व्यवसाय की सफलता के लिए सही बिजनेस प्लान का होना है जरूरी, इन बातों का रखें ध्यान
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले प्लानिंग एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. अगर आप एक नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपके लिए लिखित बिजनेस प्लान बनाना बेहद जरूरी है. बिजनेस प्लान एक तरह से आपके बिजनेस का ब्लू प्रिंट होता है, जिसमें आपके बिजनेस की सामान्य जानकारी, आपके बिजनेस का लक्ष्य और उन लक्ष्यों को प्राप्त करने का तरीका आदि बातें लिखी होती हैं. बिजनेस प्लान आपको गाइड करने का काम करेगा. Business Motivation: अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य पर करें फोकस, नहीं लगेगा कोई काम असंभव- पढ़ें महत्वपूर्ण टिप्स.
बिजनेस प्लान एक तरह का औपचारिक दस्तावेज है, जो आपकी कंपनी, आपके प्रोजक्ट, फंडिंग विकल्पों और अन्य जरूरी साधनों की रूपरेखा तैयार करता है. एक सही बिजनेस प्लान आपके बिजनेस को सफल बनाने में आपकी मदद करेगा.
बिजनेस प्लान में किन चीजों को करें शामिल
अपने बिजनेस प्लान में आपको यह बताना होगा कि आप किस तरह अपने बिजनेस की शुरुआत करेंगे और उसे आगे बढ़ाने के लिए क्या करेंगे. आपका लक्ष्य एक नया स्टार्टअप या मौजूदा कंपनी विकसित करना है. यहां आपको अपनी चुनौतियों और उनसे निपटने की प्लानिंग का वर्णन करना होगा. आपको इसमें Business Opportunity से लेकर key features और फाइनेंशियल स्टेप्स सभी चीजें शामिल करनी होंगी.
कंपनी का विवरण
अपनी कंपनी का विवरण लिखते समय आपको यह बात ध्यान में रखनी होगी कि विवरण हमेशा संक्षेप में परिभाषित करें कि आप कौन हैं. बिजनेस प्लान हमेशा यही सोच कर बनाएं कि इसे कोई बाहरी पार्टी भी पढ़ सकती है.
टारगेट ऑडियंस
टारगेट ऑडियंस उन लोगों का समूह है, जिन तक आप अपने मार्केटिंग के माध्यम से पहुंचना चाहते हैं. आपको बिजनेस प्लान में यह बताना होगा कि आपकी टारगेट ऑडियंस कौन है. आप उन तक कैसे पहुंचेंगे. इसके अलावा आपको बताना होगा कि आपकी ऑडियंस को आपकी कंपनी या प्रोजेक्ट से कैसे लाभ होगा.
मार्केटिंग प्लान
डिस्क्राइब करें कि आप अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस को प्रमोट और सेल करने के लिए क्या-क्या करेंगे. सफल बिजनेस के लिए आपको एक मजबूत मार्केटिंग प्लान बनाना होगा. आप अपने कस्टमर्स तक कैसे पहुंचेंगे? आप किन चैनल्स का इस्तेमाल करेंगे? उदाहरण के लिए, अपने सोशल मीडिया प्रयासों, डिजिटल मार्केटिंग और किन अन्य तरीकों का इस्तेमाल करेंगे.
फाइनेंशियल इन्फॉर्मेशन
इस सेक्शन में आपको अपने फंड से जुड़ी जानकारी देनी होगी. आपको कितना कैपिटल चाहिए होगा. आप बिजनेस के लिए फंड कहां से जुटाएंगे. अगर आप किसी से आर्थिक मदद ले रहे हैं तो आप उन्हें क्या सिक्योरिटी दे सकते हैं. आप लोन लेंगे तो उसे किस तरह चुकाएंगे. आपके रेवेन्यु और इनकम के स्रोत क्या-क्या हैं या होंगे.