पाना चाहते हैं आकर्षक व्यक्तित्व, अपनाएं ये तरीके

Want to get an Attractive Personality, follow these Methods

जब भी हम किसी इंटरव्यू की बात करते हैं या सफलता की बात करते हैं, तब सबसे ज्यादा जिस बात की चर्चा होती है, वो है पर्सनालिटी डेवलपमेंट। आप भी कई लोगों को देखते होंगे, जिन्हें देखकर लगता है कि ऐसी पर्सनालिटी हमारी भी होनी चाहिए।

क्या पर्सनालिटी डेवलपमेंट का मतलब सिर्फ अच्छा दिखना होता है या इसका मतलब उससे और भी ज्यादा होता है?

आप किसी भी बड़े व्यक्तित्व को देखेंगे तो पाएंगे कि अपने करियर की शुरुआत में उन सभी के व्यक्तित्व में और सफल होने के बाद उनके व्यक्तित्व में जमीन आसमान का फर्क है। एक आकर्षक व्यक्तित्व के द्वारा आप जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं।

यदि आप भी पाना चाहते हैं आकर्षक व्यक्तित्व, तो अपनाइये ये टिप्स:

  1. अच्छे लिसनर बनें:

    जब हम किसी से बात करते हैं और यदि वो हमारी बात ध्यान से सुनता है, तो हमें लगता है कि हम इसके लिए एक विशेष व्यक्ति हैं। यही बात हम पर भी लागू होती है, जब हम किसी व्यक्ति को सुनते हैं, तो बोलने वाला व्यक्ति अपने आप में स्पेशल महसूस करता है। इसके साथ ही यदि आप कहीं भी बोलने से ज्यादा सुनना पसंद करते हैं, तब आप आसपास के लोगों से कई चीजें सीख सकते हैं। आप सभी जगह बोलने से ज्यादा सुनने पर ज़ोर देते हैं, तो आप सम्मान के पात्र होंगे। अतः अपनी पर्सनालिटी को अच्छा बनाने के लिए एक अच्छे लिस्टनर बनिये।

  2. बॉडी लैंग्वेज:

    जब आप किसी को नोटिस करते हैं, तो आपको वह व्यक्ति बहुत आकर्षक लगता है। क्या आपने कभी नोटिस किया है कि ऐसा क्यों है। हर व्यक्ति की अपनी एक बॉडी लैंग्वेज होती है, आप किस तरह से चलते हैं, कैसे बैठते हैं, कैसे खाते हैं, यह सभी बॉडी लैंग्वेज का हिस्सा हैं।

    यदि आप एक आकर्षक व्यक्तित्व चाहते हैं, तो अपनी बॉडी लैंग्वेज पर काम कीजिये। बात करते समय लोगों से नजरें मिलाकर बात कीजिये, कंधे सीधे रखकर चलिए, ये कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं, जिनको अपनाकर हम सभी जगह आकर्षण के केंद्र बन सकते हैं।

  3. अच्छी बुक्स पढ़िए और अच्छे लोगों से मिलिए:

    किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती है, यदि आप अच्छी किताबें पढ़ते हैं, तो आपको अलग अलग प्रकार का ज्ञान मिलता है और नई नई चीजों के बारे में जानने को मिलता है। अतः इंसान को यदि अच्छी पर्सनालिटी चाहिए, तो उसे अच्छी अच्छी किताबें पढ़नी चाहिए। जब आप अलग अलग किताबें पढ़ते हैं, तो आपके पास अलग अलग प्रकार का ज्ञान होता है और जब भी आपको बोलने को कहा जाए तो आपके पास बहुत ज्ञान होगा।

    जीवन में हर व्यक्ति किसी न किसी की तरह बनना चाहता है। यदि आप भी किसी की तरह बनना चाहते हैं, तो आप उन लोगों से जुड़िये, यदि व्यक्तिगत रूप से न जुड़ पाएं, तो उनके बारे में पढ़ो, उनके वीडियोज़ देखो और उनकी तरह बनने का प्रयास करें। आप जैसे लोगों का साथ करते हैं, वैसे ही आप भी बन जाते हैं।

  4. सही ड्रेसिंग सेंस:

    एक अच्छी ड्रेसिंग के साथ आप हमेशा एक अच्छा इम्पैक्ट डाल सकते हैं, इसीलिए आपने देखा होगा कि वो लोग जिनकी तरह आप बना चाहते हैं, वो हमेशा अच्छा ड्रेसिंग सेंस रखते हैं। वे लोग हमेशा अवसर के हिसाब से अपनी ड्रेस डिसाइड करते हैं। आपको भी हमेशा अवसर के हिसाब से अच्छे से तैयार होना चाहिए। आप जब भी कहीं वेल ड्रेस्ड होकर जाते हैं, तो बिना एक भी शब्द बोले आप अपने आप ही आकर्षण का केंद्र बन जाएंगे।

  5. ईमानदारी और सबका सम्मान:

    आकर्षक व्यक्तित्व के लिए ज़रूरी है कि आप ईमानदार रहें, आप जो भी वादा करते हैं, उसे पूरा करें, यदि आप एक सफल इंसान हैं, तो भी दूसरों से जलन नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही आपको सभी का सम्मान भी करना चाहिए, क्योंकि आप जिनका सम्मान करते हैं, वे भी आपका सम्मान करेंगे। आपने देखा होगा कि जो लोग ईमानदार होते हैं और दूसरों का सम्मान करते हैं, उनके साथ रहने वाले लोग उनका ज्यादा सम्मान करते हैं।

जब आपकी पर्सनालिटी अच्छी होती है, तब आपके अंदर अपने आप ही आत्मविश्वास जाग जाता है। एक अच्छी पर्सनालिटी वाला इंसान सभी को अच्छा लगता है और सभी उसका सम्मान करते हैं। अच्छी पर्सनालिटी आपको सिर्फ प्रोफेशनल जीवन में ही नहीं, बल्कि निजी जीवन में भी लाभ पहुंचाती है और आप एक अच्छे इंसान के रूप में भी पहचाने जाते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपने विचार अवश्य रखें तथा कमेंट करके बताएं कि इनमें से आप कौन सी टिप्स अपनाकर अपनी पर्सनालिटी डेवलप करना चाहते हैं।

Share Now
Share Now