कोरोना वायरस महामारी की वजह से अधिकांश सेक्टर्स में बिजनेस को नुकसान पहुंचा है. प्रतिबंधों के चलते काफी फैक्ट्रियां, बाजार और दुकानें लंबे समय तक बंद रही. जिसकी वजह से व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ. वहीं निजी या सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले बहुत से लोग लंबे समय से वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. हर किसी को इंतजार है कोरोना महामारी के खत्म होने का. बहुत से लोग बिजनेस की शुरुआत करने के बारे में भी सोच रहे हैं, लेकिन कोरोना के इस दौर में बाजार की अनिश्चितता ने उन्हें डराया हुआ है.

अगर आप भी इनमें से एक हैं और कोरोना काल में बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडिया बता रहे हैं. ये सभी बिजनेस बेहद प्रॉफिटेबल हैं. आप आसानी से इन बिजनेस को शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. Low Investment Business Plan: थोड़ी पूंजी में व्यापार को बड़ा कैसे बनाएं? जानें फ्लाई लाइट मॉडल का फंडा.

हैंडमेड प्रोडक्ट्स

यह बिजनेस आप घर से ही शुरू कर सकते हैं. अगर आपके पास वुडवर्किंग, ज्वेलरी डिजाइन, सिलाई-कढ़ाई, क्राफ्ट मेकिंग जैसा हुनर है तो हैंडमेड प्रोडक्ट्स का बिजनेस आपके लिए बेस्ट है. आप होमेमेड फूड का बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हैं. आपका यह कौशल आपकी कमाई का जरिया बनेगा. हैंडमेड प्रोडक्ट्स का बिजनेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से हिट साबित होगा. हैंडमेड प्रोडक्ट्स का बिजनेस शुरू करना उतना कठिन नहीं है, जितना लगता है. यह आपके हुनर को बिजनेस में बदलने के अवसर है.

ऑनलाइन क्लासेस

अगर आप टीचिंग में अच्छे हैं तो आप कोरोना काल में ऑनलाइन क्लासेस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. यह बिजनेस स्टूडेंट भी शुरू कर सकते हैं. अगर आप स्टूडेंट हैं तो आप अपने जूनियर छात्रों को पढ़ा कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. ऑनलाइन क्लासेस का बिजनेस आसानी से शुरू किया जा सकता हैं. इसके लिए आपको सिर्फ लैपटॉप और इंटरनेट की आवश्यकता होगी.

योगा और फिटनेस सेंटर

एक स्वस्थ जीवनशैली के लिए अधिकांश लोग योगा और फिटनेस सेंटर में जाते हैं. अगर आपके पास इसका नॉलेज है तो आप यह बिजनेस अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा आप यह बिजनेस ऑनलाइन भी चला सकते हैं. आपके पास एक अच्छा ऑप्शन यह है कि आप योगा और फिटनेस सेंटर फिजिकली चलाएं और कोरोना पाबंदियों के चलते जब इस कुछ समय तक बंद रखना पड़े तो आप उस दौरान ऑनलाइन यह बिजनेस चलाएं.

कंटेंट राइटिंग और ब्लॉगिंग

अगर राइटिंग और रीडिंग पर आपकी मजबूत पकड़ है, तो आप अपने इस कौशल का उपयोग बहुत आसानी से कर सकते हैं. आप कंटेंट राइटिंग और ब्लॉगिंग से बेहद अच्छी कमाई कर सकते हैं. यह न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में एक प्रॉफिटेबल बिजनेस बन गया है. आप एक पैसा निवेश किए बिना इसकी शुरुआत कर सकते हैं. आप आसानी से एक ब्लॉगर या कंटेंट राइटर के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते हैं.