Ayushman E-Card: आज से योजना की होगी शुरुआत, विज्ञान भवन में बांटे जाएंगे कार्ड

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना का दिल्ली में आज से औपचारिक रूप से शुभारंभ हो गया है। इस ऐतिहासिक मौके पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लाभार्थियों को Ayushman E-Card (आयुष्मान ई-कार्ड) बांटे गए।

क्या है आयुष्मान भारत योजना?

यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) भी कहा जाता है। इसका उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को हर वर्ष ₹5 लाख तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराना है।

दिल्ली में कब और कैसे शुरू हुई योजना?

  • तारीख: 10 अप्रैल 2025
  • स्थान: विज्ञान भवन, नई दिल्ली
  • मुख्य अतिथि: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि
  • उद्देश्य: दिल्ली के पात्र नागरिकों को Ayushman Bharat योजना से जोड़ना और उन्हें डिजिटल ई-कार्ड प्रदान करना।

क्या है Ayushman E-Card?

Ayushman E-Card एक डिजिटल पहचान पत्र है, जो पात्र नागरिकों को मुफ्त में प्रदान किया जाता है। इस कार्ड की मदद से कोई भी लाभार्थी देशभर के सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकता है।

कौन ले सकता है इसका लाभ?

  • राशन कार्ड धारक
  • सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) 2011 में सूचीबद्ध परिवार
  • असंगठित क्षेत्र के श्रमिक
  • मजदूर, घरेलू कामगार, रेहड़ी-पटरी वाले
  • वे लोग जो किसी अन्य स्वास्थ्य योजना से कवर नहीं हैं

जरूरी दस्तावेज़:

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • परिवार पहचान पत्र (यदि उपलब्ध हो)

ई-कार्ड कैसे बनवाएं?

  1. अपने नजदीकी आयुष्मान भारत सेवा केंद्र पर जाएं
  2. पहचान पत्र दिखाकर पात्रता जांच करवाएं
  3. दस्तावेज़ सत्यापन के बाद आपका Ayushman E-Card तुरंत जनरेट कर दिया जाएगा
  4. आप चाहें तो इसे मोबाइल या प्रिंट फॉर्मेट में ले सकते हैं

👉 या आप https://mera.pmjay.gov.in पर जाकर भी खुद से चेक कर सकते हैं।

योजना के लाभ:

  • सालाना ₹5 लाख तक का कैशलेस इलाज
  • 25,000+ सूचीबद्ध अस्पतालों में सुविधा
  • बड़े ऑपरेशन, कैंसर, कार्डियक, डायलिसिस जैसी बीमारियों का मुफ्त इलाज
  • डिजिटल कार्ड, OTP से वेरिफिकेशन – बिना झंझट

निष्कर्ष:

दिल्ली में आयुष्मान योजना की शुरुआत लाखों गरीब और ज़रूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है। यदि आप भी पात्र हैं, तो जल्द से जल्द अपना Ayushman E-Card बनवाएं और स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

#AyushmanBharat #DelhiNews #HealthScheme #PMJAY #ModiYojana #DigitalIndia #FreeTreatment

इस लेख को शेयर करें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को योजना की जानकारी मिल सके।

Follow Bada Business for More

Share Now
Share Now