Success Story: बचपन में चली गई आंखों की रोशनी आज Food Business से कर रही हैं लाखों की कमाई
-
परिस्थितियों के आगे नहीं मानी हार
- आँखो की रोशनी गंवाने के बाद गीता निराश तो ज़रूर हो गईं। लेकिन उन्होंने अपनी कमज़ोरी को अपनी ताकत बनाने की ठानी।
- गीता सलिश ने इस सच को स्वीकार कर आगे बढ़ने का फैसला किया। उन्होंने ब्लाइंड बच्चों के साथ पढ़ाई करना शुरू कर दिया और कक्षा 12वीं के बाद अपना ग्रेजुएशन कम्पलीट किया।
- ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद गीता सलिश की शादी कर दी गई। शादी के बाद इनके पति ने बहुत मदद की।
- गीता सलिश के पति ने एक रेस्टोरेंट का काम भी शुरू किया। यह काम कुछ दिनों तक तो काफी अच्छा चला लेकिन कुछ समय बाद ग्राहकों की संख्या कम हो गई और उन्हें इसे बंद करना पड़ा।
ऐसे शुरू किया अपना बिज़नेस
- गीता सलिश ने जीवन के अलग-अलग पड़ावों से गुज़रने के बाद भी निराशा को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।
- उन्होंने बिज़नेस के बंद हो जाने के बाद नौकरी करने के बारे में विचार किया। लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली।
- गीता सलिश ने एक बार फिर से बिज़नेस करने का मन बनाया।
- ये वो समय था जब कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के बीच सब कुछ बंद था।
- इसी का फायदा उठाकर गीता ने अपने कुछ प्रोडक्ट्स जैसे अचार और चटनी के साथ इस बिज़नेस को शुरू किया।
- सबसे पहले गीता सलिश ने सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्ट्स के फोटोज डालने शुरू किए और लोगों के ऑर्डर का वेट करने लगीं।
- उनका यह आइडिया सफल हुआ और कुछ ही समय में लोगों से आर्डर भी मिलने लगे।
- जिसके बाद में गीता सलिश ने घी, खजूर का काढ़ा आदि भी बेचना शुरू कर दिया। देखते ही देखते गीता सलिश का यह बिज़नेस रफ़्तार पकड़ने लगा और उनके पास कई ऑर्डर भी आने लगे।
- बिज़नेस को बढ़ता देख गीता सलिश ने अपने इस बिज़नेस के लिए एक वेबसाइट भी बना ली।
- शुरुआती दिनों में गीता सलिश खुद ही अपने इस बिज़नेस को स्मार्टफोन की मदद से संभालती हैं।
-
इस बिज़नेस में उनके साथ 4 महिलाऐं भी काम करती हैं।
- उनके पति मार्केटिंग का काम देखते हैं। गीता सलिश अचार, चटनी, घी जैसे प्रोडक्ट्स बना कर कई राज्यों में भेजती हैं और आज वो हर महीने लाखों की कमाई कर रही हैं।
- गीता सलिश की तरह आप भी अगर अपने बिज़नेस को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको कॉर्पोरेट ट्रेनर (Corporate Trainer) से संपर्क करना चाहिए ।
- कभी आँखों की रोशनी चले जाने से परेशान होने वाली गीता सलिश आज लाखों लोगों का बिज़नेस कर लोगों को प्रेरित कर रही हैं।
- अपनी खास पहचान बनाकर उन्होंने लोगों को बता दिया है कि अगर हिम्मत और लगन से कुछ काम किया जाए तो किसी भी परिस्थिती में आप सफलता हासिल कर सकते हैं।
- लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं
आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।