Mahila Udyam Nidhi Scheme: मोदी सरकार की इस योजना के तहत महिलाएं आसानी से लोन प्राप्त कर शुरू कर सकती हैं अपना बिजनेस, जानें कैसे मिलेगा लाभ

Rural Women

Scheme For Women Entrepreneurs: देशभर की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार कई योजनाएं शुरू कर चुकी है, ताकि महिलाएं खुद का कारोबार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकें. सरकार खासकर ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की कोशिश में जुटी है, क्योंकि इन महिलाओं को पैसे के आभाव में काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ता है, इन्हीं परेशानियों को देखते हुए और महिलाओं के विकास (Women Empowerment) के लिए केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा महिलाओं के लिए तमाम सरकारी योजनाएं (Women's Schemes) चलाई जा रही हैं .

इन्हीं योजनाओं में से एक है महिला उद्योग निधि (Mahila Udyam Nidhi Scheme) योजना. इस योजना के तहत महिलाएं घर बैठे खुद का कारोबार शुरू कर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकती है. तो आइए जानते हैं, महिलाएं इस योजना का लाभ कैसे उठा सकती हैं.

क्या है महिला उद्योग निधि?

महिला उद्योग निधि योजना, महिला उद्योग को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है. इस योजना के तहत महिलाएं अपना खुद का कारोबार शुरू करने के लिए 10 लाख रु. तक की लोन सहायता प्राप्त कर सकती हैं. इस योजना के तहत दी जाने वाली लोन की ब्याज दरें सभी बैंक में अलग - अलग होती है. इस योजना के तहत लोन लेने के लिए किसी गारंटी की जरूरत नहीं होती है. स्मॉल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक (SIDBI) के तहत महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सस्ती दरों पर लोन महुैया कराया जाता है, ताकि वो बिना किसी परेशानी के अपना कारोबार शुरू कर सके. इस योजना के तहत दी जाने वाली अधिकतम लोन भुगतान अवधि 5 वर्ष से 10 वर्ष तक है.

जानिए क्या है शर्तें?

  • किसी भी बिजनेस में महिला उद्यमी का मालिकाना हक 51 फीसदी से कम ना हो.
  • कम से कम 5 लाख रु. के न्यूनतम निवेश और 10 लाख रुपए से अधिक खर्च न हो.
  • लोन भुगतान करने की अवधि 10 वर्ष तक है और 5 वर्ष की मोरेटोरियम अवधि शामिल है.
  • लोन पर लगने वाली ब्याज दरें SIDBI की तरफ से तय की जाती हैं.
  • सर्विस टैक्स बैंकों पर निर्भर करता है.

इन बिजनेस को किया जा सकता है शुरू:-

ब्यूटी पार्लर

केबल टीवी नेटवर्क

रेस्टोरेंट

नर्सरी

फोटोकॉपी

मुरब्बा बनाना

इलेक्ट्रिकल गैजेट्स रिपेयरिंग

ISD/ STD बूथ

टाइपिंग सेंटर, इत्यादि

महिला उधम निधि योजना के तहत इस तरह के और भी कई कारोबारों को शुरू कर महिलाएं काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकती है, इन पैसों से महिलाएं अपने घर का खर्च काफी अच्छे तरीके से चला सकती हैं.

Share Now

Related Articles

स्टार्टअप फंडिंग पाने के 6 आसान तरीके

Women Entrepreneurs Schemes: महिला उद्यमियों के लिए कई बैंक चला रहे स्पेशल स्कीम, ऐसे उठाएं लाभ

Cent Kalyani Scheme: महिलाओं को बिजनेस करने के लिए इस बैंक से बिना गारंटी मिलता है 1 करोड़ तक का लोन

Mahila Udyam Nidhi Scheme: मोदी सरकार की इस योजना के तहत महिलाएं आसानी से लोन प्राप्त कर शुरू कर सकती हैं अपना बिजनेस, जानें कैसे मिलेगा लाभ

Business Loan: खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए कैसे मिलेगा लोन? कौन से डॉक्यूमेंट्स है जरुरी?

Women Schemes: यहां जानें महिला उद्यमियों के लिए बेहतरीन लोन योजना, ऐसे करें आवेदन

Stree Shakti Scheme: मोदी सरकार की इस योजना से महिलाएं बन सकती हैं आत्मनिर्भर, शुरू कर सकती हैं खुद का कारोबार

Udyogini Scheme: इस योजना की मदद से महिलाएं बिना ब्याज के पा सकती हैं बिजनेस लोन, जानें कैसे करें आवेदन

Share Now