स्टार्टअप शुरू करने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान

आज ज्यादातर युवाओं का सपना सफल आंत्रप्रेन्योर बनने का है। अधिकांश लोग स्टार्टअप तो शुरू करते हैं लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाते। आज 90 प्रतिशत स्टार्टअप शुरू होने से पहले ही बंद हो जाते हैं।(Ref. F) कई बार अच्छा आइडिया, पैसे दोनों होने के बाद भी आंत्रप्रेन्योर ऐसी गलतियां कर देते हैं जो उनके बिज़नेस पर बहुत भारी पड़ती हैं। अक्सर लोग जल्दी सफलता पाने की चाह में कई बातों को नज़अंदाज करते हुए स्टार्टअप शुरू कर देते हैं और फिर जल्दी ही असफल हो जाते हैं। स्टार्टअप शुरू करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। ताकि आप भविष्य में की जाने वाली गलतियों से बच सकें।

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको 5 ऐसी महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान रख आप अपने स्टार्टअप को फेल होने से बचा सकते हैं और उन्हें बड़ी सफलता दिला सकते हैं।

  1. 1) ज़रूर बनाएं बिज़नेस प्लान: 

    किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने से पहले आपके पास एक अच्छा बिज़नेस प्लान या आइडिया होना चाहिए। बिना किसी प्लानिंग के आप आंखें बंद करके बिज़नेस शुरू नहीं कर सकते।  बिज़नेस शुरू करने के लिए एक सॉलिड आइडिया का होना बहुत ज़रूरी है। तभी आप किसी स्टार्टअप को शुरू करने की प्लानिंग कर सकते हो। कई बार ऐसा होता हैं हम दूसरों को देखकर बिना किसी प्लानिंग और आइडिया के बिज़नेस (Business) शुरू कर देते हैं और उसे कैसे सफल बनाना है,आगे ले जाना है इस बात पर ध्यान नहीं देते। जिसका नतीज़ा यह होता है कि बिज़नेस शुरू होने से पहले ही बंद हो जाता है। हर व्यक्ति के दिमाग में हर रोज़ कई आइडिया चलते रहते हैं लेकिन सभी पर अमल किया जाए या उन्हें याद रखा जाए यह मुमकिन नहीं है। इसलिए जब भी आपको कोई नया आइडिया आए तो उसे लिख लें और देखें कि वो कितना सफल हो सकता है। जब आप प्लानिंग करके बिज़नेस शुरू करेंगे तो उसके फेल होने की संभावना बहुत कम हो जाएगी।

  2. 2) मार्केट रिसर्च ज़रूर करें: 

    अगर आपको अपने स्टार्टअप को फेल होने से बचाना है और उसे बड़ी सफलता दिलानी है तो आपको मार्केट रिसर्च ज़रूर करनी चाहिए। आपको देखना चाहिए आप जिस भी चीज़ का बिज़नेस शुरू कर  रहे हैं मार्केट में उसके कॉम्पिटिशन कौन-कौन है, आपका प्रोडक्ट कौन उपयोग करेगा, आपकी ऑडियंस कौन है, किस तरह की है। आपके ग्राहकों को आपका प्रोडक्ट कितना पंसद आएगा या नहीं। इन सभी बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए। अगर आप मार्केट में कोई ऐसा प्रोडक्ट शुरू करते हैं। जिसकी मार्केट में पहले से किसी और कंपनी द्वारा सेल किया जा रहा हैं। ऐसे में आपके प्रोडक्ट के लिए मार्केट में जगह बना पाना काफी मुश्किल काम होगा। इसलिए आपको अपने प्रोडक्ट को बाकियों से अलग बनाना चाहिए, ताकि कस्टमर आपके प्रोडक्ट की खासियत को पहचानें और उसका उपयोग करे।

  3. 3) अपने नेटवर्क को बनाएं मज़बूत: 

    अपने बिज़नेस को खास पहचान दिलाने के लिए आपके पास एक अच्छा नेटवर्क होना चाहिए। आप चाहे कितना भी बड़ा बिज़नेस शुरू क्यों न करें, लेकिन अगर आपके पास अच्छा नेटवर्क नहीं होगा तो आपको आगे बढ़ने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। एक मजबूत नेटवर्क ही आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने में मदद करता हैं। मजबूत नेटवर्क बनाने के लिए आप बिज़नेस इवेंट्स या सेमिनार का हिस्सा बन सकते हैं। आप लिंक्डिन जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते हैं। आपको ज्यादा से ज्यादा मीटिंग और सेमिनार अंटेड करना चाहिए। वहां लोगों से बात करनी चाहिए, उनके अनुभवों और गलतियों से सीखना चाहिए। इससे आप अपने बिज़नेस को प्रमोट भी कर पाएंगे और अपने नेटवर्क को भी मजबूत बना पाएंगे।

  4. 4) डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी को करें तैयार: 

    आज का समय डिजीटल हो गया है। हर कोई अपने बिज़नेस को ऑनलाइन प्रमोट कर  रहा है। अब वो समय चला गया कि आप अपने ऑफिस में चुपचाप बैठे रहेंगे और ग्राहक आपके पास आते जाएंगे। अगर आप स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं तो आपको भी डिजीटल होना होगा। आप डिजीटल मार्केटिंग का सहारा ले सकते हैं। डिजीटल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी को तैयार करके आप अपने बिज़नेस का प्रमोशन कर सकते हैं। आज कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जहां आप फ्री में या पेड रूप से अपने बिज़नेस का प्रमोशन कर सकते हैं, नए ग्राहक बना सकते हैं। इसके लिए आपको डिजीटल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बनानी होगी। इसके लिए आप बिज़नेस कोच (Business Coach) की मदद ले सकते है। आपको देखना होगा कि आप कब, कहां, कैसे अपने बिज़नेस का प्रमोशन करेंगे, उसे ग्राहकों की पहुंच तक ले जाएंगे।

  5. 5) अपना बजट तैयार रखें: 

    किसी भी बिज़नेस में कितना निवेश करना है, कितना नहीं यह आपके बजट पर निर्भर करता है। आप किस चीज़ का बिज़नेस शुरू कर रहे हैं,उसके लिए आपको बजट तय करना होगा। बिना पैसा लगाए बिज़नेस में आगे नहीं बढ़ा जा सकता। आपको देखना चाहिए कि अपने इन्वेस्टर कौन है, आपके पास इनकम का क्या सोर्स है, कितना पैसा लगाने पर आपका काम चल सकता है यह सब बातें आपको ध्यान रखनी होगी।  आपके पास इतना पैसा होना चाहिए कि यदि आपको घाटा भी होता है तो भी आप अपना खर्चा चला सकें। क्योंकि जरुरी नहीं है कि स्टार्टअप में आपको शुरू में ही मुनाफा मिलना शुरू हो जाए। इसमें आपको वक्त भी लग सकता है इसलिए आपको धैर्य बना कर रखना होगा और साथ ही सही प्लानिंग करनी होगी।

अपने स्टार्टअप बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आपको इन 5 बातों का ध्यान रखना चाहिए। आप इन 5 बातों का ध्यान रख एक सफल स्टार्टअप की शुरूआत कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।

Share Now
Share Now