Business Success Mantra: बिजनेस शुरू करने से पहले खुद से जरुर पूछे यह 5 सवाल, फिर बढ़ाएं कदम
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले एक बात गांठ बांध लेनी चाहिए कि हमेशा पैसे खर्च करना आसन होता है, लेकिन उन्हीं पैसे से कमाना बहुत कठीन बात है. दुनिया में शायद ही ऐसा कोई कारोबारी हो जो बिना स्ट्रगल किए शिखर तक पहुंचा हो. उद्योग केवल सही रणनीति और कड़ी मेहनत से सफल होता है. कामयाबी का स्वाद चखने के लिए फायदे और नुकसान की चिंता छोड़ कर लक्ष्य की ओर द्दढ़ता से बढ़ना पड़ता है. Business Idea For Growing Watermelon: तरबूज़ की खेती का व्यवसाय कर सकता है आपको मालामाल, जानें बिज़नेस शुरू करने के बेहतरीन टिप्स
बिजनेस शुरू करने से पहले खुद से जरुर पूछ लें यह 5 सवाल:
क्यों और किस तरह का बिजनेस करना चाहते हैं?
बिजनेस जगत में कदम रखने से पहले यह जानना सबसे महत्वपूर्ण है कि आप नौकरी करने के बजाय बिजनेस क्यों करना चाहते हैं? इसका जवाब मिलने के बाद यह सुनिश्चित करना चाहिए की आप को कौन से काम में रूचि अधिक हैं. आप किस तरह के प्रोडक्ट तैयार करने में दिलचस्पी रखते हैं और क्यों? क्या आप अपनी हॉबी को ही बिजनेस का रूप देना चाहते हैं, अथवा अपने किसी टैलेंट को व्यवसायिक रूप देना चाहते हैं? आपका बिजनेस आयडिया क्या है और आपके प्रोडक्ट के लिए कस्टमर कैसे मिलेंगे?
बिजनेस स्ट्रेटेजी क्या होगी?
सबसे पहले आपको अपने बिजनेस के लिए एक अचूक स्ट्रेटेजी बनानी पड़ेगी. स्ट्रेटेजी में आप दूसरों की तुलना में कैसे एक अच्छा प्रोडक्ट अथवा सेवाएं दे सकते हैं, इस पर अधिक जोर दिया जाना चाहिए. आपके बिजनेस का नजरिया दूसरों से कितना अलग और खास है, जो मार्केट में आपका सिक्का चला सकें. अपने बिजनेस को स्टेप बाय स्टेप कैसे आगे बढ़ायेंगे. अपने प्रोडक्ट से किन-किन तरीकों से फायदा कमा सकते हैं? सबका जिक्र बिजनेस स्ट्रेटेजी में होना बेहद जरुरी है.
बिजनेस के लिए पैसा कहा से आएगा?
हर बिजनेस के लिए सही कार्यक्षेत्र और वित्तीय व्यवस्था का चुनाव बहुत आवश्यक होता है. आप यह भी सुनिश्चित करें कि आप किस क्षेत्र विशेष से अपना बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं. इसके साथ ही यह सुनिश्चित करें कि आप जिस भी प्रोडक्ट का बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं, उसके लिए आपको शुरूआत में कितनी पूंजी की जरूरत हो सकती है और उसकी व्यवस्था आप कैसे करेंगे. पूंजी लगाने से पहले यह जरुर जान लें कि आपका बिजनेस कब से मुनाफा कमाना शुरू करेगा. इसी के आधार पर बिजनेस में चरणबद्ध तरीके से निवेश करना चाहिए. इससे नुकसान का जोखिम भी कम हो जाएगा.
मार्केट में कौन सा प्रोडक्ट हिट होगा?
बिजनेस शुरू करने से पहले संभावित ग्राहकों की जानकारी जुटाने के लिए मार्केट पर रिसर्च करना जरुरी है. मार्केट पर शोध से प्रोडक्ट की मांग कितनी है, इस बात को समझा जा सकता है. इसलिए कोई भी प्रोडक्ट बनाने से पहले मार्केट रिसर्च कर यह अवश्य जान लें कि बाजार में आपके प्रोडक्ट की मांग क्या और कितनी है. इसके लिए रिसर्च करें, इंटरनेट से जानकारी हासिल करें कि बाजार में किस प्रोडक्ट की कितनी मांग है, आप इस बात का भी सर्वे करें या करवायें कि आपके प्रोडक्ट में क्या कमी है और उसे किस तरह दूर किया जा सकता है. इससे आपके प्रोडक्ट के भविष्य का पहले से ही अंदाजा लगाया जा सकता है. और उसके मुताबिक स्ट्रेटेजी बनाई जा सकती है.
यूएसपी (Unique Selling Point) क्या होगी?
यूएसपी वह चीज है जो आपके बिजनेस को दूसरों से अलग करती है. जैसे-जैसे आप अनुभव हासिल करते जायेंगे आपको अपनी यूएसपी बनानी पड़ेगी. आपको बाजार में अपने प्रोडक्ट का लीडर बनने की कोशिश करनी होगी. बिजनेस की सबसे अहम बात यह भी है कि आप अपने एम्प्लॉई के काम पर नजर अवश्य रखें लेकिन उन्हें विश्वास में लेते हुए अपने पार्टनर सरीखा व्यवहार करें. ऐसा करने से एम्प्लॉई अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करते है, जिसका अंत में फायदा बिजनेस को ही मिलता है.