Business Tips: इन 5 टिप्स से आप का कारोबार होगा जल्द बड़ा, नए व्यवसायियों के लिए वरदान के समान

Business Tips

क्या आप नया व्यवसाय शुरु कर रहे हैं? 'अपना खुद का व्यवसाय हो' इससे रोमांचक किसी के लिए और क्या हो सकता है, क्योंकि जब आप अपना व्यवसाय शुरु करते हैं तो आप खुद के बॉस होते हैं, कुछ भी करने एवं निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होते हैं, अपने कार्य में अपने अनुसार लचीलापन लाकर अपने परिवार के लिए पर्याप्त वक्त निकाल सकते हैं, लाभ एवं हानि के खुद जिम्मेदार होते हैं, बॉस की झिड़की, उलाहना, धमकी इत्यादि से परे होते हैं. लेकिन क्या कोई व्यवसाय शुरु करना और उसे सफलता के शिखर पर ले जाना इतना आसान है? अगर आप भी कोई व्यवसाय शुरु करने जा रहे हैं, तो आपके लिए ये पांच टिप्स महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. Business Tips: बिजनेस में तेजी से होगी ग्रोथ, सक्सेस के लिए इन बातों का रखें ध्यान

एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर माह लगभग 5,43,000 नये व्यवसाय शुरु होते हैं. वहीं एसबीए (Small Business Administration) की मानें तो प्रत्येक पांच वर्षों में लगभग 50 प्रतिशत नए व्यवसाय बंद हो जाते हैं. लेकिन इस आंकड़े से हतोत्साहित होने या अपनी योजनाओं को क्रियान्वित होने से मत रोकिये. आप खुद को द्दढ़ता से प्रेरित करें कि आप उन 50 फीसदी असफल होने वालों में नहीं, बल्कि 50 फीसदी कामयाब लोगों में से एक हैं.

आप जिस भी प्रोडक्ट के साथ अपना व्यवसाय शुरु करने जा रहे हैं, तो सर्वप्रथम अपने व्यवसाय को सफल बनाने पर फोकस करें, कि किस व्यवसाय को कैसे शुरु करें, उसे कैसे सफल बनाएं, आप चाहें तो इसके लिए बिजनेस का ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हैं. इससे आपको काफी सुविधा हो सकती है. नया व्यवसाय शुरु करने एवं उद्योग की दुनिया में नाम-दाम कमाने के संदर्भ में यहां पांच महत्वपूर्ण सुझाव दिये जा रहे हैं. अगर आप कोई व्यवसाय शुरु करने जा रहे हैं तो यह आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

विविधता हैं जरुरत

अपने सभी अंडों को एक टोकरी में नहीं रखे. कहने का आशय स्वयं को एक अदद प्रोडक्ट तक सीमित न रखें. ग्राहकों को आकर्षित करने और उन्हें अपने साथ जोड़े रखने के लिए कुछ नये प्रोडक्ट भी लाने की कोशिश करें. यह ना केवल आपकी कमाई में वृद्धि करेगा, बल्कि मंदी के दिनों में अतिरिक्त आय अर्जित करने का भी अवसर दे सकता है. इसका एक लाभ यह भी है कि विभिन्न प्रॉडक्ट होने की स्थिति में आप क्रॉस मार्केट कर सकते हैं.

खुद शोध करें

सुनिश्चित करें कि आप किस्मत पर नहीं स्वयं पर भरोसा करते हैं. कोई भी प्रोडक्ट लॉन्च करने से पहले अमुक प्रोडक्ट के हर संभावित पहलुओं पर शोध करें, ताकि अमुक प्रोडक्ट में आपकी प्रतिस्पर्धा किस-किस से हो सकती है, आपका रुझान एवं जानकारी कितनी है, एवं इसके मार्केटिंग प्लेटफ़ॉर्म क्या-क्या हो सकते हैं? ये ऐसे कारक हैं, जो निरंतर बदलते रहते हैं. इसे सुनिश्चित करने के लिए हर चार माह में एक बार अपने प्रोडक्ट का मूल्यांकन करें. इसके लिए सोशल मीडिया एक बेहतरीन मंच हो सकता है. आप सोशल मीडिया पर अपने लक्षित बाजार को सर्च करें, इससे आपको प्रोडक्ट उठाने में मदद मिलेगी.

ठोस वित्तीय योजना के साथ शुरु करें व्यवसाय 

कंपनी बड़ी हो या छोटी, इसे शुरु करने से पहले एक ठोस वित्तीय योजना आपके पास जरूर होनी चाहिए. इसके लिए एक संपूर्ण वित्तीय सेटअप तैयार करें. उचित वित्तीय प्रबंधन अर्थव्यवस्था एवं व्यवसाय में संभावित चुनौतियों का जवाब देने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. संभावित मंदी के दिनों में या आर्थिक उतार-चढ़ाव या फिर व्यवसाय संबंधी खर्चों के लिए उचित वित्तीय प्रबंध होनी चाहिए, लेकिन इस फंड का उपयोग निजी खर्चों के लिए नहीं करें. यहां एक बात और ध्यान दें कि अगर आपको लग रहा है कि आप यह वित्तीय प्रबंधन अकेले नहीं कर पा रहे हैं तो अपनी मदद के लिए एक अकाउंटेंट को काम पर रख लें.

नेटवर्क बहुत जरुरी

अमूमन लोग उन्हीं लोगों के साथ व्यवसाय करना पसंद करते हैं, जो अमुक व्यवसाय के बारे में पूरी जानकारी रखते हैं. ऐसे लोगों से संबंध बनाने के लिए अपनी नेटवर्किंग शुरु करें. चैंबर्स की मीटिंग में भाग लें, उद्योग संघों में शामिल हों, इसके अलावा ऑनलाइन भी ऐसे लोगों से परिचय बढ़ाएं. ऐसे ग्रुप के लोगों के संपर्क में रहने से आपके रिश्ते तो प्रगाढ़ होते ही हैं, साथ ही व्यवसाय को विकसित करने में भी मदद मिलती है. यहां एक और बात ध्यान देने की है कि ऐसे लोगों से मिलकर आप कुछ जोखिम भी उठा रहे हैं. ऐसा करके आप उनके लिए अनजाने में इस नेटवर्क के कनेक्शन का जरिया भी बन रहे हैं.

यथार्थवादी (Realistic) बनें

आप जो व्यवसाय शुरु करने जा रहे हैं, उस पर शोध करें, ताकि समझ सकें कि अमुक व्यवसाय में सफल होने की कितनी संभावनाएं हैं? किस में जोखिम है? नये व्यवसायी अकसर यह तय नहीं कर पाते कि कोई व्यवसाय क्यों शुरु करना है? आप इस बात से आकर्षित हो सकते हैं कि फलाने ने इस व्यवसाय से करोड़ों रूपये कमाये हैं तो हम क्यों नहीं कर सकते. आप जो भी व्यवसाय शुरु कर रहे हैं तो स्वयं की क्षमता भी सुनिश्चित करें. अगर आप योजनाबद्ध तरीके से शुरु किये जाने वाले व्यवसाय के हर पहलुओं को देखते एवं समझते हैं तो निश्चित रूप से आप आने वाले कल के सफल व्यवसायी बन सकते हैं.

Share Now
Share Now