गर्मियों के सीजन में यह बिजनेस आपको बना देगा मालामाल, इन टिप्स को करें फॉलो

Lassi Business (Photo Pixabay)

गर्मियों का सीजन शुरू होने वाला है और इस मौसम में लस्सी और छाछ की डिमांड बढ़ जाती है. इसलिए अगर आप इस समर सीजन में कोई मुनाफे वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आप लस्सी और छाछ का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. यह बिजनेस आप कम निवेश में आसानी से शुरू कर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं. छोटी सी दुकान में आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आपको ग्राहकों को बस कई तरह की अलग-अलग लस्सी और छाछ के फ्लेवर्स उपलब्ध करवाने होंगे. टेस्ट और स्वास्थ्य के ये ड्रिंक्स हर किसी को खूब पसंद आते हैं, इसलिए आपका बिजनेस खूब चलेगा इसकी गारंटी है.

यहां हम आपको इस बिजनेस से जुड़े कुछ टिप्स बता रहे हैं. इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आपके बिजनेस का विस्तार तेजी से होगा और आप शानदार कमाई कर पाएंगे. नीचे ऐसे 4 टिप्स दिए गए हैं. कम निवेश में अपने किचन से शुरू करें लो रिस्क वाले ये बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई.

वैरायटी:

ग्राहकों को छाछ और लस्सी की कई वैरायटी दें. आज कल लस्सी और छाछ के कई फ्लेवर्स मार्केट में आ गए हैं. आप लस्सी में ग्राहकों को बादाम- पिस्ता, केसर, Rose, मैंगो, मिक्स ड्राई फ्रूट्स, स्ट्रॉबेरी, बनाना जैसे कई फ्लेवर्स दे सकते हैं. वहीं छाछ में आपके पास मसाला, जीरा, पुदीना जैसे कई फ्लेवर के ऑप्शन हैं. इसके अलावा आप अपना कोई यूनिक और स्पेशल टेस्ट भी ग्राहकों को दे सकते हैं.

लोकेशन:

बिजनेस की ग्रोथ पर लोकेशन का सीधा असर पड़ता है. इसलिए हमेशा ऐसी लोकेशन चुनें जो मार्केट के नजदीक हो या जहां लोगों की आवाजाही जारी रहती हो. भीड़-भाड़ वाले स्थान आपके बिजनेस के लिए उपयुक्त रहेंगे.

मार्केटिंग:

हर बिजनेस के लिए मार्केटिंग जरूरी है. मुनाफे के लिए ऑनलाइन और फिजिकल दोनों तरीकों से मार्केटिंग करें. सोशल मीडिया पर अपने बिजनेस के बारे में लोगों को बताएं. फेसबुक, इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर करें.

ऑफर्स:

ग्राहकों को ऑफर्स से आकर्षित करें. नए बिजनेस के लिए यह अधिक जरूरी है. अधिक खरीदारी करने वाले ग्राहकों को छूट दें. किसी विशेष दिन पर सभी ग्राहकों को स्पेशल ऑफर दें.

Share Now
Share Now