अच्छा विकल्प है. यदि आप घरों को नए तरीके से सजा सकते हैं, तो यह बिजनेस आपको कम ही समय में मालामाल बना देगा. आप छोटे पैमाने पर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और बाद में अपने बिजनेस का विस्तार कर सकते हैं.

होम ट्यूशन

घर पर ट्यूशन पढ़ाने का बिजनेस लंबे समय से चल रहा है और यह आज भी प्रॉफिटेबल है. आप जिस भी विषय में परफेक्ट है आप वह विषय अपने घर से ही छात्रों को पढ़ा सकते हैं. आप चाहें तो महामारी के समय में ऑनलाइन क्लास भी ले सकते हैं. यकीन मानिए यह बेहद आसान और मुनाफे से भरा है.

हॉबी क्लासेस

हॉबी क्लासेस भी कमाई का एक बेहतरीन जरिया हैं. आज के समय में बहुत से लोग कोई नई स्किल या एक्टिविटी सीखने की चाह रखते हैं, इसलिए हॉबी क्लासेस का बेहतरीन जरिया बन गई हैं. आप जिस चीज में माहिर हैं, उसकी क्लासेस दे सकते हैं. जैसे- सिंगिंग, डांस, इंग्लिश स्पीकिंग, लैंग्वेज क्लास, कुकिंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी आदि.

कैटरिंग बिजनेस

अगर आपको खाना बनाने का शौक है तो आप खुद का कैटरिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं. कम निवेश में यह बिजनेस छोटे स्तर पर आसानी से शुरू किया जा सकता है. आप चाहें तो छोटे से शुरुआत कर फायदा होने पर ग्राहकों के दायरे को बढ़ा सकते हैं. इस बिजनेस को आसानी से कभी भी शुरू किया जा सकता है. इसके साथ आप शानदार कमाई कर सकेंगे.