गोदरेज प्रॉपर्टीज को प्रथम तिमाही में 20 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध नुकसान

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बुधवार को वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए 20.23 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा दर्ज किया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान कंपनी ने 89.87 करोड़ रुपये का एक समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया था. रियल एस्टेट क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 की प्रथम तिमाही के दौरान संचालन से अपने राजस्व में 88.63 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जो 72.29 करोड़ रुपये रहा.

कंपनी ने अपने निवेशक प्रस्तुति में कहा है कि कोविड के कारण लागू लॉकडाउन के चलते समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बहुत सीमित रूप में निर्माण गतिविधियां हुईं और उसके परिणामस्वरूप नई परियोजनाओं से कोई राजस्व नहीं आया। नकदी संग्रह भी प्रभावित रहा.

कंपनी ने कहा, "इसके कारण एक अकाउंटिंग नुकसान हुआ और तिमाही के लिए संचालन नकदी प्रवाह नकारात्मक रहा."

गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड के कार्यकारी चेयरमैन, पिरोजशा गोदरेज ने इस प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा, "इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लॉकडाउन के कारण हमें आय और नकदी प्रवाह में गिरावट का अनुमान है और इसका हमारी वार्षिक निर्माण योजना पर भी असर पड़ा है, लेकिन हमें वित्त वर्ष की बाकी अवधि के दौरान नई परियोजनाओं के लॉन्च और पोर्टफोलियो प्रोजेक्ट एडिशन में जोरदार वृद्धि की उम्मीद है."

Free Business Consulting ke liye click kare

Share Now
Share Now