क्यों IAS की नौकरी छोड़ लोगों के लिए अस्पताल बनाने लगे डॉ सैयद सबाहत अज़ीम
आज जब हमारे देश में ज्यादातर युवा अपने सुरक्षित भविष्य के लिए सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के डॉ सैयद सबाहत अज़ीम ने अपनी IAS की नौकरी छोड़कर लोगों को सस्ता और बेहतर इलाज़ उपलब्ध करवाने में जुट गए।
लोगों की स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को आसान करने के लिए उन्होंने हॉस्पिटल्स खोलने का फैसला किया, नतीजा ये हैं कि आज वो एक सफल व्यापारी हैं।
लेकिन हर बड़े फैसले के पीछे एक बड़ा कारण भी होता है, डॉ सैयद के जीवन में वो कारण क्या था चलिए जानते हैं।
कंपनी | Glocal Healthcare Systems |
संस्थापक | डॉ सैयद सबाहत अज़ीम |
कंपनी स्थापना | 2010 |
पिता की मौत ने बदला डॉ सैयद का जीवन.
हर व्यक्ति के जीवन में ऐसा समय आता है जब उसका जीवन पूरी तरह से बदल जाता है। डॉ सैयद के जीवन में ऐसा समय तब था जब उनके पिता गुज़र गए। बीमारी से जूझ रहे उनके पिता इलाज के लिए कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे, जहां सर्जरी के दौरान उनके पिता की मृत्यु हो गई। पिता की मृत्यु ने उन्हें बहुत ज्यादा आहत कर दिया। तब उन्हें एहसास हुआ कि प्राइवेट अस्पताल के महंगे इलाज़ के बाद भी अगर किसी की जान बचा पाना मुमकिन नहीं है, तो जिन लोगों के पास अच्छी सुविधाएं और पैसा नहीं है उनके लिए तो ये मुश्किल और भी बड़ी होती होगी।
किफ़ायती इलाज के लिए शुरू की हॉस्पिटल चेन.
इस घटना के बाद ही डॉ सैयद ने तय कर लिया कि वो ऐसे हॉस्पिटल्स बनाएंगे जहां स्वास्थ्य सुविधाएं तो बेहतरीन हों लेकिन वहां इलाज़ करवाना किफ़ायती हो। जिसके बाद साल 2010 में उन्होंने ग्लोकल हेल्थकेयर सिस्टम (Glocal Healthcare Systems GHS) की शुरुआत की।
डॉ सैयद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (JNMC) से मेडिकल की डिग्री भी हासिल की। सबसे पहले उन्होंने गांव में 30 बैड का स्वास्थ्य केंद्र शुरू किया। जल्द ही पश्चिम बंगाल के कई जिलों में उन्होंने अपनी हॉस्पिटल चेन को आगे बढ़ाया।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से मिली डॉ सैयद के काम को सराहना.
डॉ सैयद की इस पहल का ही नतीजा है कि उन्हें साल 2020 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के Schwab फाउंडेशन फॉर सोशल एंटरप्राइज की तरफ से “सोशल एंटरप्रेन्योर” के लिए नॉमिनेट भी किया गया।
पिता की मृत्यु से आहत होकर लिया गया डॉ सैयद का एक फैसला आज बहुत से लोगों की बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं का कारण बन चुका है। समाज के भले लिए बिजनेस के क्षेत्र में उतरे डॉ सैयद सबाहत अज़ीम आज लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं तो उपलब्ध करवा ही रहे हैं, साथ ही एक बेहतर बिजनेस को भी खड़ा कर चुके हैं।
आपको डॉ सैयद की ये कहानी कैसी लगी कॉमेंट्स में ज़रूर बनाएं।