कोरोना वायरस महामारी ने हम सभी के जीवन में कई बदलाव लाए हैं. इस महामारी ने दुनियाभर में बिजनेस, अर्थव्यवस्था, रोजगार को बड़े स्तर पर प्रभावित किया है. छोटे व्यवसायों पर इस महामारी की मार अधिक पड़ी है. लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यक चीजों को छोड़कर सब कुछ पूरी तरह से बंद रहा. हालांकि अनलॉक के बाद जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. इस महामारी ने हर बिजनेस को नुकसान पहुंचाया, नौकरीपेशा लोगों से उनका रोजगार छिन गया. लेकिन महामारी के दौर में कुछ चीजों का बिजनेस हिट रहा. हम बात कर रहे हैं मास्क, हैंड सैनिटाइजर की. कोरोना महामारी के शुरू होने से लेकर अभी तक पूरी दुनिया मास्क और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रही है.

मास्क और हैंड सैनिटाइजर इस महामारी के दौर में खूब बिके. इन प्रोडक्ट्स की मांग में खूब इजाफा हुआ है और इनकी डिमांड बाजार में बनी हुई है. इस समय अगर आप नया बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये प्रोडक्ट्स आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे मास्क और हैंड सैनिटाइजर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. Online Grocery Business: भारत में ऑनलाइन किराना बिजनेस ऐसे करें शुरू.

मास्क का बिजनेस:

यह बिजनेस आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं. मास्क बनाना बेहद आसान है, यह आप इंटरनेट से सीख सकते हैं. यूट्यूब पर आपको ऐसे कई वीडियो मिल जाएंगे. मास्क बनाने में लगने वाला मटेरियल (कपड़ा, धागा, इलास्टिक) आप होलसेल पर कम दाम में खरीद सकते हैं. मास्क बनाने के लिए आपको सिलाई मशीन की जरूरत होगी. आप घर पर अलग-अलग रंग, साइज आदि के मास्क बना कर इन्हें लोकल मार्केट में बेच सकते हैं. यह बिजनेस आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं. इसके लिए आप ई-कॉमर्स कंपनियों (अमेजन, फ्लिप्कार्ट, ईबे, स्नैपडील आदि) से संपर्क कर सकते हैं.

हैंड सैनिटाइजर का बिजनेस

कोरोना महामारी के बाद से हैंड सैनिटाइजर की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है. WHO ने भी यह कहा है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथों को साफ रखें. संक्रमण से बचने के लिए लोग अपने हाथों को कई बार साफ कर रहे हैं, इसके लिए साबुन और हैंड वाश से अधिक हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप हैंड सैनिटाइजर बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं, तो आपको भी इससे काफी भारी मुनाफा मिल सकता है.

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कानूनी कार्रवाई से गुजरना होगा. आपको अलग-अलग प्रकार की परमिशन की आवश्यकता होती है. इस बिजनेस के लिए आपको लाइसेंस भी जरूर प्राप्त करना होगा. तमाम कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद यह बिजनेस शुरू करें. हैंड सैनिटाइजर में अलग-अलग केमिकल, अल्कोहल आदि होते हैं, जो कम ज्यादा होने पर हाथों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए पर्याप्त ज्ञान के साथ यह बिजनेस शुरू करें.