एकसाथ 5 सरकारी परीक्षाएं पास कर बिहार की टीनू कुमारी ने रचा इतिहास

Tinu Kumari Success Story

मेहनत अगर किस्मत का साथ पाकर आगे बढ़े, तो जीवन में कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता।

बिहार की टीनू कुमारी की सफलता इस बात को साबित करती है। जहां लोग एक सरकारी नौकरी की परीक्षा पास करने में सालों लगा देते हैं, वहीं टीनू ने एक या दो नहीं, बल्कि पांच सरकारी परीक्षाएं एक साथ पास कर लीं। अपनी इस सफलता से उन्होंने न केवल अपना, बल्कि अपने परिवार का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया।

आइए जानते हैं, किस तरह टीनू ने इस सफलता के शिखर को छुआ।

कौन है टीनू कुमारी ?

टीनू कुमारी बिहार के जमुई जिले से हैं और एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। बचपन से ही उन्होंने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने का सपना देखा था, ताकि घर का माहौल बेहतर हो सके। बड़े सपने देखने वाली टीनू ने अपनी मां के सपने को अपना बनाया और उसे पूरा करने का ठान लिया।

मां के सपने को बनाया अपना सपना.

टीनू की मां, पिंकी सिंह, ने इंग्लिश में एमए किया और बीएड की डिग्री हासिल की थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह एक सरकारी अफ़सर बनना चाहती थीं, लेकिन शादी के बाद उनका यह सपना अधूरा रह गया। सालों बाद, टीनू ने अपनी मां का यह सपना पूरा किया, और आज देशभर में उनकी मिसाल दी जा रही है।

टीनू ने अपनी कड़ी मेहनत से एक के बाद एक, पांच सरकारी परीक्षाएं पास कीं। सबसे पहले उनका चयन कंप्यूटर ऑपरेटर की पोस्ट के लिए हुआ। अगले ही दिन बिहार SSC CGL में भी उनका चयन हो गया, जहां उन्हें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की नौकरी मिली। इसके बाद उन्होंने BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के लेवल 2 को भी पास किया, जिसके बाद उन्हें नौवीं से बारहवीं कक्षा के शिक्षक के रूप में चुना गया।

सोशल मीडिया से दूरी, किताबों से दोस्ती.

टीनू ने अपनी परीक्षा की तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बना ली थी, ताकि वह पूरी तरह से अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें। वह किताबों को ही अपना सबसे अच्छा दोस्त मानती हैं और ज्यादातर समय किताबें पढ़ने में बिताती थीं। उनकी यह अनुशासन और मेहनत ही थी, जिसने उन्हें सफलता दिलाई। टीनू अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने परिवार को देती हैं।

टीनू की यह सफलता आज बहुत से छात्रों के लिए प्रेरणा है, जिसने एक मिसाल कायम की है।


क्या टीनू कुमारी की यह प्रेरणादायक कहानी आपको भी मेहनत की ताकत का एहसास दिलाती है? अपनी राय नीचे कॉमेंट में ज़रूर बताएं!

Share Now

Related Articles

एकसाथ 5 सरकारी परीक्षाएं पास कर बिहार की टीनू कुमारी ने रचा इतिहास

Nirmal Kumar Minda: गुड़गांव के सबसे अमीर व्यक्ति ने एक छोटी सी दुकान को 66 हज़ार करोड़ रुपए की कंपनी बना डाला

कैसे 6 हज़ार की नौकरी करने वाले आशुतोष प्रतिहस्त ने खड़ी कर दी 100 करोड़ की कंपनी

श्रीधन्या सुरेश: मुश्किलों से लड़कर बनीं केरल की पहली महिला आदिवासी IAS

अमित कुमत: 6 करोड़ के बड़े नुकसान के बाद भी खड़ी कर दी 2 हज़ार करोड़ की कंपनी

हिना खान: कभी लोन लेकर शुरू किया था ब्यूटीपार्लर, आज बन चुकी हैं महाराजगंज की सफल महिला उद्यमी

क्यों IAS की नौकरी छोड़ लोगों के लिए अस्पताल बनाने लगे डॉ सैयद सबाहत अज़ीम

कैसे तय किया IPS ऑफिसर निधिन वाल्सन ने "कैंसरमैन से आयरनमैन" बनने तक का सफ़र

Share Now