कम निवेश में शुरू करें होममेड चिप्स का बिजनेस, होगी शानदार कमाई
देश कोरोना वायरस महामारी से जुझ रहा है. कोरोना के बढ़ते ममलों के बीच एक बार फिर प्रतिबंध बढ़ा दिए गए हैं. ऐसे में अधिकतर लोग घर में अपना समय बिता रहे हैं. इस बीच कई लोग घर से ही बिजनेस शुरू कर कमाई करने की योजना बना रहे हैं. महामारी के इस दौर में घर से बिजनेस हर दृष्टी से सही और फायदेमंद साबित हो रहा है. अगर आप घर बैठे बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो हम आपको एक ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, जहां आप कम पैसे लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
यह बिजनेस आप कम से कम 10 हजार रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं. ये बिजनेस है- चिप्स बनाकर बेचने का. आज के समय में चिप्स एक लोकप्रिय स्नैक बन चुका है. हर किसी को इसका स्वाद भाता है. और बात जब होममेड चिप्स की हो तो इसकी डिमांड और बढ़ जाती है. आइए जानते हैं कैसे इस बिजनेस से आपको मोटा मुनाफा होगा.
कैसे करें शुरुआत?
शुरुआत में आप कम निवेश के साथ केवल 4-5 तरीके के चिप्स बनाकर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. इसमें खर्च भी कम आएगा और फीडबैक और मुनाफे के अनुसार आप इसे बढ़ा सकते हैं. आप पोटैटो, बनाना चिप्स आसानी से बनाकर इसे अलग-अलग साइज में पैक करके आसानी से लोकल मार्केट में बेच सकते हैं. यह बिजनेस ऑनलाइन भी खूब चलेगा.
मार्केटिंग कैसे करें
आप अपने लोकल एरिया में पम्पलेट के जरिए मार्केटिंग कर सकते हैं. ये पम्पलेट आप न्यूजपेपर के साथ घर-घर पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा आप सोशल मीडिया के जरिए अपने बिजनेस को घर-घर पहुंचा सकते हैं. सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करें. यूजर्स को अपने प्रोडक्ट की खासियत बताएं.