MSME Loans: कोरोना संकट से जूझ रहे उद्यमों को राहत पहुंचाने के लिए रिजर्व बैंक ने लिया बड़ा फैसला

रिजर्व बैंक

मुंबई: कोरोना काल में उद्यमों और खासकर एमएसएमई सेक्टर को राहत देने के मकसद से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अहम निर्णय लिया है. इसके तहत आरबीआई ने एमएसएमई के छोटे व्यवसायों और 25 करोड़ रुपये तक के लोन लेने वालों को रीस्ट्रकरिंग की सुविधा प्रदान की है हालांकि इसका फायदा वही लोग उठा सकेंगे जिन्होंने अब तक लोन रीस्ट्रकरिंग का लाभ नहीं उठाया है. MSME की ग्रोथ में डिजिटलीकरण की भूमिका महत्वपूर्ण, ग्रामीण, कृषि और आदिवासी इलाकों में भी हो सकेगा विस्तार

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा कि हाल के सप्ताहों में भारत में कोविड-19 महामारी की बढ़ोतरी और स्थानीय क्षेत्रीय स्तर पर संक्रमण को रोकने के लिए उठाये गए कदमों से नई अनिश्चितताएं पैदा हुई हैं. इसकी वजह से आर्थिक पुनरुत्थान की दिशा में नई अस्थिरता पैदा आ गई है, नतीजतन आर्थिक विकास के रास्ते में अड़चनें उत्पन्न हो रही हैं.

उन्होंने कहा, "इस माहौल में उधारकतार्ओं की सबसे कमजोर श्रेणी व्यक्तिगत उधारकर्ता, छोटे व्यवसाय और एमएसएमई हैं. उधारकतार्ओं अर्थात व्यक्तियों और छोटे व्यवसायों और एमएसएमई 25 करोड़ रुपये तक लोन ले सकते है और जिन्होंने पहले के पुनर्गठन ढांचे में से किसी के तहत पुनर्गठन का लाभ नहीं उठाया है, और जिन्हें 31 मार्च, 2021 तक मानक के रूप में वगीर्कृत किया गया था, वे इस लोन के पात्र होंगे. संकल्प फ्रेमवर्क 2.0 के तहत विचार किया गया है."

प्रस्तावित ढांचे के तहत पुनर्गठन को 30 सितंबर 2021 तक लागू किया जा सकता है और इसे 90 दिनों के भीतर लागू करना होगा.

आरबीआई ने घोषणा की है कि बैंकिंग प्रणाली में अनबैंक्ड एमएसएमई को शामिल करने को और अधिक प्रोत्साहन देने के लिए यह छूट वर्तमान में 25 लाख रुपये तक के एक्सपोजर के लिए उपलब्ध है. इसे वितरित करने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2021 से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 तक कर दिया गया है.

Share Now

Related Articles

एमएसएमई सेक्टर के सामने आने वाली परेशानियों को भी आपको जरूर जान लेना चाहिए

MSME Business से मिलने वाले फायदों को आपको जरूर जानना चाहिए

MSME Schemes To Get Easy Loan: एमएसएमई स्कीम्स जो बिजनेस के लिए दिलाती हैं अच्छा लोन

CII Poll के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर में भारतीय कंपनियों का प्रदर्शन रहा ठीक

Beauty Business: हर तरह के ब्यूटी बिजनेस में होगी तेजी से ग्रोथ, फॉलो करें ये टिप्स

टेक्सटाइल सेक्टर में MSME और छोटे उद्यमियों को समर्थन देने के लिए विशेष मॉडल विकसित करने की तैयारी

भारत के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक निर्यात, FDI में भी हुई बंपर बढ़ोतरी

इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर, बुनियादी क्षेत्रों के उत्पादन में 16.8% की वृद्धि, जानें किस सेक्टर में हुआ कितना ग्रोथ

Share Now