कोरोना महामारी के दौर में लोग उन बिजनेस आइडियाज की तरफ आकर्षित हो रहे है जहां खूब मंथली इनकम हो. सोलर बिजनेस ऐसा ही बिजनेस आइडिया है. देश में सोलर सेक्‍टर में बिजनेस के मौके भी बढ़ रहे हैं. ऐसे समय में, यदि आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस सेक्‍टर से जुड़ कर आप भी नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं. सोलर बिजनेस को केंद्र सरकार और राज्य सरकारें भी सपोर्ट कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के लिए सौर ऊर्जा को अहम बताया है. पीएम ने कहा था कि देश में सौर पैनल, बैटरी तथा इससे संबंधित सभी उपकरणों पर आयात की निर्भरता खत्म करनी होगी तथा इन उपकरणों का देश में उत्पादन बढ़ाना होगा.

सोलर सेक्‍टर में बिजनेस के कई ऑप्शन हैं. जरूरी नहीं है कि आप सोलर प्‍लांट लगा कर बिजली का ही बिजनेस कर सकते हैं, बल्कि और भी कई बिजनेस हैं जो सोलर सेक्‍टर में किए जा सकते हैं. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ अलग सोलर बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्‍हें शुरू कर आप अच्‍छी कमाई कर सकते हैं. कई बैंक सोलर रिलेटेड बिजनेस के लिए लोन देते हैं.

इन प्रोडक्ट्स को बेचकर 1 लाख रुपए तक कमाएं

सरकार सोलर प्लांट लगाने पर जोर दे रही है. सोलर प्रोडक्ट्स को बेचने का बिजनेस शुरू करना आपके लिए अच्छा आइडिया है. इसमें आप सोलर पीवी, सोलर थर्मल सिस्टम, सोलर कूलिंग सिस्टम, सोलर मोबाइल चार्जर, सोलर वॉटर हीटर, सोलर पंप, सोलर लाइट्स का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. कई घरेलू और विदेशी कंपनियां इन प्रोडक्ट्स पर काम करती हैं. इस बिजनेस से आप लाखों तक कमा सकते हैं.

सोलर कंसल्टेंट

कई लोग सोलर प्‍लांट लगाने से पहले उसके फायदे और नुकसान की जानकारी लेते हैं. इसमें सोलर कंसल्टेंट लोगों की मदद करते हैं. आप सोलर कंसल्टेंट बनकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको टेक्‍निकल नॉलेज होना चाहिए. इस बिजनेस में भी अच्छा प्रॉफिट होता है.

सोलर मेंटेनेंस और क्‍लीनिंग सेंटर

सोलर सेक्टर में सोलर मेंटेनेंस और क्‍लीनिंग सेंटर का बिजनेस खूब चलता है. सोलर प्रोडक्ट्स लंबे समय तक चलते हैं लेकिन समय-समय पर कुछ मेंटेनेंस की आवश्यकता होती है. ऐसे में आप सोलर मेंटेनेंस और क्‍लीनिंग सेंटर खोलकर खूब कमाई कर सकते हैं. आप सोलर पैनल ओनर्स को नियमित सेवाएं दे सकते हैं. इसके अलावा आप सोलर प्रोडक्ट्स और इनवर्टर की मरम्मत कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने में लगभग 50 हजार रुपये का खर्च आएगा.

सोलर डीलर या डिस्ट्रीब्यूटर

आप किसी कंपनी के साथ डीलर या डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर बिजनेस शुरू कर सकते हैं. सोलर डीलर बनने के लिए आपको कंपनी की डीलरशिप लेनी होगी. सोलर डिस्ट्रीब्यूटर भी अच्छा ऑप्शन है. कंपनी हर शहर में एक डिस्ट्रीब्यूटर बनाती है. आप किसी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.