भारत के 5 सर्वश्रेष्ठ चाय स्टार्टअप्स, जिन्होंने खड़ा किया बड़ा बिज़नेस

5 best tea startups in India that built Big Businesses

भारत में अधिकतर लोगों की शुरुआत सुबह की चाय पीकर ही होती है। लोगों को दिनभर भी चाय की ज़रूरत होती है, इसके लिए वे कुछ अच्छी चाय की दुकानों की खोज करते हैं। यही कारण है कि आज कई ऐसे स्टार्टअप्स भी हैं, जिन्होंने चाय बेचकर करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी है।

भारत के 5 सर्वश्रेष्ठ चाय स्टार्टअप्स

आज जानिए ऐसे ही 5 चाय स्टार्टअप्स के बारे में, जिन्होंने बनाया अपना बड़ा बिज़नेस।

1. एमबीए चाय वाला

मध्यप्रदेश के धार से जुड़े प्रफुल्ल बिल्लोरे आज एमबीए चाय वाला के नाम से जाने जाते हैं। शुरुआत में वह एमबीए की तैयारी करने के लिए घर से निकले थे, लेकिन उसमें असफल होने पर उन्होंने अहमदाबाद में नौकरी कर ली। बाद में उन्हें चाय का ठेला लगाने का विचार आया, तब उन्होंने 2017 में आईआईएम अहमदाबाद के बाहर चाय का ठेला लगाया। पहले दिन उनकी एक भी चाय नहीं बिकी।

इसके बाद उन्होंने अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी चेंज की। इसमें उन्होंने अपने ठेले पर 'ओपन माइक सेशन' रखा और वैलेंटाइन पर "सिंगल लोगों के लिए मुफ्त चाय" जैसी योजना शुरू की। आज उनके देश में 22 आउटलेट हैं और एक आउटलेट लंदन में भी है। उनकी सालाना नेटवर्थ 3 से 4 करोड़ रुपये है। जिस आईआईएम अहमदाबाद में वह सेलेक्ट नहीं हो पाए थे, बाद में वहां उन्हें मैनेजमेंट पर गेस्ट लेक्चरर के रूप में बुलाया गया।

2. चाय सुट्टा बार

भारत में जहाँ प्रत्येक व्यक्ति चाय पीता है, ऐसे में कई बड़े चाय स्टार्टअप शुरू हो रहे हैं। 2016 में मध्यप्रदेश के इंदौर में शुरू हुआ चाय सुट्टा बार आज एक बड़ा चाय स्टार्टअप बन चुका है। दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहे अनुभव दुबे और आनंद नायक ने इसकी शुरुआत की थी, बाद में राहुल पाटीदार भी इनके साथ जुड़ गए। ज़्यादा पैसा न होने के कारण उन्होंने सेकंड हैंड फर्नीचर से दुकान को सजाया।

चाय सुट्टा की सफलता में इनकी कमाल की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी का अहम योगदान था। शुरुआत में नकली भीड़ दिखाने के लिए दिनभर दोस्तों को फ्री में चाय नाश्ता देते थे, इसके बदले में इनके दोस्त भीड़ वाले इलाके में जाकर चाय सुट्टा के बारे में बात करते थे। आज इनके 425 से ज़्यादा आउटलेट हैं, साथ ही भारत के अलावा 3 अन्य देशों में भी इनकी फ्रैंचाइज़ी आपको मिल जायेगी।

3. चायोस

चायोस के को फाउंडर नितिन सलूजा ह्यूस्टन में जॉब करते थे। एक दिन नाश्ते के बाद वह चाय शॉप ढूंढ रहे थे, लेकिन उन्हें शॉप कहीं नहीं मिली; तब उन्होंने भारत आकर चाय का बिज़नेस शुरू करने का विचार किया। अपनी नौकरी छोड़कर नितिन ने अपने साथी राघव वर्मा के साथ काम शुरू किया। 2012 में गुड़गांव में उन्होंने अपना पहला आउटलेट खोला।

आज चायोस के 6 शहरों में आउटलेट हैं, उन्होंने जुलाई 2022 में अपना 200वां आउटलेट बैंगलुरु में शुरू किया। अगले एक साल में इनका उद्देश्य 400 आउटलेट करने का है।

4. चाय ठेला

2015 में पंकज जज ने अपने दोस्तों तरनजीत सापरा, पीयूष भरद्वाज और बिश्नित सिंह के साथ नॉएडा में चाय ठेला की शुरुआत की थी। आज इनके पुरे देश में 35 से ज्यादा आउटलेट हैं।

5. चाय पॉइंट

हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से एमबीए करने वाले अमूलेक सिंह बिजराल ने 2010 में बैंगलुरु में चाय पॉइंट के रूप में पहले चाय स्टार्टअप की शुरुआत की थी। आज इनके देशभर में 180 से ज्यादा आउटलेट हैं और अगले कुछ समय में चाय पॉइंट अपना आईपीओ भी लांच करने वाला है।

ये भारत के कुछ बड़े चाय से जुड़े स्टार्टअप्स हैं, जिन्होंने अपने स्वाद के ज़रिये न सिर्फ लोगों के दिलों में जगह बनाई है, बल्कि आज ये करोड़ों का बिज़नेस भी कर रहे हैं।


आपको हमारा आज का आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और इनमें से किस स्टार्टअप की चाय आपने चखी है, हमें ज़रूर बताएं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Super Sales Secrets का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं। प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं- https://www.badabusiness.com/webinar/ibc/weekly_event?ref_code=dmtvbswebinar

Share Now
Share Now