Business Coach को चुनते समय इन पांच बातों का हमेशा रखें ध्यान
आंत्रप्रेन्योर्स की जर्नी को ज्यादा शानदार और कामयाब एक बिजनेस कोच ही बनाता है. स्टार्टअप बिजनेस में आने वाली परेशानियों को दूर कर बिजनेस को आगे बढ़ाने वाला भी बिजनेस कोच ही होता है, लेकिन आंत्रप्रेन्योर्स को बिजनेस कोच का चुनाव करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, यह एक कठिन सवाल है. ऐसी कौन सी खूबियाँ एक बिजनेस कोच में होनी चाहिए, जिसके माध्यम से वह आपके बिजनेस को सफल बना सकता है?
अगर आप भी ऐसे आंत्रप्रेन्योर हैं, जो अपने बिजनेस को विस्तार और तरक्की देने के लिए किसी बिजनेस कोच की तलाश कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मुनाफे वाला साबित होने वाला है. हम आपको इस लेख के माध्यम से उन बातों को बताने वाले हैं, जिनका ध्यान आपको एक बिजनेस कोच का चुनाव करते समय करना चाहिए.
1. इंडस्ट्री की समझ, जो आपके बिजनेस को एडवांस बनाएँ (Knowledge About Industry)
बिजनेस की अच्छी समझ और गहरी जानकारी ही किसी भी बिजनेस को आगे भी बढ़ा सकती है और उसे एक ब्रांड के तौर पर स्थापित भी कर सकती है. आपके द्वारा चुने गए बिजनेस कोच की समझ ही आपके बिजनेस के लिए सबसे बड़ा बिंदु होगा. इसलिए ही आप जब भी किसी बिजनेस कोच से मिलते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि बिजनेस कोच (Best Business Coach in India) आपकी इंडस्ट्री की अच्छी समझ रखता हो. आपके द्वारा लिए गए निर्णयों या फैसलों के लाभ और हानि आपको बताने में वह समर्थ हो. इसलिए जब भी आप बिजनेस कोच चुनें तो सबसे पहले उसकी समझ को भी एक बार परख लें.
2. अनुभव को दें प्राथमिकता (Know the Experience of Your Business Coach)
अनुभव किसी भी व्यक्ति की सबसे बड़ी कुंजी होता है. जब बिजनेस कोच की बात आती है, तो उस पर भी यही बात लागू होती है. आप भी जब अपने लिए बिजनेस कोच का चुनाव करें तो आपको बिजनेस कोच के अनुभव को भी प्राथमिकता देनी चाहिए. आपको बिजनेस कोच के पुराने अनुभव और उनके नेतृत्व में ऑर्गेनाइजेशन को कितनी सफलता मिली है, इस बात को भी देखना चाहिए. कौन सी गलतियों को बिजनेस से दूर कर, कौन सी सफलता बिजनेस कोच ने उस ऑर्गनाइजेशन को दिलायी है. इन सभी बातों पर भी आपको विस्तार से विश्लेषण करना चाहिए.
3. टेस्टिमोनियल और पोर्टफोलियों को तलाशें (Find Out Testimonial & Portfolio)
बिजनेस कोच की तलाश में सबसे बड़ी मदद आंत्रप्रेन्योर्स के लिए उसके टेस्टिमोनियल और पोर्टफोलियों ही करते हैं. इसके साथ ही बिजनेस कोच के द्वारा किए गए इवेंट्स में आपको शामिल भी होना चाहिए और उनके पुराने इवेंट्स की टेस्टिमोनियल को आपको देखना भी चाहिए. अपनी ऑर्गेनाइजेशन के लिए और अपनी टीम के लिए बेस्ट बिजनेस कोच को हायर करने में उनके टेस्टिमोनियल और पोर्टफोलियो आपकी सबसे बड़ी मदद करते हैं.
4. कनेक्शन बनाएंगे आपके बिजनेस की राह आसान (Know About Connections of Business Coach)
अच्छे कनेक्शन हमेशा हर व्यक्ति के काम आते हैं, फिर वो चाहे कोई एम्पलॉयी हो, आंत्रप्रेन्योर हो या फिर बिजनेस कोच हो. अगर आपके पास अच्छे कनेक्शंस की लिस्ट हैं तो आप निश्चित ही अपने काम को बखूबी करा सकते हैं. इसलिए बिजनेस कोच की भूमिका को समझने के साथ ही जरूरी है कि बिजनेस कोच के नेटवर्क और उसके कनेक्शंस पर भी आप एक बार नज़र जरूर ड़ालें. बिजनेस कोच के अच्छे कनेक्शंस आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने और उसे सफलता दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाएंगे. जिससे आपके बिजनेस की राह भी आसान होगी और बिजनेस कोच के अच्छे कनेक्शंस ही आपको इंडस्ट्री में एक ब्रांड के तौर पर भी स्थापित करने में मदद करेंगे.
5. व्यवहार भी बनता है बिजनेस कोच की खूबी (Understand the Behavior of Your Business Coach)
बिजनेस में तकनीकि स्किल्स के साथ ही बहुत बार व्यवहार भी सबसे ज्यादा मायने रखता है. बड़े उद्योगपति अपने बिजनेस गुणों के साथ ही अपने व्यवहार के आधार पर भी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इसलिए जब आप अपनी ऑर्गेनाइजेशन में बिजनेस कोच जैसे अहम व्यक्ति को जोड़ते हैं तो उसका व्यवहार भी आपको जरूर परख़ लेना चाहिए. अच्छा व्यवहार ऑर्गेनाइजेशन के दूसरे एम्पलॉयी को भी प्रभावित करता है और एक अच्छे कल्चर का निर्माण करता है. इसलिए जरूरी है कि बाकी गुणों के साथ ही बिजनेस कोच को चुनते समय उसके व्यवहार को भी अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें.
बिजनेस कोच हर स्टार्टअप बिजनेस को आगे ले जाने और आंत्रप्रेन्योर्स को बिजनेस की बारीकियाँ सिखाने वाला महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है. आंत्रप्रेन्योर्स को बिजनेस कोच का चुनाव करने से पहले इन खूबियों को जरूर तलाश लेना चाहिए. इन गुणों के आधार पर जब आप बिजनेस कोच को चुनेंगे तो निश्चित ही आपके बिजनेस को बड़ी सफलता मिलेगी.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.