MSME सेक्टर के लिए पश्चिम बंगाल में बनेगा 100 निजी औद्योगिक पार्क

MSMEs (Representational Image)

कोलकाता: कोरोना वायरस से उपजे आर्थिक संकट को देखते हुए पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार ने सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत राज्य सरकार 100 निजी औद्योगिक पार्क (Industrial Park) की स्थापना के लिए प्रोत्साहन देगी. जिससे राज्य की आर्थिक गतिविधियां एमएसएमई की मदद से पटरी पर लौट सके.’

मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में यह औद्योगिक पार्क सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) क्षेत्र के लिए होंगा. राज्य के गृह सचिव अलपन बंधोपाध्याय ने हाल में एक बयान में कहा कि इस योजना से राज्य में रोजगार के नए मौके उत्पन्न होंगे.

जबकि इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा. राज्य सचिवालय ‘नवन्ना’ में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के लिए पिछले छह साल में 14 औद्यागिक पार्क पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं. यह 1,300 एकड़ क्षेत्र में फैले हैं. नए पार्क इनसे अलग होंगे.

गृह सचिव अलपन बंधोपाध्याय ने आगे कहा कि इन पार्कों की स्थापना में होने वाले निवेश के एक हिस्से का भुगतान सरकार करेगी. ज्ञात हो कि पहले से मंदी और उसके बाद कोरोना वायरस महामारी व लॉकडाउन के चलते एमएसएमई पर दोहरी मार पड़ी है. परिणामस्वरूप हाल के महीनों में बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है.

Share Now
Share Now