New Business Ideas: इन 4 बिजनेस के लिए नहीं पड़ेगी भारी भरकम इन्वेस्टमेंट की जरुरत
कॉपीराइटर और एडिटर (Copywriter and Editor)
एक फ्रीलांस कॉपीराइटर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर व्यावसायिक उपयोग के लिए कॉपी लिखने का काम करता है. जबकि एडिटर संपादकीय कंटेंट लिखते हैं, जिसका प्रकाशकों द्वारा भुगतान किया जाता है. अमूमन कॉपीराइटर एक ब्रांड के बारे में मार्केटिंग हेतु कॉपी लिखते हैं और ब्रांड के मालिक द्वारा पैसे लेते है. अगर आप में भी लिखने की हुनर है तो, यह काम किया जा सकता है.
स्किल क्लास (Skill Class)
यदि आपके पास कोई स्पेशल स्किल है जो आप दूसरों को भी सिखा सकते हैं तो आपके लिए यह बिजनेस बेस्ट रहेगा. आप आसानी से अपने घर में बैठकर पैसा कमा सकते हैं. भाषा, कला, शिल्प, नृत्य, गायन या यहाँ तक कि आत्मरक्षा सिखाने के लिए भी आप घर पर ही क्लास लेना शुरू कर सकते है.
योगा क्लास (Yoga Class)
आज विश्व में ऐसे बहुत से लोग जो अपने घर या छत या फिर गार्डन में योगा क्लास चला रहे है और लोगों को योग सिखाकर पैसे कमा रहे है. आज लोग अपने स्वास्थ्य के बारे में बहुत सचेत हैं और यही वजह है कि योगा क्लास की मांग तेजी से बढ़ रही है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ महीनों की ट्रेनिंग लेकर योगा सर्टिफिकेट हासिल करना होगा.
पीजी सुविधा (PG Accommodation)
पेइंग गेस्ट (Paying Guest) बिजनेस पैसे कमाने का बहुत सरल मॉडल है. यदि आपके पास एक घर है और उसमें 1-2 कमरे हैं तो आप यह बिजनेस शुरू कर सकते है. हालांकि आपको अपने ग्राहकों को बिस्तर और जरुरी फर्नीचर जैसी बुनियादी सुविधाएं देनी होगी. अधिकांश पीजी में रसोई या अतिरिक्त कीमत पर भोजन देने की भी सुविधा दी जाती है. इस व्यवसाय में न्यूनतम लेकिन प्रभावी मार्केटिंग की आवश्यकता होती है.