Entrepreneur's Launchpad - एंट्रेप्रेन्योर्स के लिए भारत का अब तक का सबसे बड़ा 2-दिवसीय कार्यक्रम

Entrepreneurs Launchpad Event 2023

आज के समय में कई लोग खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं या कर चुके हैं। इसके साथ ही कई बिज़नेसमैन ऐसे भी हैं, जो अपने बिज़नेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है। 

अगर आप भी अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं या अपने बिजनेस को बड़ा बिजनेस बनाना चाहते हैं तो बड़ा बिजनेस इसमें आपकी मदद करेगा। डॉ. विवेक बिंद्रा द्वारा आयोजित बड़ा बिजनेस का "Entrepreneur's Launchpad" कार्यक्रम 23 और 24 सितंबर 2023 को इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है।

यदि आप बिज़नेसमैन या स्टूडेंट हैं। तो “Entrepreneur's Launchpad” इवेंट आपको बिज़नेस की बारीकियों को समझने में सहायता करेगा, जिसके द्वारा आप बिज़नेस की राह पर सफलता के लिए आगे बढ़ते जाएंगे। इस इवेंट में कई इंडस्ट्री एक्सपर्ट, सफल बिज़नेसमैन और नामी हस्तियां अपने अनुभवों के आधार पर आपको ट्रेनिंग देंगे। 

Entrepreneur's Launchpad इवेंट का उद्देश्य

Entrepreneur's Launchpad इवेंट का उद्देश्य इसमें हिस्सा लेने वालों को बिज़नेस से जुड़े वैल्युएबल नॉलेज और उद्योग जगत के दिग्गजों के अनुभव से बिज़नेस की बारीकियां सिखाना है, जिसके द्वारा देश में कई लोगों में एंटरप्रेन्योर्स की अलख जगाना है। 

इस इवेंट में हर इंडस्ट्री के कई लोग आपको सिखाएंगे, इस लिस्ट में डॉ. विवेक बिंद्रा के अलावा अवध ओझा सर, रणवीर अलहाबादिया, जया किशोरी जी, खान सर, मनु जैन जैसे दिग्गज शामिल हैं।

व्यवसाय में सही 'संभावना' ढूँढना

किसी भी बिज़नेस की सफलता के सामने मूलभूत समस्या होती है अपने बिज़नेस के लिए सही कस्टमर्स की पहचान करना। Entrepreneur's Launchpad इवेंट के ज़रिये डॉ. विवेक बिंद्रा सहित अन्य दिग्गज आपको अपने टार्गेटेड कस्टमर्स को पहचानने और उनसे जुड़ने की प्रभावशाली नीतियों से अवगत करवाएंगे। 

किसी भी बिज़नेस के लिए अपने कस्टमर्स की ज़रूरतों और उनकी समस्याओं को पहचानना और उनको हल करना बहुत ज़रूरी होता है। ये सभी स्पीकर्स अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से आपको मार्केट रिसर्च, कस्टमर प्रोफाइलिंग और प्रभावशाली मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के टिप्स देंगे।

सही प्रोडक्ट/ सर्विस पहचानें

किसी भी बिज़नेस की सफलता एक सही प्रोडक्ट या सर्विस पर निर्भर करती है, यह प्रोडक्ट या सर्विस ऐसा होना चाहिए, जिससे कस्टमर्स की कोई ज़रूरी समस्या का हल निकल रहा हो। बिज़नेसमैन को अधिकांश समय एक सही प्रोडक्ट या सर्विस का चुनाव करने में परेशानी होती है। 

Entrepreneur's Launchpad इवेंट में डॉ. विवेक बिंद्रा आपको प्रोडक्ट डेवलपमेंट, मार्केट रिसर्च और वेलिडेशन जैसे प्रोसेस के बारे में भी सिखाएंगे। इस इवेंट में आप सीखेंगे कस्टमर्स फीडबैक और रिव्यु से लाभ प्राप्त करना, अपने प्रोडक्ट को टेस्ट करना आदि।

अपने बिज़नेस में कैसे कमाएं लाभ

किसी भी बिज़नेस का मुख्य उद्देश्य लाभ कमाना होता है। आप फाइनेंशियल मैनेजमेंट, रेवेन्यू जनरेशन और ज्यादा से ज्यादा लाभ कैसे कमाएं, Entrepreneur's Launchpad इवेंट में उद्योग जगत के दिग्गज अपने अनुभवों के आधार पर आपको इस बारे में सिखाएंगे। 

इस इवेंट में आप प्राइसिंग स्ट्रेटेजी, कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन, फाइनेंशियल प्लानिंग की प्रभावी नीतियां सीखेंगे। इन सबके अलावा आपको Entrepreneur's Launchpad इवेंट में वर्कशॉप्स, पैनल डिस्कशन व नेटवर्किंग का अवसर मिलेगा। 

यदि आप एंटरप्रेन्योर, स्टूडेंट हैं या खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, तो 23 और 24 सितम्बर 2023 को होने वाले इस इवेंट में आपको ज़रूर हिस्सा लेना चाहिए। यह इवेंट आपको अपने बिज़नेस के क्षेत्र में सफल होने के लिए ज़रूरी प्रैक्टिकल नॉलेज और सफलता की संभावनाएं प्रदान करेगा।

Visit: Entrepreneur's Launchpad

Share Now

Tags

Share Now