इस समर सीजन में जूस शॉप से करें शानदार कमाई, सक्सेस के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Juice Business (Photo Credits: Pixabay)

अगर आप कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जो हमेशा डिमांड में रहे और जिससे खूब मुनाफा हो, तो इस समर सीजन में आप फ्रूट जूस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. जूस का बिजनेस एवरग्रीन है. यह बिजनेस हर सीजन में चलता है, लेकिन गर्मियों में इसकी डिमांड बहुत बढ़ जाती है. गर्मियों से बचने के लिए और खुद को तरोताजा और स्वस्थ रखने के लिए लोग जूस का खूब सेवन करते हैं. यह टेस्ट और हेल्थ दोनों तौर पर अच्छा है इसलिए फ्रूट जूस के बिजनेस से लोगों को खूब मुनाफा हो रहा है.

यह बिजनेस आप अपने बजट के हिसाब से छोटे या बड़े स्तर पर कैसे भी शुरू कर सकते हैं. जूस का बिजनेस आप कैसे शुरू कर सकते हैं, इसमें आपको किन-किन चीजों का ध्यान रखना होगा, यहां हम आपको इसकी जानकारी दे रहे हैं.

मार्केट रिसर्च

यह एक महत्वपूर्ण स्टेप है. अपने जूस बिजनेस की शुरुआत से पहले मार्केट रिसर्च जरूर करें. आपको यह जानना होगा कि आपके एरिया में अन्य जूस बिजनेस कैसे चल रहे हैं? आप लोगों को ऐसा क्या देंगे जो वे आपके पास आएं. लोगों को आप किफायती दाम में क्या दे सकते हैं. आपके जूस के दाम कितने होने चाहिए. इन सभी चीजों के लिए आपको रिसर्च करना होगा.

लोकेशन

लोकेशन का चयन हमेशा अपने बजट को ध्यान में रखकर करें. आपको लोकेशन पर कितना खर्चा होगा? उसके बाद इस बिजनेस से आपको कितना मुनाफा होगा, इन सभी चीजों का हिसाब लगा लें. आवाजाही वाली कोई भी लोकेशन आपके इस बिजनेस के लिए अच्छी रहेगी.

टेस्ट और क्वालिटी

इस बिजनेस में टेस्ट और क्वालिटी के आधार ही आपको ग्राहक मिलेंगे. इसलिए टेस्ट और क्वालिटी हमेशा बनाएं रखें. इसके अलावा अपनी जूस शॉप को हमेशा स्वच्छ बनाए रखें. हाइजीन का ध्यान रखें, ताकि ग्राहकों को किसी तरह की शिकायत का मौका न मिले.

वैरायटी

आज के समय में वैरायटी बहुत जरूरी हो गई है. हर ग्राहक कई अलग-अलग तरह के टेस्ट चाहता है, इसलिए वैरायटी देना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. जूस में ग्राहकों को कई वैरायटी उपलब्ध करवाएं. इसके अलावा आप ग्राहकों को स्मूदी और मॉकटेल के ऑप्शन भी दें. स्मूदी और मॉकटेल आज के समय में युवाओं द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं.

मार्केटिंग

आज के समय मार्केटिंग का सबसे बेहतरीन जरिया सोशल मीडिया है. फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर ग्राहकों से जुड़े. उन्हें अपने प्रोडक्ट्स के बारे में बताएं. सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो और प्राइस लिस्ट शेयर करें.

Share Now
Share Now