आज के समय में बहुत से लोग अपना खुद का कोई बिजनेस करना चाहते हैं. हालांकि, स्टार्टअप शुरू करना आसान नहीं है, क्योंकि इसमें इन्वेस्टमेंट की अधिक आवश्यकता होती है. हर आम आदमी के लिए इतना फंड जुटा पाना आसान नहीं होता है. लेकिन आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि ऐसे कई सारे बिजनेस हैं, जिन्हें आप कम निवेश में अपने बचत के पैसों के साथ ही शुरू कर सकते हैं. यहां हम आपको ऐसे 5 बिजनेस आइडियाज बता रहे हैं, जिन्हें आप महज 20 हजार के निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं.

ये बिजनेस कम निवेश वाले जरूर हैं, लेकिन इनमें मुनाफा खूब है. अगर आप सही बिजनेस प्लानिंग के साथ इन व्यवसायों को चलाएंगे तो आपकी अच्छी कमाई होगी. इन व्यवसायों को आप छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं, और बाद में मुनाफा होने पर बिजनेस बढ़ा सकते हैं.

कैंडल मेकिंग

मोमबत्ती का बिजनेस 'ऑल टाइम हिट' रहने वाला बिजनेस है. घरों में लाइट जानें पर रोशनी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मोमबत्ती का मार्केट अब बहुत बड़ा हो गया है. मोमबत्ती का इस्तेमाल अब जन्मदिन, सालगिरह सहित कई विशेष मौकों और त्योहारों में डेकोरेशन के लिए भी किया जाता है. होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस सभी जगह कैंडल डेकोरेशन देखने को मिलता है. बाजारों में कई प्रकार की रंग-बिरंगी, खुशबूदार, डिजाइनर मोमबत्तियां बिकती है. आप भी मोमबत्ती बनाकर खूब कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस को आप 20 हजार के निवेश में आसानी से शुरू कर सकते हैं.

अचार का बिजनेस

अचार एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल भारत के लगभग हर घर में होता है. अचार की डिमांड देशभर में है, इसलिए इस बिजनेस के खूब चलने की संभावना है. इस बिजनेस को खड़ा करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है, स्वादिष्ट अचार बनाने की विधि आना. अचार का स्वाद ही आपके बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर लेकर जा सकता है. आप स्वादिष्ट अचार बनाकर ग्राहकों की प्लेट और दिल में जगह बना सकते हैं. अचार बनाने का बिजनेस आप 20 हजार या इससे कम के निवेश में अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं. अगर आपका अचार एक बार कस्टमर को पसंद आ गया, तो फिर आपका बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ेगा.

हैंड मेड ज्वेलरी

हैंड मेड ज्वेलरी का ट्रेंड मार्केट में हमेशा बना रहता है. अगर आप ज्वेलरी डिजाइन करना जानते हैं, तो आप 20 हजार के कम निवेश के साथ इस बिजनेस को बहुत अच्छे से सेट कर सकते हैं. ज्वेलरी बनाने का सामान आप कम रेट में होलसेल मार्केट से खरीद सकते हैं. इसके बाद आप खुद के द्वारा बनाई गई ज्वेलरी को लोकल मार्केट में या ऑनलाइन बेच सकते हैं.

योगा इन्स्ट्रक्टर

स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है, इसलिए योग का क्रेज भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बढ़ता जा रहा है. आप लोगों को योग सिखाकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस में आपको बहुत अधिक समय देने की भी जरूरत नहीं है. बस सुबह और शाम के कुछ घटें. योग प्रशिक्षण सर्टिफिकेट प्राप्त कर आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप अपने घर पर योगा क्लासेस ले सकते हैं. इससे अच्छी कमाई होगी.

पेपर बैग बनाने का बिजनेस

पर्यावरण में हो रहे प्रदूषण को कम करने के लिए प्लास्टिक बैग्स के स्थान पर अब पेपर से बने बैग्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. पेपर बैग इको फ्रेंडली तो होते ही हैं, साथ ही देखने में भी प्लास्टिक बैग से अधिक स्टाइलिश होते हैं. पेपर बैग्स का इस्तेमाल शॉपिंग मॉल, गिफ्ट स्टोर और कपड़े की दुकानों में काफी अधिक किया जाने लगा है. इसलिए अगर आप पेपर बैग बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं, तो आपको काफी फायदा होगा. पेपर बैग बनाने का बिजनेस आप 20 हजार के निवेश के साथ घर से शुरू कर सकते हैं.